कपिल का दावा, केजरीवाल का मोदी के खिलाफ अपशब्द नहीं कहने का वादा

Webdunia
शुक्रवार, 28 जुलाई 2017 (17:40 IST)
नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को भ्रष्टाचार के कई आरोपों में घेरने वाले पूर्व मंत्री कपिल मिश्रा ने शुक्रवार को उनके केन्द्र सरकार के एक मंत्री से मिलने का आरोप लगाया। 
       
करावल नगर से पार्टी के निलंबित विधायक मिश्रा ने ट्विटर पर लिखा, मुख्यमंत्री ने भारतीय जनता पार्टी के एक वरिष्ठ नेता जो केन्द्र सरकार में मंत्री भी हैं, उनसे मुलाकात की है और वादा किया है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ अब वे एक भी अपशब्द का इस्तेमाल नहीं करेंगे। 
      
मिश्रा ने यह दावा किया कि केजरीवाल ने यह भी कहा है कि वह वित्तमंत्री अरुण जेटली के आपराधिक मानहानि मामले में लिखित में माफी मांगेंगे। जेटली ने दिल्ली डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन में वित्तीय अनियमितताओं के आरोपों के बाद केजरीवाल समेत आप पार्टी के छह नेताओं पर 10 करोड़ रुपए का आपराधिक मानहानि का मामला दायर किया है। 
 
इसी मामले में केजरीवाल के वकील राम जेठमलानी के यह कहने पर कि मुख्यमंत्री की सलाह पर उन्होंने जेटली को आपत्तिजनक शब्द कहे थे, इसको लेकर भी इतनी ही राशि का एक और मुकदमा ठोका गया है। इस मुकदमे में जवाब नहीं देने पर न्यायालय ने केजरीवाल पर 10 हजार रुपए का जुर्माना लगाया है। 
       
पूर्व मंत्री ने यह भी दावा किया कि केजरीवाल के प्रधानमंत्री के खिलाफ एक भी अपशब्द का इस्तेमाल नहीं करने के वादे के बाद मंत्री ने कहा कि वह समझते है कि मोदी के पास उनकी बातों पर ध्यान देने का समय नहीं है। 
 
यह पहला मौका नहीं है कि मिश्रा ने केजरीवाल पर निशाना साधा हो। मिश्रा ने केजरीवाल और दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन पर भ्रष्टाचार और घोटालों के पहले भी कई आरोप लगाने के साथ ही जांच एजेंसियों से इसकी शिकायत की है।  (वार्ता)
Show comments

जरूर पढ़ें

PAN 2.0 Project : अब बदल जाएगा आपका PAN कार्ड, QR कोड में होगी पूरी कुंडली

तेलंगाना सरकार ने ठुकराया अडाणी का 100 करोड़ का दान, जानिए क्या है पूरा मामला?

Indore : सावधान, सरकारी योजना, स्कीम और सब्सिडी के नाम पर खाली हो सकता है आपका खाता, इंदौर पुलिस की Cyber Advisory

क्‍या एकनाथ शिंदे छोड़ देंगे राजनीति, CM पर सस्पेंस के बीच शिवसेना UBT ने याद दिलाई प्रतिज्ञा

संभल विवाद के बीच भोपाल की जामा मस्जिद को लेकर दावा, BJP सांसद ने शिव मंदिर होने के दिए सबूत

सभी देखें

नवीनतम

कांग्रेस का केंद्र सरकार पर अल्पसंख्यकों को दोयम दर्जे के नागरिक बनाने की साजिश का आरोप

Sambhal Violence: संभल हिंसा, SP नेता का आरोप- बरामद हथियारों से गोली चलाती है UP पुलिस

pan 2.0 project : PAN 2.0 आने से क्या अवैध हो जाएगा पुराना PAN Card

ICG ने अंडमान के पास से किया 5500 किलोग्राम मादक पदार्थ जब्त, अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई

LIVE: SC में बोले पीएम मोदी- संविधान की मूल प्रति में भगवान राम

अगला लेख