कपिल का दावा, केजरीवाल का मोदी के खिलाफ अपशब्द नहीं कहने का वादा

Webdunia
शुक्रवार, 28 जुलाई 2017 (17:40 IST)
नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को भ्रष्टाचार के कई आरोपों में घेरने वाले पूर्व मंत्री कपिल मिश्रा ने शुक्रवार को उनके केन्द्र सरकार के एक मंत्री से मिलने का आरोप लगाया। 
       
करावल नगर से पार्टी के निलंबित विधायक मिश्रा ने ट्विटर पर लिखा, मुख्यमंत्री ने भारतीय जनता पार्टी के एक वरिष्ठ नेता जो केन्द्र सरकार में मंत्री भी हैं, उनसे मुलाकात की है और वादा किया है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ अब वे एक भी अपशब्द का इस्तेमाल नहीं करेंगे। 
      
मिश्रा ने यह दावा किया कि केजरीवाल ने यह भी कहा है कि वह वित्तमंत्री अरुण जेटली के आपराधिक मानहानि मामले में लिखित में माफी मांगेंगे। जेटली ने दिल्ली डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन में वित्तीय अनियमितताओं के आरोपों के बाद केजरीवाल समेत आप पार्टी के छह नेताओं पर 10 करोड़ रुपए का आपराधिक मानहानि का मामला दायर किया है। 
 
इसी मामले में केजरीवाल के वकील राम जेठमलानी के यह कहने पर कि मुख्यमंत्री की सलाह पर उन्होंने जेटली को आपत्तिजनक शब्द कहे थे, इसको लेकर भी इतनी ही राशि का एक और मुकदमा ठोका गया है। इस मुकदमे में जवाब नहीं देने पर न्यायालय ने केजरीवाल पर 10 हजार रुपए का जुर्माना लगाया है। 
       
पूर्व मंत्री ने यह भी दावा किया कि केजरीवाल के प्रधानमंत्री के खिलाफ एक भी अपशब्द का इस्तेमाल नहीं करने के वादे के बाद मंत्री ने कहा कि वह समझते है कि मोदी के पास उनकी बातों पर ध्यान देने का समय नहीं है। 
 
यह पहला मौका नहीं है कि मिश्रा ने केजरीवाल पर निशाना साधा हो। मिश्रा ने केजरीवाल और दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन पर भ्रष्टाचार और घोटालों के पहले भी कई आरोप लगाने के साथ ही जांच एजेंसियों से इसकी शिकायत की है।  (वार्ता)
Show comments

CM सिद्धारमैया ने बताई अपनी प्रेम कहानी, क्या उन्हें मिल पाया अपना प्यार?

गर्मी ने बढ़ाया पानी का संकट, जलाशयों के जल स्तर में भारी गिरावट

मैं ठीक हूं, बुद्धि का इस्तेमाल करें भाजपा नेता : नवीन पटनायक

गोलगप्पों के लिए खूनी खेल, घर की छत से चली ताबड़तोड़ गोलियां, वीडियो हुआ वायरल

Porsche car accident Pune: सबूत छिपाने की कोशिश, आरोपी का पिता न्यायिक हिरासत में

live : लोकसभा चुनाव छठे चरण का मतदान, बांसुरी स्वराज ने डाला वोट

Weather Update : राजस्थान में भीषण गर्मी, लू से 6 और लोगों की मौत, फलौदी में पारा 49

चीन-ताइवान जंग की आहट, चीनी सेना ने किया युद्ध का अभ्यास

गर्मी ने बढ़ाया पानी का संकट, जलाशयों के जल स्तर में भारी गिरावट

मंदिर-मस्जिद में लाउडस्पीकर के अनियंत्रित उपयोग पर हो सख्ती, CM मोहन यादव के निर्देश, खुले में मांस बिक्री वालों पर करे कार्रवाई

अगला लेख