कपिल मिश्रा का पलटवार, अरविंद केजरीवाल के जवाब पर दिए ये तर्क

Webdunia
सोमवार, 22 मई 2017 (11:59 IST)
आम आदमी पार्टी के मुखिया और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कपिल मिश्रा द्वारा लगाए गए भ्रष्टाचार के आरोप को यह कहकर खारिज कर दिया कि ये सभी बेबुनियाद हैं। उन्होंने कहा कि 'वाहियात आरोप' जवाब के लायक नहीं है और यहां तक कि उनके विरोधी भी उस पर विश्वास नहीं कर रहे हैं। भ्रष्ट होता तो जेल में होता। केजरीवाल के इस जवाब पर पलटवार करते हुए कपिल मिश्रा ने कहा कि अब केजरीवाल कह रहे हैं कि भ्रष्ट होता तो जेल में होता। जेल में नहीं हूं, इसका मतलब अपराधी नहीं हूं।
 
उनके इस जवाब पर कपिल मिश्रा ने अरविंद केजरीवाल को घेरना शुरू कर दिया है। उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल न सबूतों पर बोले, न हवाला कारोबार के आरोपों पर बोले, न ही कालेधन के दस्तावेजों पर केजरीवाल ने कुछ कहा। कपिल मिश्रा ने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने अपने सगे संबंधियों के भ्रष्टाचार पर भी कुछ नहीं कहा और न ही पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के विदेशी दौरे पर कुछ कहा। 
 
कपिल मिश्रा ने इस बहस को आगे बढ़ाते हुए कहा ट्वीट किया कि ये नए केजरीवाल हैं। कपिल ने कहा कि जेल में तो शीला दीक्षित भी नहीं हैं। सुरेश कलमाड़ी भी नहीं है। रेड्डी भी नहीं है और न ही दाउद जेल में हैं। 
 
पूर्व आम आदमी पार्टी नेता कपिल मिश्रा ने अरविंद केजरीवाल को कठघरे में खड़ा करते हुए कहा कि नए केजरीवाल के हिसाब से तो कॉमनवेल्थ घोटाला (CWG scam), 2जी घोटाला (2G scam), कोयला घोटाला (Coal scam) कोई घोटाला ही नहीं हुआ। 
 
मिश्रा ने कहा कि इस घोटाले के प्रमुख आरोपियों में से कोई भी जेल में नहीं है। सभी जेल से बाहर हैं यानि सभी ईमानदार है। मिश्रा ने कहा कि केजरीवाल के हिसाब से जो जेल से बाहर है वह ईमानदार है। उन्होंने कहा कि ये केजरीवाल का नया अवतार है। इसी के साथ उन्होंने कहा कि जनता को घुमाफिरा कर ज्यादा दिन तक बेवकूफ नहीं बनाया जा सकता है। 
Show comments

जरूर पढ़ें

तिरुपति के लड्‍डू में पशु चर्बी का होता था इस्तेमाल

32 राजनीतिक दलों ने किया समर्थन, 15 ने किया प्रस्ताव का विरोध

भाजपा नेता के बिगड़े बोल, राहुल गांधी की जुबान दाग देनी चाहिए

LCA Tejas Fighter Jet: स्क्वॉड्रन लीडर मोहना सिंह तेजस लड़ाकू विमान की पहली महिला पायलट बनीं

एक देश, एक चुनाव पर रामनाथ कोविंद समिति की शीर्ष 10 सिफारिशें

सभी देखें

नवीनतम

PM मोदी के नेतृत्व में जम्मू कश्मीर में विकास का नया अध्याय : धामी

कटरा चुनावी रैली में कांग्रेस-नेकां पर गरजे PM मोदी, बोले- खून बहाने के पाकिस्तानी एजेंडे को लागू करना चाहता है यह गठबंधन

तिरुपति मंदिर के प्रसादम में मछली का तेल और गाय की चर्बी की पुष्टि, CM नायडू ने लगाया था आरोप

डेयरी सेक्टर के लिए सरकार कर रही श्वेत क्रांति 2.0 की शुरुआत, अमित शाह ने बताया क्या है प्लान

FATF ने की भारत की इन प्रणालियों की तारीफ, जारी की पारस्परिक मूल्यांकन रिपोर्ट

अगला लेख