घर में बिजली संकट, मसाला पीसने के लिए रोज जाता है बिजली विभाग के दफ्तर

Webdunia
मंगलवार, 7 जून 2022 (13:09 IST)
कर्नाटक। भारतीय अपने जुगाड़ों के लिए दुनियाभर में जाने जाते हैं। संसाधनों के आभाव में भी हम समस्याओं के ऐसे-ऐसे हल निकाल लेते हैं, जिनके बारे में किसी ने सोचा भी न हो। ऐसी ही एक घटना दक्षिण भारतीय राज्य कर्नाटक से सामने आई है। ये कहानी है एक ऐसे किसान की, जो घर में बिजली ना पंहुच पाने के कारण हर दिन बिजली विभाग के कार्यालय में मसाला पीसने और फोन चार्ज करने के लिए आता है। 
 
शिवमोगा जिले के मंगोटे गांव में रहने वाले इस शख्स का नाम है एम हनुमंथप्पा। वह रोज अपने घर से चंद कदमों की दूरी पर स्थित बिजली विभाग के कार्यालय में जाकर मिक्सर में मसाले पीसता है। सुनने में यह बात हैरान करने वाली लग सकती है लेकिन हनुमंथप्पा पिछले 10 महीनों से ऐसा कर रहे हैं।
 
हनुमंथप्पा के घर बिजली का कनेक्शन तो है, लेकिन उन्हें दिन भर में महज 4 घंटे ही बिजली मिल पाती है। उन्होंने इस समस्या की शिकायत बिजली विभाग कार्यालय से लेकर स्थानीय विधायक को भी की, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ।
 
हनुमंथप्पा ने जब अपनी समस्या क्षेत्रीय बिजली विभाग के एक उच्चाधिकारी को फोन पर बताते हुए कहा कि मैं मसाला पीसने और फोन चार्ज करने जैसे कामों में लिए कहां जाऊं?, तो अधिकारी ने गुस्से में आकर उसे बिजली विभाग के कार्यालय में जाकर ये दोनों काम करने को कहा। फिर क्या था, हनुमंथप्पा रोज इन कामों के लिए बिजली विभाग के कार्यालय जाने लगा। 
 
पहले हनुमंथप्पा को ऐसा करने से रोका भी गया लेकिन अब बिजली विभाग के अधिकारियों को भी इससे कोई परेशानी नहीं होती। 
कार्यालय के जूनियर इंजीनियर के अनुसार एक महीने के भीतर हनुमंथप्पा के घर 24 घंटे बिजली पहुंचाने का प्रबंध कर दिया जाएगा।
 
इस आश्वासन के बाद से हनुमंथप्पा ने मसाला पीसने और फोन चार्ज करने के लिए बिजली विभाग के कार्यालय जाना बंद कर दिया। लेकिन, अभी तक बिजली उनके घर नहीं पहुंच पाई है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

PM मोदी को पसंद आया खुद का डांस, एक्स पर किया कमेंट

राहुल गांधी ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को लिखा खुला पत्र, पढ़िए क्या सलाह दी

PM मोदी ने संविधान को बदलने और खत्म करने का मन बना लिया : राहुल गांधी

LG ने अरविंद केजरीवाल के खिलाफ की NIA जांच की सिफारिश, खालिस्तानी संगठन से पैसा लेने का आरोप

Lok Sabha Elections 2024: क्या वाकई 2 चरणों में कम हुई वोटिंग, SBI की Research रिपोर्ट में सामने आया सच

तीसरे चरण में रात 8 बजे तक 60% से ज्यादा वोटिंग, महाराष्ट्र में सबसे कम

बंगाल में 25000 शिक्षकों की नियुक्तियां रद्द करने पर SC ने लगाई रोक, CBI को कहा- जल्दबाजी में न करे कार्रवाई

हरियाणा में 3 निर्दलीय MLA ने छोड़ा नायब सैनी सरकार का साथ

बंगाल में भारी बारिश के चलते 12 लोगों की मौत, सीएम ममता ने की संवेदना व्यक्त

सुरक्षा बलों को मिली अहम सफलता, 10 लाख के इनामी आतंकी बासित डार को 3 साथियों के साथ मार गिराया

अगला लेख