कर्नाटक चुनाव प्रचार में होंगे इतने दिग्‍गज, किसकी होगी जीत...

Webdunia
सोमवार, 7 मई 2018 (16:07 IST)
बेंगलुरु। कर्नाटक में आगामी 12 मई को होने वाले चुनाव को लेकर चुनावी अभियान अपने चरम पर पहुंच चुका है और सभी राजनीतिक दलों के शीर्ष नेता लगभग पांच करोड़ से अधिक मतदाताओं को लुभाने के लिए भरसक प्रयास कर रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष अमित शाह दोनों ने राज्य में सत्तारुढ़ कांग्रेस पर हमले तेज कर दिए हैं। कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष राहुल गांधी और मुख्यमंत्री सिद्दारमैया मतदाताओं को प्रभावित करने की कोशिश कर रहे हैं, जबकि जनता दल (सेक्यूलर) के अध्यक्ष एवं मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार एचडी कुमारस्वामी, अपने पिता और पूर्व प्रधान मंत्री एचडी देवगौड़ा के साथ राज्य का दौरा कर रहे हैं।


मोदी ने गत एक मई के बाद चार दिनों के प्रचार में लगभग 14 सभाएं की थीं और कल से दो और दिनों तक वह राज्य में मतदाताओं को अपनी पार्टी के पक्ष में लुभाने का प्रयास करेंगे, जबकि राहुल गांधी पहले से ही कोलार से अपनी तीन दिवसीय चुनावी अभियान की शुरुआत कर चुके हैं और वे नौ मई से बैंगलोर और उसके आसपास के जिलों पर ध्यान केंद्रित करेंगे।

पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी कल कर्नाटक का दौरा करेंगी और लगभग दो वर्षों के अंतराल में विजयपुरा में चुनावी रैली को संबोधित करेंगी। संयोगवश उसी दिन उसी जिले में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी सार्वजनिक रैली को संबोधित करेंगे। कांग्रेस पार्टी ने 12 मई के मतदान से पहले आखिरी क्षण तक बूथ स्तरीय कार्यकर्ताओं को व्यवस्थित और मार्गदर्शन कर जमीनी स्तर पर तैयारी करने का फैसला किया है।

राज्य के सभी 223 निवार्चन क्षेत्रों में चुनावी मैदान में उतरे 2635 उम्मीदवारों का भाग्य का फैसला करने के लिए मतदान सुबह सात बजे शुरू हो जाएगा। भाजपा उम्मीदवार बीएन विजयकुमार के अचानक निधन के बाद शहर के जयनगर में मतदान नहीं होगा। भाजपा ने सभी 223 निर्वाचन क्षेत्रों पर, जबकि कांग्रेस ने 221 और जनता दल (सेक्यूलर) 200 उम्मीदवारों को चुनावी मैदान में उतारा है। मतों की गिनती 15 मई को होगी। (वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Gold Prices : शादी सीजन में सोने ने फिर बढ़ाई टेंशन, 84000 के करीब पहुंचा, चांदी भी चमकी

संजय राउत गुस्से में, उठाए चुनाव परिणाम पर सवाल, जनता के बारे में कही ये बात

टमाटर अब नहीं होगा महंगा, जनता को मिलेगी राहत, सरकार ने बनाया यह प्लान

'गौतम सर ने कहा था कि तेज गेंदों का ऐसे सामना करो जैसे देश के लिए गोली खानी हो': नीतिश रेड्डी

पोस्‍टमार्टम और डीप फ्रीजर में ढाई घंटे रखने के बाद भी चिता पर जिंदा हो गया शख्‍स, राजस्‍थान में कैसे हुआ ये चमत्‍कार

सभी देखें

नवीनतम

LIVE: जीत के बीच फडणवीस को अमित शाह का कॉल, शिंदे बोले, ज्यादा सीट मतलब CM नहीं

LIVE: महाराष्‍ट्र में रुझानों में महायुति की सरकार, महागठबंधन का हाल बेहाल

LIVE: झारखंड में रुझानों में हेमंत सोरेन की सरकार, JMM गठबंधन को कितनी सीटें

LIVE: वायनाड उपचुनाव में प्रियंका गांधी बंपर जीत की ओर

इंदौर शहर में बंद कपड़ा मिलों के परिसर में स्थित पेड़ों और जल स्रोतों का संरक्षण के लिए कलेक्टर को दिया ज्ञापन

अगला लेख