rashifal-2026

kartarpur sahib : नवजोत सिद्धू ने विदेश मंत्रालय को लिखी तीसरी चिट्ठी

Webdunia
गुरुवार, 7 नवंबर 2019 (18:34 IST)
नई दिल्ली। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान के न्योते पर करतारपुर कॉरिडोर के उद्‍घाटन समारोह में भाग लेने जाने को आतुर कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने एक बार फिर विदेश मंत्रालय को पत्र लिखकर अनुमति मांगी है। सिद्धू इससे पहले मंत्रालय को 2 पत्र लिख चुके हैं। 
 
अपने तीसरे पत्र में भाजपा के पूर्व सांसद सिद्धू ने लिखा है कि बार-बार रिमाइंडर के बावजूद आपने मुझे जवाब नहीं दिया है। उन्होंने सवाल किया है कि सरकार ने मुझे उद्घाटन में जाने की अनुमति दी है या नहीं? दूसरी ओर, पाकिस्तान ने उद्घाटन समारोह में शामिल होने के लिए पूर्व क्रिकेटर को वीजा जारी कर दिया है।
 
हालांकि विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा कि कार्यक्रम के महत्व को देखते हुए किसी एक को हाइलाइट करना ठीक नहीं है। सिद्धू ने बुधवार को भी अनुमति के लिए विदेश मंत्रालय को पत्र लिखा था। दरअसल, सिद्धू को पाकिस्तान जाने के लिए सरकार के क्लीयरेंस की जरूरत है। 
 
कैप्टन का कटाक्ष : उधर, पंजाब के मुख्‍यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने एक सवाल के जवाब में सिद्धू पर कटाक्ष करते हुए कहा कि सिद्धू ही अमृतसर में लगाए गए उन पोस्टर्स के बारे में जवाब दे सकते हैं, जिनमें करतारपुर कॉरिडोर के लिए इमरान खान को असली हीरो बताया गया है। 
 
उल्लेखनीय है कि सिद्धू उस समय विपक्ष के निशाने पर आ गए थे, जब उन्होंने पिछले वर्ष प्रधानमंत्री इमरान खान के शपथ ग्रहण समारोह में पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा को गले लगाया था।
Show comments

जरूर पढ़ें

जिस नेवी अफसर की पत्‍नी को टीटीई ने ट्रेन से धक्‍का दिया था, उसकी लाश पटरियों पर मिली, आखिर क्‍या है हकीकत?

SMS और WhatsApp पर मिलेगा हाईवे सेफ्टी अलर्ट, Jio और NHAI में बड़ा समझौता

फिर सामने आया Pakistan का घटियापन, श्रीलंका के तूफान पीड़ितों को भेजी एक्सपायरी भोजन सामग्री, भारत खोला था एयरस्पेस

दिल्ली ब्लास्ट केस : स्पेशल NIA कोर्ट ने आमिर राशिद अली की कस्टडी 7 दिन बढ़ाई

फरीदाबाद मॉड्यूल और दिल्ली ब्लास्ट के बाद Rajasthan में विस्फोटक से लदी पिकअप जब्त, 10 किलोमीटर तक तबाही मचा सकता था धमाका

सभी देखें

नवीनतम

नए आधार एप में घर बैठे बदल सकेंगे नाम और पता, किसी दस्‍तावेज की नहीं होगी जरूरत

सौर ऊर्जा क्षेत्र में योगी सरकार ने लगाई ऐतिहासिक छलांग, 1003 मेगावाट के पार हुई प्रदेश की ऊर्जा क्षमता

'विश्व दिव्यांग दिवस' पर CM योगी बोले- शारीरिक बनावट नहीं करती है क्षमता का निर्धारण

बड़ी खबर, मोदी सरकार ने वापस लिया संचार साथी ऐप प्री इंस्टाल करने का फैसला

मुख्‍यमंत्री पुष्कर धामी ने की देवव्रत रेखे की सराहना

अगला लेख