kartarpur sahib : नवजोत सिद्धू ने विदेश मंत्रालय को लिखी तीसरी चिट्ठी

Webdunia
गुरुवार, 7 नवंबर 2019 (18:34 IST)
नई दिल्ली। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान के न्योते पर करतारपुर कॉरिडोर के उद्‍घाटन समारोह में भाग लेने जाने को आतुर कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने एक बार फिर विदेश मंत्रालय को पत्र लिखकर अनुमति मांगी है। सिद्धू इससे पहले मंत्रालय को 2 पत्र लिख चुके हैं। 
 
अपने तीसरे पत्र में भाजपा के पूर्व सांसद सिद्धू ने लिखा है कि बार-बार रिमाइंडर के बावजूद आपने मुझे जवाब नहीं दिया है। उन्होंने सवाल किया है कि सरकार ने मुझे उद्घाटन में जाने की अनुमति दी है या नहीं? दूसरी ओर, पाकिस्तान ने उद्घाटन समारोह में शामिल होने के लिए पूर्व क्रिकेटर को वीजा जारी कर दिया है।
 
हालांकि विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा कि कार्यक्रम के महत्व को देखते हुए किसी एक को हाइलाइट करना ठीक नहीं है। सिद्धू ने बुधवार को भी अनुमति के लिए विदेश मंत्रालय को पत्र लिखा था। दरअसल, सिद्धू को पाकिस्तान जाने के लिए सरकार के क्लीयरेंस की जरूरत है। 
 
कैप्टन का कटाक्ष : उधर, पंजाब के मुख्‍यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने एक सवाल के जवाब में सिद्धू पर कटाक्ष करते हुए कहा कि सिद्धू ही अमृतसर में लगाए गए उन पोस्टर्स के बारे में जवाब दे सकते हैं, जिनमें करतारपुर कॉरिडोर के लिए इमरान खान को असली हीरो बताया गया है। 
 
उल्लेखनीय है कि सिद्धू उस समय विपक्ष के निशाने पर आ गए थे, जब उन्होंने पिछले वर्ष प्रधानमंत्री इमरान खान के शपथ ग्रहण समारोह में पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा को गले लगाया था।
Show comments

जरूर पढ़ें

बैकों के सर्वर डाउन होने से UPI Payment में देरी से ग्राहक परेशान, सोशल मीडिया पर शिकायतों का अंबार

पुराने भोपाल से हिंदुओं के पलायन का RSS का दावा सियासत या फिर मजबूरी?

ATM, UPI, GST से लेकर बैंक जमा तक 1 अप्रैल से होंगे 10 बदलाव, आपकी जेब पर क्या होगा असर

राणा सांगा को गद्दार कहने वाले सपा सांसद रामजी लाल सुमन के घर पर हमला

RAW पर प्रतिबंध की मांग, अल्पसंख्यकों पर अत्याचार, अमेरिकी संस्थान ने उगला जहर तो भारत ने लगाई लताड़

सभी देखें

नवीनतम

निसान भारत में जल्द लांच करेगी 7 सीटर MPV और 5 सीटर SUV

नवरात्रि पर मध्यप्रदेश में भी उठी मीट की दुकानें बंद करने की मांग, बोले भाजपा विधायक, डंडे के बल पर नहीं कराना चाहते बंद

क्यों एक महिला IAS ने माँ से कहा था; मुझे पेट में रख कर फिर से गोरा बना सकती हो?

6 अप्रैल को दिन के 12 बजे दुनिया देखेगी रामलला का सूर्य तिलक, पिछले साल से ज्यादा होगा समय, जानिए आयोजन से जुड़ी जानकारी

भारत का टैलेंट अमेरिका की जरूरत, डोनाल्ड ट्रम्प की नीतियां नाकाम

अगला लेख