सीबीआई के समक्ष पेश हुए कार्ति चिदंबरम

Webdunia
बुधवार, 23 अगस्त 2017 (14:43 IST)
नई दिल्ली। पूर्व वित्तमंत्री पी. चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम भ्रष्टाचार के एक मामले में बुधवार को सीबीआई के समक्ष पेश हुए। उच्चतम न्यायालय ने कार्ति को पूछताछ के लिए सीबीआई के समक्ष पेश होने को कहा था।
 
मॉरीशस से धन प्राप्त करने के लिए मीडिया समूह आईएनएक्स मीडिया को विदेशी निवेश संवर्धन बोर्ड (एफआईपीबी) द्वारा दी गई मंजूरी के सिलसिले में जांच एजेंसी कार्ति से पूछताछ करना चाहती थी। उस समय उनके पिता पी. चिदंबरम केंद्रीय वित्तमंत्री थे।
 
आरोप है कि कंपनी, जिसका परोक्ष रूप से नियंत्रण कार्ति के हाथ में था, को आईएनएक्स मीडिया से धन मिला था। आईएनएक्स मीडिया के संचालक इन्द्राणी और पीटर मुखर्जी थे।
 
सीबीआई सूत्रों ने बताया कि एजेंसी ने कार्ति को पूछताछ के लिए पेश होने के लिए जून में एक नोटिस जारी किया था जिस पर उन्होंने और वक्त मांगा था। बाद में देश छोड़ने से रोकने के लिए उनके खिलाफ एक लुक आउट सर्कुलर जारी किया।
 
कार्ति तब मद्रास उच्च न्यायालय पहुंचे जिसने सर्कुलर पर रोक लगा दी। बाद में उच्चतम न्यायालय ने उच्च न्यायालय के आदेश पर रोक लगा दी। उच्चतम न्यायालय में सुनवाई के दौरान कार्ति ने अदालत से कहा था कि वह सीबीआई के समक्ष पेश होना चाहते हैं। इस पर अदालत ने उन्हें 23 अगस्त को पेश होने का निर्देश दिया।
 
प्रधान न्यायाधीश जेएस खेहर और न्यायमूर्ति डीवाई चन्द्रचूड की एक पीठ ने कार्ति को पूछताछ के दौरान सीबीआई मुख्यालय में एक वकील को साथ रखने की अनुमति दी थी। (भाषा)
Show comments

जरूर पढ़ें

प्रियंका गांधी ने वायनाड सीट पर तोड़ा भाई राहुल गांधी का रिकॉर्ड, 4.1 लाख मतों के अंतर से जीत

election results : अब उद्धव ठाकरे की राजनीति का क्या होगा, क्या है बड़ी चुनौती

एकनाथ शिंदे ने CM पद के लिए ठोंका दावा, लाडकी बहीण योजना को बताया जीत का मास्टर स्ट्रोक

Sharad Pawar : महाराष्ट्र चुनाव के नतीजों से राजनीतिक विरासत के अस्तित्व पर सवाल?

UP : दुनिया के सामने उजागर हुआ BJP का हथकंडा, करारी हार के बाद बोले अखिलेश, चुनाव को बनाया भ्रष्टाचार का पर्याय

सभी देखें

नवीनतम

LIVE: संसद में अडाणी मामले में मचेगा घमासान, कांग्रेस ने सर्वदलीय बैठक से पहले की यह मांग

संभल में भारी तनाव, मस्जिद सर्वे के लिए आई टीम पर हमला, क्षेत्र छावनी में तब्दील

एक दिन में गिन गए 64 करोड़ वोट, भारतीय इलेक्शन सिस्टम के फैन हुए मस्क

केशव प्रसाद मौर्य का दावा, 2047 तक सत्ता में नहीं आएगी सपा

पीएम मोदी ने बताया, युवा कैसे निकाल रहे हैं समस्याओं का समाधान?

अगला लेख