Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

900 करोड़ की लागत से बना काशी विश्‍वनाथ कॉरिडोर, जानिए 10 बड़ी बातें, क्‍यों इतना महत्‍वपूर्ण है ये प्रोजेक्‍ट

Advertiesment
हमें फॉलो करें 900 करोड़ की लागत से बना काशी विश्‍वनाथ कॉरिडोर, जानिए 10 बड़ी बातें, क्‍यों इतना महत्‍वपूर्ण है ये प्रोजेक्‍ट
, सोमवार, 13 दिसंबर 2021 (15:51 IST)
काशी विश्‍वनाथ कॉरिडोर का सोमवार को पीएम नरेंद्र मोदी लोकार्पण कर रहे हैं। यह बेहद महत्‍वपूर्ण भारतीय तीर्थ स्‍थान है। काशी दुनिया का सबसे पवित्र शहर होने के साथ ही यह काशी विश्वनाथ मंदिर भगवान शिव के 12 ज्योतिर्लिंग में से एक है।

करीब ढाई सौ साल बाद इसका जीर्णोद्धार हुआ है। इसके पहले 1780 में इसका जीर्णोद्धार महारानी अहिल्या बाई होल्कर ने किया था।

काशी विश्वनाथ मंदिर अब तक तंग गलियों और संकरे रास्तों के लिए जाना जाता था। लेकिन अब यह पूरी तरह से बदल चुका है। यह कॉरिडोर बनने के बाद गंगा घाट से सीधे कॉ‍रिडोर के रास्‍ते बाबा विश्‍वनाथ के दर्शन किए जा सकते हैं। इसकी कुल लगात 900 करोड़ रुपए है।
webdunia

क्‍या है खास बातें
  • करीब सवा 5 लाख स्क्वायर फीट में बना काशी विश्वनाथ धाम बनकर पूरी तरह तैयार है। इस भव्य कॉरिडोर में छोटी-बड़ी 23 इमारतें और 27 मंदिर हैं।
  • इस पूरे कॉरिडोर को लगभग 50,000 वर्ग मीटर के एक बड़े परिसर में बनाया गया है। कॉरिडोर को 3 भागों में बांटा गया है। इसमें 4 बड़े-बड़े गेट और प्रदक्षिणा पथ पर संगमरमर के 22 शिलालेख लगाए गए हैं।
  • कॉरिडोर में मंदिर चौक, मुमुक्षु भवन, तीन यात्री सुविधा केंद्र, चार शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, मल्टीपरपस हॉल, सिटी म्यूजियम, वाराणसी गैलरी जैसी सुख-सुविधाओं की भी व्यवस्था की गई है।
  • काशी विश्वनाथ कॉरिडोर में अगर गोदौलिया वाले गेट से कोई एंट्री करेगा तो यूटिलिटी भवन, सिक्योरिटी ऑफिस मिलेगा।
  • इसके अलावा यात्री सुविधा केंद्र नंबर 1 और 2 सरस्वती फाटक की तरफ हैं।
  • इसमें चुनार के गुलाबी पत्थर, मकराना के सफेद मार्बल और वियतनाम के खास पत्थरों का इस्‍तेमाल किया गया है।
  • 250 साल के बाद मंदिर का पहली बार जीर्णोद्धार हुआ है।
  • इस कॉरिडोर के बनने के बाद श्रद्धालु 50 फीट की सड़क से गंगा किनारे से बाबा विश्‍वनाथ के दर्शन कर सकेंगे।
  • काशी विश्वनाथ धाम में महादेव के प्रिय पौधे रुद्राक्ष, बेल, पारिजात, वट और अशोक लगाए जाएंगे।
  • बाबा विश्‍वनाथ मंदिर के लिए प्रसाद तैयार हो रहा है, जो 8 लाख से ज्यादा परिवारों में वितरित होगा।
  • रोशनी से जगमग मंदिर, देखें काशी विश्वनाथ कॉरिडोर की भव्यता का नज़ारा।
webdunia

अहिल्या बाई होल्कर ने किया था जीर्णोद्धार
इस प्रोजेक्ट का शिलांन्यास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 8 मार्च 2019 को किया था, एक अध्यादेश के जरिए उत्तर प्रदेश सरकार ने मंदिर पर क्षेत्र को विशिष्‍ट क्षेत्र घोषित किया था। जिसके बाद आसपास के कई भवनों को अधिग्रहित किया गया था। काशी विश्वनाथ मंदिर का 1780 में जीर्णोद्धार महारानी अहिल्या बाई होल्कर ने किया था। इसके बाद महाराजा रणजीत सिंह ने 1853 में मंदिर के शिखर सहित अन्य स्थानों पर सोना लगवाया था।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

श्रीनगर वायुसेना अड्डे के तकनीकी क्षेत्र के पास 2 आतंकी ढेर, हमले की थी योजना