बड़ी खबर, कश्मीर के पत्थरबाजों को रोजगार की राह दिखाएगी दिल्ली पुलिस

Webdunia
रविवार, 6 मई 2018 (11:13 IST)
नई दिल्ली। दिल्ली में जेबतराशी जैसे छोटे मोटे अपराध करने वालों को कौशल विकास के जरिये उनकी काबिलियत के मुताबिक रोजगार दिलाने की मुहिम में सफलता के बाद सरकार अब कश्मीर के पत्थरबाजों को नौकरी-पेशे के रास्ते पर लाएगी। 
 
राष्ट्रीय कौशल विकास निगम (एनसीडीसी) मामूली अपराधों में लिप्त युवाओं और गंभीर अपराधों के सजायाफ्ता दोषियों के परिजनों को रोजगार दिलाने के लिए अगस्त 2017 में शुरू किए गए पायलट प्रोजेक्ट की दिल्ली में कामयाबी के बाद अब इसे कश्मीर सहित अन्य राज्यों में आगे बढ़ाएगा।
 
केन्द्रीय कौशल विकास मंत्रालय के तहत कार्यरत एनसीडीसी और दिल्ली पुलिस द्वारा लागू इस परियोजना की राष्ट्रीय राजधानी में सफलता के बाद इसके दूसरे चरण में कश्मीर, हरियाणा, राजस्थान और मध्य प्रदेश में भी आपराधिक गतिविधियों में लिप्त युवाओं को रोजगार की राह दिखाई जाएगी। 
 
दिल्ली पुलिस के संयुक्त आयुक्त संजीव बेनीवाल की अगुवाई में इस पायलट प्रोजेक्ट को अंजाम दिया गया। बेनीवाल ने बताया कि दिल्ली के आठ पुलिस थानों से शुरू किया गया कौशल प्रशिक्षण अब 20 थानों तक पहुंच गया है और बीते आठ महीने में कौशल विकास के लिये पंजीकृत 3240 युवाओं में से 1555 ने प्रशिक्षण पूरा कर लिया है और इनमें से लगभग 1100 को नौकरी मिल गई है। 
 
कीर्ति नगर इलाके में छोटी-मोटी चोरी के मामलों में पकड़े गए 20 वर्षीय राहुल (बदला हुआ नाम) ने इस योजना के तहत मिली कांउसेलिंग के बाद जीवन की दिशा बदलने का फैसला किया जो अब 20 हजार रुपए के वेतन की नौकरी मिलने के बाद सही साबित हुआ।
 
उन्होंने बताया कि कुछ साल पहले पिता की मौत के बाद उसकी पढ़ाई और गुजर बसर के लिए मां को घरेलू सहायिका का काम करना पड़ा। कुछ समय बाद पढ़ाई छूटने और अपराध की ओर मुड़ने के कारण उसके जीवन की दिशा ही बदल गई। 
 
राहुल ने बताया कि बाद में इस योजना से जुड़ने के कारण कंप्यूटर में मेरी रुचि को देखते हुये मुझे हार्डवेयर कोर्स कराया गया। छह महीने का कोर्स पूरा करने के बाद मुझे गत मार्च में एक नामी पैथलेब कंपनी में सहायक अभियंता की नौकरी के लिये चुना जाना मेरे जीवन का निर्णायक मोड़ साबित हुआ।
 
इसी तरह हत्या के अपराध में सजायाफ्ता एक कैदी की 19 वर्षीय बेटी ने ‘नर्सिंग’ में अपनी रुचि को देखते हुए प्रशिक्षण कोर्स पूरा कर फोर्टिस अस्पताल में 16 हजार रुपए की नौकरी पाने में कामयाबी हासिल की।
 
उन्होंने बताया कि पिता को उम्रकैद होने के बाद मां को दो बच्चों के भरण पोषण के लिए सिलाई कढ़ाई का काम करना पड़ा। बाद में बेटी ने युवा परियोजना के तहत नर्सिंग का कोर्स कर नौकरी पाने में कामयाबी हासिल की। अब वह अपने भाई की पढ़ाई का दायित्व उठा रही है। 
 
बेनीवाल ने बताया कि इस योजना में 16 से 25 साल तक की उम्र के अपराधियों को शैक्षिक योग्यता के मुताबिक, एनसीडीसी द्वारा डाटा ऑपरेटर, हार्डवेयर, कुकिंग और होटलों में सेवाकर्मी सहित 45 तरह के कोर्स का प्रशिक्षण दिया गया। साथ ही, हत्या जैसे गंभीर अपराधों में सजायाफ्ता दोषियों के परिवार की महिलाओं को सिलाई, कढ़ाई, बुनाई, ब्यूटीशियन और नर्सिंग सहित अन्य कामों का प्रशिक्षण दियाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि अपराधियों की थाने में पहले कांउसलिंग की जाती है, इसके बाद प्रशिक्षण शुरू होता है। 
 
उन्होंने बताया कि हाल ही में कश्मीर सहित चार राज्य सरकारों ने इस परियोजना को उनके राज्यों में भी लागू करने का प्रस्ताव दिल्ली पुलिस के पास भेजा है। कौशल विकास मंत्रालय की मंजूरी मिलने के बाद अब इसे एसीडीसी और दिल्ली पुलिस जल्द ही शुरू कर देगी।
 
बेनीवाल ने कहा कि दिल्ली के अनुभव से साफ हो गया है कि कश्मीर में पत्थर मारने के लिए उठे हाथों के हुनर को सही दिशा देकर रोजगार की राह पर ले जाना आसान है। (भाषा) 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

महाराष्ट्र में कौनसी पार्टी असली और कौनसी नकली, भ्रमित हुआ मतदाता

Prajwal Revanna : यौन उत्पीड़न मामले में JDS सांसद प्रज्वल रेवन्ना पर एक्शन, पार्टी से कर दिए गए सस्पेंड

क्या इस्लाम न मानने वालों पर शरिया कानून लागू होगा, महिला की याचिका पर केंद्र व केरल सरकार को SC का नोटिस

MP कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और MLA विक्रांत भूरिया पर पास्को एक्ट में FIR दर्ज

टूड्रो के सामने लगे खालिस्तान जिंदाबाद के नारे, भारत ने राजदूत को किया तलब

कोविशील्ड वैक्सीन लगवाने वालों को साइड इफेक्ट का कितना डर, डॉ. रमन गंगाखेडकर से जानें आपके हर सवाल का जवाब?

Covishield Vaccine से Blood clotting और Heart attack पर क्‍या कहते हैं डॉक्‍टर्स, जानिए कितना है रिस्‍क?

इस्लामाबाद हाई कोर्ट का अहम फैसला, नहीं मिला इमरान के पास गोपनीय दस्तावेज होने का कोई सबूत

पुलिस ने स्कूलों को धमकी को बताया फर्जी, कहा जांच में कुछ नहीं मिला

दिल्ली-NCR के कितने स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, अब तक क्या एक्शन हुआ?

अगला लेख