कुछ कश्मीरी नेता छूटे, बाकी बिना शर्त रिहाई पर अड़े

सुरेश डुग्गर
जम्मू। राज्य प्रशासन ने 5 अगस्त से हिरासत में लिए गए 3 नेताओं को गुरुवार को रिहा कर दिया है। इन नेताओं में यावर मीर, नूर मोहम्मद और शोएब लोन शामिल हैं। दूसरी ओर महबूबा मुफ्ती, सज्जाद गनी लोन, फारूक अब्दुल्ला और उमर अब्दुल्ला जैसे कद्दावर नेता फिलहाल रिहा इसलिए नहीं किए गए हैं क्योंकि वे बिना शर्त रिहाई पर अड़े हुए हैं।

अधिकारियों ने बुधवार देर रात बताया कि ये तीनों नेता 5 अगस्त से हिरासत में थे और इनको रिहाई के लिए मुचलका भी भरना पड़ा है। दरअसल 5 अगस्त से राज्य के दो टुकड़े करने और उसकी पहचान खत्म किए जाने की कवायद के बाद से ही 5 हजार के लगभग छोटे-बड़े राजनीतिज्ञों को हिरासत में रखा गया है और अब उनमें से उनकी रिहाई संभव हो रही है, जो प्रशासन की शर्तें मानते हुए मुचलके पर हस्ताक्षर कर बांड भर कर दे रहे हैं।

ये बिना शर्त रिहाई पर अड़े : दूसरी ओर महबूबा मुफ्ती, सज्जाद गनी लोन, फारूक अब्दुल्ला और उमर अब्दुल्ला जैसे कद्दावर नेता फिलहाल रिहा इसलिए नहीं किए गए हैं क्योंकि वे बिना शर्त रिहाई पर अड़े हुए हैं।

यावर मीर रफियाबाद विधानसभा सीट से पीडीपी के पूर्व विधायक हैं, जबकि शोएब लोन ने उत्तरी कश्मीर से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ा और बाद में पार्टी से इस्तीफा दे दिया। लोन को पीपुल्स कॉन्‍फ्रेंस के प्रमुख सज्जाद लोन का करीबी माना जाता था।

तीसरे नेता नूर मोहम्मद नेशनल कॉन्‍फ्रेंस कार्यकर्ता हैं और श्रीनगर शहर के आतंकवाद प्रभावित बटमालू क्षेत्र में पार्टी का चेहरा हैं। तीनों नेता शांति और अच्छा व्यवहार बनाए रखने के लिए हलफनामा भी दे चुके हैं। इससे पहले 21 सितंबर को पीपुल्स कॉन्‍फ्रेंस के इमरान अंसारी और सैयद अखून को स्वास्थ्य आधार पर राज्य प्रशासन ने रिहा किया था।

गुरुवार को रिहा किए गए तीन कश्मीरी नेताओं को लेकर महबूबा मुफ्ती ने सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि आज रिहा किए गए नेताओं को बांड पर हस्ताक्षर करने के लिए मजबूर किया गया।

इस दौरान महबूबा ने सरकार को कठघरे में खड़ा करते हुए हिरासत को ही अवैध बताया। साथ ही अपने ट्विटर अकाउंट के जरिए यह बात भी सामने आई कि महबूबा मुफ्ती सहित कई नेताओं ने इन बांड पर हस्ताक्षर करने के लिए स्पष्ट रूप से मना कर दिया है।
Show comments

जरूर पढ़ें

तब‍ घर से बाहर निकलने से डरते थे लोग, जानिए नीतीश ने किस पर साधा निशाना

कहां से आ रहा है प्रशांत किशोर के पास पैसा, खुद उन्हीं से जान लीजिए

L&T Chairman का विवादित बयान, पहले कहा- 90 घंटे काम करो, अब बोले- दफ्तर ही नहीं आना चाहते कर्मचारी

क्या एलन मस्क अमेरिकी सरकार पर नियंत्रण हासिल कर रहे हैं? हमें क्यों चिंतित होना चाहिए

New Income Tax Bill : 64 साल बाद नया इनकम टैक्स कानून 1 अप्रैल से हो सकता है लागू, 10 बड़ी बातें

सभी देखें

नवीनतम

PM Modis US visit : ट्रंप और मोदी की मुलाकात में जानिए किन मुद्दों पर होगी बात

Aero India 2025 : रक्षामंत्री राजनाथ बोले- भारत की मिसाइल प्रणाली बनी आकर्षण का केंद्र, बढ़ रहा है हमारा रक्षा निर्यात

इंदौर में PPP मॉडल पर बनेगा IT पार्क, जानिए योजना पर कितनी आएगी लागत

सीडीएस जनरल चौहान बोले- भविष्य के युद्धों के साथ प्रौद्योगिकियों को जोड़ना ही समाधान नहीं

खत्म हो सकती है रूस-यूक्रेन जंग, ट्रंप ने पुतिन से की लंबी बात, सामने आया बड़ा अपडेट

अगला लेख