अब वीडियो के जरिए धमकी दे रहे हैं कश्मीरी आतंकवादी

सुरेश डुग्गर
श्रीनगर। कश्मीर में सक्रिय आतंकियों में आजकल एक नया खुमार छाया हुआ है। यह शौक वीडियो बनाने का है। फिर उसे सोशल मीडिया पर वायरल करने का शौक भी पाल लिया है। अभी तक आतंकियों ने चेतावनियां तथा धमकियां जारी करने के वीडियो ही सोशल मीडिया पर अपलोड किए थे, लेकिन अब वे किसी हमले की तैयारी से पहले या मुठभेड़ के शुरू होने से पहले भी वीडियो बनाने का जुनून पाले हुए हैं।
पिछले महीने दक्षिण कश्मीर में अनंतनाग जिला के आवूरा गांव में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ से पहले तीन स्थानीय आतंकियों द्वारा शूट किया गया वीडियो वायरल हो गया था। ऐसा पहली बार हुआ है। वीडियो में देखे गए तीनों आतंकियों को मार गिराने के बाद मुठभेड़ समाप्त हो गई थी।
 
पहलगाम कस्बे के आवूरा गांव के एक रिहायशी मकान को घेर कर सुरक्षाबलों ने तलाशी अभियान चलाया। जाहिर है कि मुठभेड़ से कुछ पल पहले तीन सशस्त्र आतंकियों ने एक कमरे में वीडियो शूट किया था जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। बिना किसी घबराहट के आतंकियों को राइफलें उठाते और यह कहते कि 'वह अच्छी तरह से लड़ेंगे' सुना गया। उन्होंने लोगों से यह भी आग्रह किया कि उनकी मौत के बाद मकान मालिक को परेशान नहीं किया जाए।
 
इससे पहले पिछले साल जुलाई में हिजबुल कमांडर बुरहान वानी के मारे जाने के बाद प्रदर्शनकारियों ने रिहायशी मकान को आग के हवाले कर दिया था। लोगों ने मकान मालिक पर बुरहान वानी के बारे में सुरक्षाबलों को जानकारी देने का आरोप लगाया था।
 
गत 15 जनवरी को मकान के आसपास सुरक्षाबलों द्वारा घेराबंदी किए जाने के वक्त तीनों आतंकियों आबिद शेख, मकसूद अहमद शेख और आदिल रेशी जो हिजबुल से जुड़े थे को वीडियो में देखा गया। उसके बाद हुई मुठभेड़ में तीनों आतंकियों को मार गिराया गया। मारे गए आतंकियों को उससे पहले छह आतंकियों के समूह के साथ बर्फ से ढके पहाड़ों पर ट्रैकिंग करते और एक दूसरे पर बर्फ फेंकते भी देखा गया था। सूत्रों के अनुसार कोकरनाग इलाके में शूट किए गए वीडियो के विश्लेषण के बाद आतंकी समूह का पता लगाया गया था।
 
पुलिस को शक है कि नवीनतम वीडियो मकान के एक सदस्य द्वारा शूट किया गया था। पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि जिस मकान की घेराबंदी की गई उसमें कम से कम 8 लोग थे। उनको बचाया गया और आतंकियों को आत्मसमर्पण करने के लिए कहा गया था, लेकिन उन्होंने गोलीबारी शुरु कर दी जिसके बाद मुठभेड़ में तीनों आतंकियों को मार गिराया गया।
 
उन्होंने कहा कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि परिवार में से किसी ने वीडियो को शूट किया। उसने शायद किसी से वह साझा किया था और बाद में वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, लेकिन इन सभी चीजों की जांच हो रही है।
Show comments

जरूर पढ़ें

फेंगल तूफान : क्रैश होने से बचा विमान, पायलट ने सूझबूझ से बचाई यात्रियों की जान, रोंगटे खड़े करने वाला Video

Maharashtra CM : कौन होगा महाराष्ट्र का सीएम, BJP के वरिष्ठ नेता ने कर दिया खुलासा

Waqf Bill : वक्फ की कितनी संपत्तियों पर है कब्जा, संसदीय समिति ने राज्यों से मांगा ब्योरा, सच्चर कमेटी का दिया हवाला

Sambhal Violence : संभल हिंसा की जांच शुरू, न्यायिक आयोग की टीम ने किया जामा मस्जिद का दौरा

जनसंख्या गिरावट से मोहन भागवत चिंतित, बताया कैसे नष्‍ट होता है समाज?

सभी देखें

नवीनतम

LIVE: संभल जाना चाहता था कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल, पुलिस ने जारी किया नोटिस

भागवत से बोले ओवैसी, ज्यादा बच्चे पैदा करने के लिए लांच हो लाडली बहना की तरह स्कीम

मस्क और ट्रंप: हितों के टकराव के बीच कब तक टिकेगी ये दोस्ती

Maharashtra CM : खत्म हुआ महाराष्ट्र के CM का सस्पेंस, देवेंद्र फडणवीस का नाम तय, BJP नेता का दावा

वाराणसी में गन पॉइंट पर लूटे 147 भरे सिलेंडर, अखिलेश यादव ने कहा- मुफ्त सिलेंडर का वादा इसी तरह पूरा होगा

अगला लेख