केदारनाथ के पास फिर हेलीकॉप्टर क्रैश, उत्तराखंड में डेढ़ माह में चौथा हादसा

उत्तराखंड में केदारनाथ के पास गौरीकुंड सोनप्रयाग के जंगल में आर्यन एविएशन का हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया।

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
रविवार, 15 जून 2025 (08:13 IST)
Kedarnath Helicopter crash : उत्तराखंड में केदारनाथ के पास गौरीकुंड सोनप्रयाग के जंगल में आर्यन एविएशन का हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया। इस दर्दनाक हादसे में 7लोगों की मौत हो गई। यह डेढ़ माह में चौथा हेलीकॉप्टर हादसा हैै।
 
बताया जा रहा है कि केदारनाथ से फाटा आ रहा यह हेलीकॉप्टर सुबह 5.30 बजे दुर्घटनाग्रस्त हो गया। राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है। हादसे की वजह का अभी पता नहीं चला है।

मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर अपनी पोस्ट में कहा कि जनपद रुद्रप्रयाग में हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने का अत्यंत दुःखद समाचार प्राप्त हुआ है। एसडीआरएफ, स्थानीय प्रशासन एवं अन्य रेस्क्यू दल राहत एवं बचाव कार्यों में जुटे हैं। बाबा केदार से सभी यात्रियों के सकुशल होने की कामना करता हूं।
<

जनपद रुद्रप्रयाग में हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने का अत्यंत दुःखद समाचार प्राप्त हुआ है। एसडीआरएफ, स्थानीय प्रशासन एवं अन्य रेस्क्यू दल राहत एवं बचाव कार्यों में जुटे हैं।

बाबा केदार से सभी यात्रियों के सकुशल होने की कामना करता हूँ।

— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) June 15, 2025 >
उल्लेखनीय है कि 7 जून को भी केदारनाथ धाम के लिए उड़ान भर रहे क्रेस्टेल एविएशन प्राइवेट लिमिटेड के हेलीकॉप्टर को तकनीकी खराबी की वजह से इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी थी। हेलिकॉप्टर में पायलट और सह पायलट के साथ 5 यात्री सवार थे।
 
सोशल मीडिया पर प्रसारित वीडियो में दिखाई दिया कि हेलीकॉप्टर राजमार्ग के बीच में खड़ा है और यह रिहायशी इमारतों के बहुत करीब था तथा उसके ‘टेल रोटर’ से एक कार क्षतिग्रस्त हो गई। इस घटना के बाद भी केदारनाथ मंदिर के लिए हेली शटल सेवा प्रभावित नहीं हुई।
 
7 जून को हुए हादसे के बाद उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हेलीकॉप्टर सेवा संचालकों को स्पष्ट निर्देश दिए थे कि सुरक्षा संबंधी मानकों से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इसके लिए हेलीकॉप्टर की नियमित फिटनेस जांच, हेलीकॉप्टर टिकट बुकिंग हेतु ठोस व प्रभावी मानक संचालन प्रक्रिया बनाने एवं उच्च हिमालयी क्षेत्रों में चलने वाले हेलीकॉप्टर के इंजन के सुरक्षा मानकों का सख्ती से पालन किया जाए।
edited by : Nrapendra Gupta 
file photo 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

डोनाल्ड ट्रंप के निशाने पर क्यों है भारत? क्या मोदी-ट्रंप की दोस्ती का वक्त पूरा हो गया है?

डोनाल्ड ट्रंप को करना पड़ सकती है PM मोदी से बात, क्यों बोले अमेरिकी विशेषज्ञ

शशि थरूर ने फिर कही कांग्रेस को चुभने वाली बात, डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ को लेकर क्या बोले

देश में मानसून ने पकड़ी रफ्तार, दूसरे चरण में कितनी होगी बारिश, IMD ने जताया यह अनुमान

मालेगांव ब्लास्ट केस में साध्वी प्रज्ञा ठाकुर के बरी होने पर रोई उमा भारती, कहा दिग्विजय ने रची भगवा आतंकवाद की झूठी थ्योरी

डोनाल्ड ट्रंप के शुल्क को लेकर निर्यातक चिंतित, असमंजस में हैं अमेरिकी खरीदार

Operation Sindoor : ऑपरेशन सिंदूर में लावारिस हुए 22 बच्चों को गोद लेंगे राहुल गांधी, उठाएंगे शिक्षा का खर्च

CM मान, AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने शहीद उधम सिंह को दी श्रद्धांजलि, विकास कार्यों का उद्‍घाटन

Malegaon Blast : मालेगांव विस्फोट मामले में आरोपियों के बरी होने पर क्‍या बोले योगी आदित्‍यनाथ

डोनाल्ड ट्रंप के Dead Economy वाले बयान का राहुल गांधी ने किया समर्थन, जानिए क्या बोले

अगला लेख