CM मान और सिसोदिया के गले लगे केजरीवाल, मां ने तिलक लगाकर किया स्वागत

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
शुक्रवार, 13 सितम्बर 2024 (22:17 IST)
Arvind Kejriwal released from Tihar Jail: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को तिहाड़ जेल से रिहा होने के बाद अपनी पहली टिप्पणी में कहा कि वह देश को कमजोर करने के लिए काम कर रही ‘राष्ट्र विरोधी’ ताकतों के खिलाफ लड़ाई जारी रखेंगे। जेल से बाहर आने के बाद केजरीवाल ने मनीष सिसोदिया और पंजाब के मुख्‍यमंत्री भगवंत मान के गले लगे। वहीं, मां ने तिलक लगाकर उनका स्वागत किया। 
 
बाहर आने पर जोरदार स्वागत : दरअसल, केजरीवाल को आबकारी नीति ‘घोटाला’ मामले में सुप्रीम कोर्ट द्वारा जमानत दिए जाने के कुछ घंटे बाद शुक्रवार शाम तिहाड़ जेल से रिहा कर दिया गया। जेल से बाहर निकलने पर आप के नेताओं तथा समर्थकों ने उनका जोरदार स्वागत किया। नीली कमीज पहने केजरीवाल ने एक वाहन से समर्थकों को संबोधित करते हुए इंकलाब जिंदाबाद और वंदे मारतम जैसे नारे लगाए। ALSO READ: जेल मुझे कमजोर नहीं कर सकती, तिहाड़ से बाहर आकर बोले केजरीवाल
 
केजरीवाल ने चंदगीराम अखाड़े से अपने आधिकारिक आवास तक रोड शो किया और कहा कि देश एक नाजुक दौर से गुजर रहा है। उन्होंने कहा कि देश महत्वपूर्ण है, केजरीवाल नहीं। ईसी (निर्वाचन आयोग) को कमजोर करने और ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) और सीबीआई को अपनी मुट्ठी में करने की कोशिश की जा रही है। हमें इन राष्ट्र विरोधी ताकतों के खिलाफ लड़ना होगा। ALSO READ: आबकारी मामले में केजरीवाल को बड़ी राहत, CBI केस में मिली जमानत
 
मेरी ताकत 100 गुना बढ़ी : दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा कि मुझे इसलिए सलाखों के पीछे नहीं डाला गया क्योंकि मैं गलत था, बल्कि इसलिए क्योंकि मैंने राष्ट्र विरोधी ताकतों के खिलाफ लड़ाई लड़ी। उन्होंने कहा कि मैंने अपने जीवन में बहुत संघर्ष किया है और बड़ी-बड़ी मुश्किलों का सामना किया है, लेकिन भगवान ने हर कदम पर मेरा साथ दिया है। भगवान ने मेरा साथ दिया क्योंकि मैं सच्चा था। उन्होंने मुझे जेल में डाल दिया। उन्हें लगा कि मुझे जेल में डालकर वे मेरा हौसला तोड़ देंगे। मेरा हौसला 100 गुना मजबूत हो गया है और मेरी ताकत 100 गुना बढ़ गई है।
उन्होंने जेल से उनकी रिहाई के लिए प्रार्थना करने वालों का शुक्रिया अदा किया। केजरीवाल का स्वागत करने के लिए पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया सहित आप के सैकड़ों कार्यकर्ता तथा पार्टी के वरिष्ठ नेता जेल के बाहर इंतजार करते दिखे। जब केजरीवाल और मनीष सिसोदिया और मान से मिले तो उन्होंने दोनों को कसकर गले लगा लिया। 
Edited by: Vrijendra Singh Jhala

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

India-Pakistan Conflict : सिंधु जलसंधि रद्द होने पर प्यासे पाकिस्तान के लिए आगे आया चीन, क्या है Mohmand Dam परियोजना

Naxal Encounter: कौन था बेहद खौफनाक नक्‍सली बसवराजू जिस पर था डेढ़ करोड़ का इनाम?

ज्‍योति मल्‍होत्रा ने व्‍हाट्सऐप चैट में हसन अली से कही दिल की बात- कहा, पाकिस्‍तान में मेरी शादी करा दो प्‍लीज

भारत के 2 दुश्मन हुए एक, अब China ऐसे कर रहा है Pakistan की मदद

गुजरात में शेरों की संख्या बढ़ी, खुश हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी

सभी देखें

नवीनतम

मेरा दिमाग ठंडा है, लेकिन... बीकानेर में PM मोदी के भाषण की 10 बड़ी बातें

कौन हैं वैभव तनेजा, कमाई के मामले में सुंदर पिचाई और सत्य नडेला को भी पीछे छोड़ा

मोहसिन ने शूटिंग एकेडमी को बनाया Love Jihad का अड्डा, उसके मोबाइल से 150 हिंदू लड़कियों के चैट्स और वीडियो मिले

कन्नड़ लेखिका बानू मुश्ताक की हार्ट लैम्प ने जीता बुकर पुरस्कार, कभी झेलनी पड़ी थी सामाजिक बहिष्कार की वेदना

बीकानेर में पीएम मोदी बोले, सिंदूर बना बारूद, 22 मिनट में 9 आतंकी ठिकाने तबाह

अगला लेख