Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

दिल्ली जल बोर्ड का 15 साल का ऑडिट करेगी CAG, CM केजरीवाल का फैसला

हमें फॉलो करें दिल्ली जल बोर्ड का 15 साल का ऑडिट करेगी CAG, CM केजरीवाल का फैसला
, बुधवार, 6 दिसंबर 2023 (11:24 IST)
Kejriwal news in hindi : आम आदमी पार्टी (AAP) की केजरीवाल सरकार ने धन के दुरुपयोग के आरोपों के बीच दिल्ली जल बोर्ड (DJB) के रिकॉर्ड का नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (CAG) से ऑडिट कराने का आदेश दिया है।
 
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने डीजेबी का ऑडिट कराने का निर्देश दिया है। कहा जा रहा है कि पिछले 15 साल के रिकॉर्ड का ऑडिट कराया जाएगा।
 
गौरतलब है कि भाजपा और ‘आप’ के बीच दिल्ली जल बोर्ड में कथित अनियमितताओं को लेकर पिछले महीने से खींचतान चल रही है।
 
केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी ने 2017 से लेखा संबंधी कथित गड़बड़ियों का जिक्र करते हुए दिल्ली जल बोर्ड में 3,735 करोड़ रुपए के घोटाला का आरोप लगाया है।
 
दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को इस घोटाले की जांच CBI और ED को सौंपनी चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर वह ऐसा नहीं करते हैं तो बीजेपी उपराज्यपाल से ऐसा करने का आग्रह करेगी। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

81 करोड़ गरीबों को मुफ्त अनाज योजना से क्यों खुश नहीं हैं मायावती?