'दिल्ली वर्ष 2047' पर केजरीवाल ने कहा- हम ऐसा शहर बनाना चाहते हैं, जहां गरीब भी सम्मान से जी सके

Webdunia
मंगलवार, 3 अगस्त 2021 (16:40 IST)
प्रमुख बिंदु
नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी में जलस्रोतों के पुनरुद्धार, विश्वस्तरीय बुनियादी ढांचा विकसित करने सहित वर्ष 2047 में दिल्ली कैसी दिखेगी, इसका खाका मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को पेश किया। उन्होंने कहा कि वर्तमान आप सरकार का दृष्टिकोण '21वीं सदी की दिल्ली' ऐसी बनाने पर है जिस पर सभी को गर्व हो।

ALSO READ: Corona Vaccine : दिल्ली में वैक्सीन लगवाने वालों की संख्या 1 करोड़ के पार, CM केजरीवाल ने कहा- जल्द उपलब्ध होंगे और टीके
 
मुख्यमंत्री ने कहा कि शहर के अगले 100 साल के सपने में दिल्ली ऐसी होनी चाहिए, जहां गरीब से गरीब व्यक्ति भी पूरे सम्मान के साथ जीवन गुजार सके। मुख्यमंत्री ने 'दिल्ली @2047' लांच करने के साथ ही दिल्ली को लेकर अपना दृष्टिकोण और सपना सभी के साथ साझा किया। 'दिल्ली @2047' एक ऑनलाइन पहल है जिसमें सरकार विभिन्न क्षेत्रों में अपने दीर्घकालिक लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए कॉर्पोरेट और परमार्थ संस्थाओं के साथ सहयोग चाहती है।

ALSO READ: लंबू के बाद अब पाकिस्तानी बाबर को भी सुरक्षाबलों ने जहन्नुम पहुंचाया
 
मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी नजरों में दिल्ली के लिए एक सपना है, जब 2047 में हम एक राष्ट्र के रूप में 100 साल पूरे करेंगे (आजादी को 100 साल पूरे होंगे)। लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि हम फिलहाल किसी काम को कल पर टाल रहे हैं। अगले कुछ साल में लोगों को बेहतर सेवाएं देने के लिए हम विभिन्न क्षेत्रों के साथ मिलकर काम करते रहेंगे। हमारी इच्छा है कि लोगों को चौबीसों घंटे पानी की आपूर्ति हो, और यह अगले चुनाव से पहले हो जाना चाहिए।

ALSO READ: रुपए में भारी गिरावट के आसार, छू सकता है 77 का स्तर
 
केजरीवाल ने कहा कि हम ओलंपिक खेलों की मेजबानी की दावेदारी करने के लिए थोड़े दिनों में तैयार नहीं हो सकते हैं, उसके लिए लंबी योजना चाहिए। हमने इसकी एक झलक अपने इस साल के बजट में भी दी है। शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में किए गए प्रयासों की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि दोनों क्षेत्रों में बहुत सुधार हुआ है और छात्रों का बेहतरीन प्रदर्शन इसका प्रमाण है, साथ ही शहर के अस्पतालों में सेवाओं में सुधार हुआ है, मोहल्ला क्लीनिक और अन्य सुविधाओं से भी लाभ हुआ है।
 
केजरीवाल ने सेवा क्षेत्र में भी किए गए कार्यों की सराहना की जिसके कारण लोगों को अब अपने घर बैठे सेवा मिल रही है। उन्होंने कहा कि लेकिन 2047 के लिए हमने बेहतर और विस्तृत रोडमैप (कार्य योजना) तैयार किया है जिसमें विश्वस्तरीय बुनियादी ढांचा, स्कूलों में खेलकूद की सुविधा ताकि प्रतिभाओं को बढ़ावा मिल सके, जलस्रोतों का पुनरुद्धार, अतिक्रमण झेल रहे जलस्रोतों को मुक्त कराना, समाज के सभी वर्गों के लिए लाभकारी सतत समाधान खोजना शामिल है।
 
केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली 'देश का झरोखा है' और लोग भारत को उसी नजर से देखते हैं। उन्होंने कहा कि हम जिस दिल्ली का सपना देख रहे हैं, उस पर सभी को गर्व होगा। ऐसी दिल्ली होगी, जहां गरीब से गरीब व्यक्ति भी सम्मान से जीवन गुजार सकेगा। उन्होंने कहा कि दिल्ली की मुख्य सड़कों को यूरोप के मानदंडों के अनुरूप आधुनिक और सुन्दर बनाया जाएगा।(भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Aadhaar Card की नहीं पड़ेगी जरूरत, QR से मिलेगी डिटेल, क्या है Aadhaar Authentication App जुड़े सवालों के जवाब

कहां गई 56 इंच की छाती, Waqf law संविधान विरोधी, अहमदाबाद अधिवेशन में राहुल गांधी की चेतावनी- देश में आने वाला है आर्थिक तूफान

Tariff War : चीन ने अमेरिका पर लगाया 84% टैरिफ; ट्रंप को दे दी खुली चेतावनी- झुकेंगे नहीं

मोदी के गढ़ गुजरात से राहुल गांधी की जाति जनगणना की हुंकार, OBC वोटर्स को साधने की कवायद

क्या अमेरिका के जाल में फंस रहा है भारत, अर्थशास्त्री की चेतावनी - न बने चीन का मोहरा

सभी देखें

नवीनतम

तहव्वुर हुसैन राणा को भारत लाने से फिर बेनकाब होगा पाकिस्तान, जानिए कैसे रची थी 26/11 मुंबई आतंकी हमले की साजिश

आतंकी तहव्वुर राणा का विमान दिल्ली एयरपोर्ट पर लैंड, NIA ने क्या कहा

Delhi : लालकिला और जामा मस्जिद को बम से उड़ाने की धमकी

तहव्वुर राणा से पाकिस्तान ने पल्ला झाड़ा, बताया कनाडाई नागरिक

डोमिनिकन गणराज्य में नाइट क्लब हादसा मामला, मृतकों की संख्या बढ़कर 218 हुई

अगला लेख