Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

केजरीवाल का बड़ा हमला, राशन माफिया को बचा रहे हैं उपराज्यपाल

हमें फॉलो करें केजरीवाल का बड़ा हमला, राशन माफिया को बचा रहे हैं उपराज्यपाल
नई दिल्ली , बुधवार, 4 अप्रैल 2018 (08:44 IST)
नई दिल्ली। सार्वजनिक वितरण प्रणाली की‘ खामियां’ उजागर करने वाली कैग रिपोर्ट का हवाला देते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने यहां लोगों के घरों तक राशन की आपूर्ति के आप सरकार के प्रस्ताव को खारिज करने को लेकर उपराज्यपाल अनिल बैजल पर हमला बोला। उन्होंने उपराज्यपाल पर दिल्ली में राशन माफिया को बचाने का आरोप लगाया।
 
दिल्ली विधानसभा में कैग रिपोर्ट पेश करने के बाद उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने भी नगर निगम की सड़कों और सार्वजनिक वितरण प्रणाली से जुड़ी रिपोर्ट के निष्कर्ष को लेकर बैजल और नौकरशाहों पर हमला किया।
 
विभिन्न खामियों के संबंध में कैग की रिपोर्ट के अंश का हवाला देते हुए केजरीवाल ने ट्वीट किया, 'जब वह लोगों के घरों तक राशन आपूर्ति को खारिज करते हैं तो यह वही है जिसे उपराज्यपाल बचाने की कोशिश करते हैं। पूरी राशन प्रणाली माफिया की जकड़ में है जिसे राजनीतिक मास्टरों का संरक्षण प्राप्त है।'
 
केजरीवाल ने एक अन्य ट्वीट किया, 'कैग द्वारा उजागर भ्रष्टाचार या अनियमितता के हर मामले में दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा।' 
 
उधर, सिसोदिया ने कहा, 'कैग रिपोर्ट ने हमें इस व्यवस्था की कठोरताओं की पहचान करने में मदद की है। हम कमियों को दूर करेंगे तथा जो लोग जिम्मेदार हैं, चाहे मंत्री हों या अधिकारी, उनके विरुद्ध कार्रवाई करेंगे।' (भाषा) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

महाराष्‍ट्र में अनाथों को एक प्रतिशत आरक्षण