Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

केरल में बाढ़, राज्य सरकार ने केंद्र से मांगे 2600 करोड़ रुपए

Advertiesment
हमें फॉलो करें Kerala flood
, बुधवार, 22 अगस्त 2018 (11:49 IST)
तिरुवनंतपुरम/कोच्चि। भयंकर बारिश और विनाशकारी बाढ़ के बाद अब जिंदगी पटरी पर लाने की जद्दोजहद में जुटे केरल ने केंद्र से 2,600 करोड़ रुपए के विशेष पैकेज की मांग की। पिछले एक पखवाड़े में राज्य में बाढ़ की वजह से मरने वालों की संख्या बढ़कर 231 हो गई है और 14 लाख से अधिक लोग विस्थापित हुए हैं।
 
 
मुख्मयंत्री पिनरायी विजयन की अध्यक्षता में राज्य मंत्रिमंडल ने अपनी एक बैठक में मनरेगा समेत केंद्र की विभिन्न योजनाओं के तहत उससे एक विशेष पैकेज मांगने का निर्णय लिया। मंत्रिमंडल ने राज्य में पिछले सौ साल में आई सबसे विनाशकारी बाढ़ से हुए नुकसान की समीक्षा की। 
 
केंद्र केरल के लिए 600 करोड़ रुपए जारी कर चुका है। केंद्र ने प्रभावित लोगों के लिए मंगाई जाने वाली राहत सामग्रियों पर सीमा शुल्क और जीएसटी नहीं लेने का फैसला किया है। एक आधिकारिक प्रवक्ता ने नई दिल्ली में बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा घोषित 500 करोड़ रुपए और केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह द्वारा घोषित 100 करोड़ रुपए जारी कर दिए गए हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मुंबई : परेल में 16 मंजिल के क्रिस्टल टॉवर में लगी आग, 4 की मौत, 14 घायल