खादी इंडिया के कैलेंडर पर तस्‍वीर से नाराज हैं नरेंद्र मोदी, हो सकती है कार्रवाई

Webdunia
सोमवार, 16 जनवरी 2017 (07:52 IST)
खादी इंडिया के कैंलेडर और डायरी को लेकर सभी विपक्षी दल लगातार विरोध कर रहे हैं। इस बीच खबर है कि खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इससे खुश नहीं है। जानकारी के अनुसार कैलेंडर और डायरी पर तस्‍वीर लगाने के लिए खादी इंडिया ने मंजूरी नहीं ली थी और अब कहा जा रहा है कि प्रधानमंत्री जिम्‍मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई कर सकते हैं। पीएमओ ने इस पूरी मामले को लेकर माइक्रो, स्‍मॉल और मीडियम एंटरप्राइजेस से जवाब तलब किया है।
अधिकारियों के अनुसार पीएम इस पूरी घटना से नाराज हैं। एक बड़े अधिकारी के अनुसार यह पहला मामला नहीं है जब बिना इजाजत किसी सरकारी या प्राइवेट एंटिटी की तरफ से पीएम मोदी की तस्‍वीर का उपयोग हुआ हो। पीएम को खुश करने या उनके करीबी दिखने के लिए ऐसा कई बार हो चुका है।
 
अधिकारी ने जियो का उदाहरण देते हुए कहा कि रिलायंस इंडस्‍ट्रीज की जियो और पेटीएम के विज्ञापन में भी पीएम की तस्‍वीर बिना मंजूरी के उपयोग की गई थी।
 
बता दें कि खादी और ग्रामोद्योग आयोग (केवीआईसी) के कैलेंडर और डायरी में पीएम मोदी की चरखे पर सूत कातते हुए तस्‍वीर छापने के बाद इसका चौतरफा विरोध शुरू हो गया। कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने जहां पीएम के खिलाफ मोर्चा खोल दिया वहीं अन्‍य लोगों ने भी इसे गलत ठहराया था।
 
हालांकि खादी इंडिया के अधिकारियों का कहना था कि ऐसा पहली बार नहीं हुआ और इससे पहले भी यह सब किया जा चुका है। पीएम मोदी को खादी का ब्रांड एम्‍बेसडर बताते हुए अधिकारियों ने कहा कि उन्‍होंने खादी को देश-दुनिया में प्रचारित किया है। वहीं भाजपा ने भी इस मामले में बचाव की मुद्रा में आते हुई सफाई दी की यह पहले कई बार हो चुका है।

Show comments

कौन थे रजाकार, कैसे सरदार पटेल ने भैरनपल्ली नरसंहार के बाद Operation polo से किया हैदराबाद को भारत में शामिल?

कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ में बंजारुमाले गांव में हुआ 100 प्रतिशत मतदान

धीरेंद्र शास्‍त्री के भाई ने फिर किया हंगामा, टोल कर्मचारियों को पीटा

प्रवेश द्वार पर बम है, जयपुर हवाई अड्‍डे को उड़ाने की धमकी

दिल्ली में देशी Spider Man और उसकी Girlfriend का पुलिस ने काटा चालान, बाइक पर झाड़ रहा था होशियारी

बहू को हुआ सास से प्‍यार, पति के साथ नहीं सोने देती है, सास हुई परेशान

UP के डिप्टी सीएम मौर्य बोले, एक और पाकिस्तान बनाने का जहर बो रही है कांग्रेस

धनंजय सिंह को मिली इलाहाबाद हाईकोर्ट से जमानत, नहीं लड़ सकेंगे चुनाव

कौन है जेल से 20 दिन की पैरोल पर बाहर आया फलाहारी बाबा, क्‍या था मामला?

कांग्रेस का दावा, 2जी स्पेक्ट्रम मामले में दिखा भाजपा का पाखंड

अगला लेख