केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू की बेटी ने उनको बताया कि ऑफिस में बॉस से छुट्टी कैसे लेनी है, देखें वीडियो

Webdunia
सोमवार, 1 अक्टूबर 2018 (15:26 IST)
नई दिल्‍ली। निश्चित ही हर नौकरीपेशा को ऑफिस की व्‍यस्‍तताओं के कारण अपने बच्चे के स्कूल की पेरेंट्स मिटिंग में जाना मुश्किल होता है। इस कारण बस बच्‍चों की मां ही स्‍कूल जाती हैं। कई बार तो वह भी नहीं जा पाती है। ऐसे में भले ही आप ऑफिस में चाहें जितने बड़े पद पर हों लेकिन यदि आपकी बेटी/बेटा बेहद मासूमियत के साथ आपको अपने साथ स्‍कूल चलने के लिए कहें तो केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू से आप सीख ले सकते हैं।
 
 
दरअसल, केंद्रीय गृह राज्‍य मंत्री किरण रिजिजू ने इस आशय का एक वीडियो शेयर किया है। इसमें उनकी बेटी ने बेहद मासूमियत के साथ उनको स्‍कूल चलने के लिए कहा। इस वीडियो को पोस्‍ट करते हुए रिजिजू ने कहा, 'देखिए किस तरह मेरी मासूम बेटी ने ग्रांडपेरेंट्स डे के दिन पहली बार मुझे अपने साथ स्‍कूल चलने के लिए किस तरह मनाया।'
 
 
इस वीडियो में उनकी बेटी कहती है, 'पापा कल ग्रांडपेरेंट्स डे है। लिहाजा आपको भी मेरे साथ स्‍कूल चलना चाहिए। मम्‍मी तो हमेशा मेरे साथ स्‍कूल जाती है। मेरी परफॉर्मेंस देखती है। मेरे डांस को भी देखती है लेकिन आप कभी मेरे स्‍कूल नहीं आए। पापा आप ऐसा कैसे कर सकते हैं।'
 

<

This is how my little daughter convinced me to attend her school's "Grandparents Day" for the first time. pic.twitter.com/ZaIt3y658D

— Kiren Rijiju (@KirenRijiju) September 30, 2018 >
बेटी की बात सुनने के बाद किरन रिजिजू ने अपनी बात रखते हुए कहा कि बेटा मैं आपके साथ स्‍कूल चलना चाहता हूं लेकिन काम के सिलसिले में आजकल मैं बहुत बिजी रहता हूं तो ऐसे में आप ही मुझे सुझाएं कि अपने बॉस से छुट्टी कैसे लूं। इस पर बेटी ने बहुत मासूमियत से जवाब देते हुए कहा, 'आपको अपने ऑफिस में बॉस को यह बताना चाहिए कि मुझे अपनी बेटी के साथ स्‍कूल जाना है। फिर आपके बॉस आपसे कुछ नहीं कहेंगे।'
 
 
उसके बाद किरण रिजिजू ने एक अन्‍य फोटो को ट्वीट करते हुए कहा कि आखिरकार थोड़ा समय निकालकर मैं अपनी बेटी के साथ पहली बार उसके स्‍कूल में ग्रांड पेरेंट्स डे में शामिल हुआ...इस पर वह बहुत खुश हुई। (एजेंसी)
 
 
Show comments

महाराष्ट्र में कौनसी पार्टी असली और कौनसी नकली, भ्रमित हुआ मतदाता

Prajwal Revanna : यौन उत्पीड़न मामले में JDS सांसद प्रज्वल रेवन्ना पर एक्शन, पार्टी से कर दिए गए सस्पेंड

क्या इस्लाम न मानने वालों पर शरिया कानून लागू होगा, महिला की याचिका पर केंद्र व केरल सरकार को SC का नोटिस

MP कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और MLA विक्रांत भूरिया पर पास्को एक्ट में FIR दर्ज

टूड्रो के सामने लगे खालिस्तान जिंदाबाद के नारे, भारत ने राजदूत को किया तलब

कोविशील्ड वैक्सीन लगवाने वालों को साइड इफेक्ट का कितना डर, डॉ. रमन गंगाखेडकर से जानें आपके हर सवाल का जवाब?

Covishield Vaccine से Blood clotting और Heart attack पर क्‍या कहते हैं डॉक्‍टर्स, जानिए कितना है रिस्‍क?

इस्लामाबाद हाई कोर्ट का अहम फैसला, नहीं मिला इमरान के पास गोपनीय दस्तावेज होने का कोई सबूत

पुलिस ने स्कूलों को धमकी को बताया फर्जी, कहा जांच में कुछ नहीं मिला

दिल्ली-NCR के कितने स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, अब तक क्या एक्शन हुआ?