केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू की बेटी ने उनको बताया कि ऑफिस में बॉस से छुट्टी कैसे लेनी है, देखें वीडियो

Webdunia
सोमवार, 1 अक्टूबर 2018 (15:26 IST)
नई दिल्‍ली। निश्चित ही हर नौकरीपेशा को ऑफिस की व्‍यस्‍तताओं के कारण अपने बच्चे के स्कूल की पेरेंट्स मिटिंग में जाना मुश्किल होता है। इस कारण बस बच्‍चों की मां ही स्‍कूल जाती हैं। कई बार तो वह भी नहीं जा पाती है। ऐसे में भले ही आप ऑफिस में चाहें जितने बड़े पद पर हों लेकिन यदि आपकी बेटी/बेटा बेहद मासूमियत के साथ आपको अपने साथ स्‍कूल चलने के लिए कहें तो केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू से आप सीख ले सकते हैं।
 
 
दरअसल, केंद्रीय गृह राज्‍य मंत्री किरण रिजिजू ने इस आशय का एक वीडियो शेयर किया है। इसमें उनकी बेटी ने बेहद मासूमियत के साथ उनको स्‍कूल चलने के लिए कहा। इस वीडियो को पोस्‍ट करते हुए रिजिजू ने कहा, 'देखिए किस तरह मेरी मासूम बेटी ने ग्रांडपेरेंट्स डे के दिन पहली बार मुझे अपने साथ स्‍कूल चलने के लिए किस तरह मनाया।'
 
 
इस वीडियो में उनकी बेटी कहती है, 'पापा कल ग्रांडपेरेंट्स डे है। लिहाजा आपको भी मेरे साथ स्‍कूल चलना चाहिए। मम्‍मी तो हमेशा मेरे साथ स्‍कूल जाती है। मेरी परफॉर्मेंस देखती है। मेरे डांस को भी देखती है लेकिन आप कभी मेरे स्‍कूल नहीं आए। पापा आप ऐसा कैसे कर सकते हैं।'
 

<

This is how my little daughter convinced me to attend her school's "Grandparents Day" for the first time. pic.twitter.com/ZaIt3y658D

— Kiren Rijiju (@KirenRijiju) September 30, 2018 >
बेटी की बात सुनने के बाद किरन रिजिजू ने अपनी बात रखते हुए कहा कि बेटा मैं आपके साथ स्‍कूल चलना चाहता हूं लेकिन काम के सिलसिले में आजकल मैं बहुत बिजी रहता हूं तो ऐसे में आप ही मुझे सुझाएं कि अपने बॉस से छुट्टी कैसे लूं। इस पर बेटी ने बहुत मासूमियत से जवाब देते हुए कहा, 'आपको अपने ऑफिस में बॉस को यह बताना चाहिए कि मुझे अपनी बेटी के साथ स्‍कूल जाना है। फिर आपके बॉस आपसे कुछ नहीं कहेंगे।'
 
 
उसके बाद किरण रिजिजू ने एक अन्‍य फोटो को ट्वीट करते हुए कहा कि आखिरकार थोड़ा समय निकालकर मैं अपनी बेटी के साथ पहली बार उसके स्‍कूल में ग्रांड पेरेंट्स डे में शामिल हुआ...इस पर वह बहुत खुश हुई। (एजेंसी)
 
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

India-Pakistan Conflict : सिंधु जलसंधि रद्द होने पर प्यासे पाकिस्तान के लिए आगे आया चीन, क्या है Mohmand Dam परियोजना

Naxal Encounter: कौन था बेहद खौफनाक नक्‍सली बसवराजू जिस पर था डेढ़ करोड़ का इनाम?

ज्‍योति मल्‍होत्रा ने व्‍हाट्सऐप चैट में हसन अली से कही दिल की बात- कहा, पाकिस्‍तान में मेरी शादी करा दो प्‍लीज

भारत के 2 दुश्मन हुए एक, अब China ऐसे कर रहा है Pakistan की मदद

गुजरात में शेरों की संख्या बढ़ी, खुश हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी

अमित शाह बोले, ऑपरेशन सिंदूर से साबित हुआ भारत में आतंकवाद पूरी तरह पाकिस्तान प्रायोजित

बेंगलुरु में 9 माह का बच्चा कोविड-19 से संक्रमित

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का अपनी ही सरकार पर निशाना, कहा 50 करोड़ की राशि भ्रष्टाचार की बलि न चढ़ जाए

घूमते हुए सावधानी से लें फोटो और वीडियो वर्ना ज्योति मल्होत्रा की तरह आप भी जा सकते हैं जेल!

पाकिस्तान के लिए जासूसी करने वाली यूट्यूबर ज्योति के अकाउंट में कितनी है संपत्ति?

अगला लेख