4 जनवरी को किसान महापंचायत, 30 दिसंबर को पंजाब बंद, दबाव को लेकर क्या बोले डल्लेवाल

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
रविवार, 29 दिसंबर 2024 (00:29 IST)
Farmer leader Dallewals hunger strike : अपनी विभिन्न मांगों को लेकर आंदोलनरत किसानों ने 4 जनवरी को खनौरी धरना स्थल पर ‘किसान महापंचायत’ का शनिवार को आह्वान किया। इससे पहले, संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) और किसान मजदूर मोर्चा ने 30 दिसंबर को पंजाब बंद का आह्वान किया था। इस बीच, लद्दाख में पर्यावरण की लड़ाई लड़ रहे सोनम बांगचुक ने भी किसान नेता डल्लेवाल से मुलाकात की। 
 
किसान संगठनों ने यह कदम ऐसे समय उठाया गया है जब उच्चतम न्यायालय ने एक महीने से अधिक समय से अनशन कर रहे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल को अस्पताल नहीं ले जाने के लिए पंजाब सरकार को कड़ी फटकार लगाई है। एसकेएम (गैर-राजनीतिक) नेता काका सिंह कोटड़ा ने कहा कि 70 वर्षीय किसान डल्लेवाल अनिश्चितकालीन अनशन पर हैं। उनका अनशन शनिवार को 33वें दिन में प्रवेश कर गया। ALSO READ: ये लोग कौन हैं? जो चाहते हैं किसान नेता डल्लेवाल वहीं मर जाएं
 
कोटड़ा ने खनौरी धरना स्थल पर कहा कि हम 4 जनवरी को खनौरी में एक बड़ी किसान महापंचायत करेंगे, जिसमें विभिन्न राज्यों के किसान शामिल होंगे। सुप्रीम कोर्ट ने न्यायालय ने शनिवार को पंजाब सरकार को फटकार लगाते हुए इस बात की भी संभावना जताई कि अन्य किसान नेताओं ने डल्लेवाल को अस्पताल ले जाने की अनुमति नहीं दी होगी। ALSO READ: डल्लेवाल को 31 दिसंबर तक ले जाएं अस्पताल, सुप्रीम कोर्ट ने दिया समय
 
मैं किसी के दबाव में नहीं : इस पर प्रतिक्रिया देते हुए डल्लेवाल ने एक वीडियो संदेश में कहा कि मैं अनशन पर बैठा हूं। उच्चतम न्यायालय में यह रिपोर्ट किसने दी और यह भ्रांति किसने फैलाई कि मुझे बंधक बनाकर रखा गया है, ऐसी बात कहां से सामने आई? उन्होंने कहा कि इस देश के 7 लाख किसान कर्ज के कारण आत्महत्या कर चुके हैं। किसानों को बचाना जरूरी है, इसलिए मैं यहां बैठा हूं, मैं किसी के दबाव में नहीं हूं। ALSO READ: किसान नेता डल्लेवाल की स्थिति से सुप्रीम कोर्ट चिंतित, किसानों की सरकार को चेतावनी
<

आज सुप्रीम कोर्ट में जगजीत सिंह डल्लेवाल जी के आमरण अनशन के मुद्दे पर हुई सुनवाई की कार्यवाही पर 33 दिनों से आमरण अनशन कर रहे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल जी ने स्वयं अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कई गंभीर सवाल खड़े किए हैं।#JusticeForDallewal #FarmersProtest pic.twitter.com/9slwBv1tj9

— Abhimanyu Kohar (@KoharAbhimanyu) December 28, 2024 >
अपने संदेश में डल्लेवाल ने यह भी कहा कि उन्होंने उच्चतम न्यायालय को एक पत्र लिखकर अनुरोध किया है कि वह केंद्र को फसलों पर न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की कानूनी गारंटी समेत किसानों की मांगों को स्वीकार करने का निर्देश दे।  उन्होंने कहा कि हमने सोचा था कि शायद उच्चतम न्यायालय केंद्र को निर्देश देगा। उन्होंने कहा कि उन्हें खुशी है कि न्यायालय ने हस्तक्षेप किया।
 
महापंचायत को संबोधित कर सकते हैं डल्लेवाल : किसान नेता अभिमन्यु कोहाड़ ने कहा कि डल्लेवाल भी महापंचायत को संबोधित कर सकते हैं। डल्लेवाल ने पहले कहा था कि जब तक सरकार किसानों की मांगें नहीं मान लेती, वह अपना अनशन नहीं तोड़ेंगे।

न्यायमूर्ति सूर्यकांत और न्यायमूर्ति सुधांशु धूलिया की अवकाशकालीन पीठ ने अभूतपूर्व सुनवाई करते हुए पंजाब सरकार को डल्लेवाल को अस्पताल में भर्ती करने के वास्ते राजी करने के लिए 31 दिसंबर तक का समय दिया और स्थिति के अनुसार केंद्र से सहायता मांगने की स्वतंत्रता दी।
 
इस बीच, पंजाब सरकार के अधिकारियों की एक उच्चस्तरीय टीम ने फिर डल्लेवाल से मुलाकात की और उनसे अनुरोध किया कि यदि वह अपना अनशन जारी रखना चाहते हैं तो उन्हें चिकित्सा इलाज कराना चाहिए। डल्लेवाल ने अब तक इलाज से इनकार किया है और राज्य सरकार ने उनके स्वास्थ्य की चौबीसों घंटे निगरानी के लिए डॉक्टरों की एक टीम गठित की है। टीम में पुलिस उपमहानिरीक्षक मनदीप सिंह सिद्धू भी शामिल थे, जिन्होंने डल्लेवाल से कहा कि वह कोई भी स्थान चुन सकते हैं और उनका केवल आवश्यक इलाज ही किया जाएगा। 
<

पर्यावरण संरक्षित करने के लिए लंबी लड़ाई लड़ने वाले @Wangchuk66 जी आज किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल जी से मिलने पहुंचे जो MSP गारंटी कानून बनवाने के लिए पिछले 33 दिनों से आमरण अनशन पर हैं, सोनम वांगचुक जी की एक-एक बात हर देशवासी को बड़े ध्यान से सुननी चाहिए।#JusticeForDallewalpic.twitter.com/bXmBRdJNAv

— Abhimanyu Kohar (@KoharAbhimanyu) December 28, 2024 >
डल्लेवाल से मिले बांगचुक : पर्यावरण संरक्षित करने के लिए लंबी लड़ाई लड़ने वाले सोनम बांगचुक शनिवार को किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल जी से मिलने पहुंचे। बांगचुक ने मुलकात के दौरान कहा कि मैं लद्दाख से डल्लेवाल जी के लिए शुभकामनाएं और सद्भावनाएं लेकर आया हूं। हमें किसानों का साथ देना चाहिए। उन्होंने कहा कि किसानों की भलाई की बातें उनसे पूछकर होना चाहिए। (एजेंसी/वेबदुनिया)
Edited by : Vrijendra Singh Jhala 
Show comments

केजरीवाल ने बीजेपी को लेकर कर दी चौंकाने वाली भविष्यवाणी

क्या है निगमबोध घाट का इतिहास, जहां हुआ पूर्व पीएम मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार

ये लोग कौन हैं? जो चाहते हैं किसान नेता डल्लेवाल वहीं मर जाएं

रिश्तों की मर्यादा तार-तार! औरैया में दादा, पिता, चाचा ने किया नाबालिग का यौन शोषण, गर्भवती हुई

कर्नाटक में ट्रांसजेंडर ने रचा इतिहास, राज्‍य की पहली अतिथि व्याख्याता नियुक्त

धर्म और जाति आधारित बयानबाजी एकता के लिए बड़ी चुनौती, गुजरात में बोले सुप्रीम कोर्ट के जज

भाजपा हार से डरी, केजरीवाल ने महिला सम्मान योजना की जांच को किया खारिज

उत्तर प्रदेश में साल 2025 के लिए विद्यालयों के अवकाश की घोषणा

Mahakumbh 2025 : प्रयागराज में श्रद्धालुओं के लिए नई सुविधा, रेलवे स्टेशनों पर 12 भाषाओं में होगा अनाउंसमेंट

Ladakh : भारतीय सेना ने किया 14300 फुट ऊंचाई पर शिवाजी की प्रतिमा का अनावरण