Kolkata murder and rape case : आरोपी का साइक्लोजिकल टेस्ट होगा, माता-पिता ने लगाए ममता बेनर्जी पर आरोप

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
सोमवार, 19 अगस्त 2024 (08:53 IST)
Kolkata murder and rape case : कोलकाता रेप और हत्या मामले में सीबीआई ने अपनी जांच तेज कर दी है। इस बीच कोलकाता में डॉक्टरों की हडताल जारी है। बता दें कि मुख्य आरोपी संजय रॉय का साइक्लोजिकल टेस्ट का फर्स्ट सेशन पूरा हो गया है। आरोपी की मनोस्थिति को समझने के लिए सोमवार को फिर से आरोपी का साइक्लोजिकल टेस्ट होगा। फिर से दिल्ली से सीबीआई की सीएफएसएल टीम आरोपी का साइक्लोजिकल टेस्ट करेगी।

शक के घेरे में अस्पताल : इस बीच पीडित महिला डॉक्टर के पिता ने अस्पताल आरोप लगाए हैं। डॉक्टर के पिता ने रविवार को ममता बनर्जी सरकार के खिलाफ खुलकर अपनी आवाज उठाई। उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी सरकार के कई काम उनकी बेटी को न्याय दिलाने की मांग करने वालों को खामोश करने की कोशिश हैं। पीड़िता डॉक्टर के पिता ने कलकत्ता हाईकोर्ट के आदेश पर सीबीआई के मामले की जांच अपने हाथ में लेने से पहले पुलिस जांच के तरीके पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि ‘जांच से कुछ नहीं निकला…(चेस्ट मेडिसिन) विभाग या कॉलेज से किसी ने भी हमारा सहयोग नहीं किया। मेरी बेटी की हत्या के लिए पूरा विभाग जिम्मेदार है। हमें संदेह है कि विभाग के कुछ लोग अपराध में शामिल थे।

सीएम पर सवाल : ‘टाइम्स ऑफ इंडिया’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने कहा कि ‘मुख्यमंत्री न्याय दिलाने की बात कर रही हैं और एकजुटता दिखाने के लिए सड़कों पर भी उतरी हैं। लेकिन न्याय की मांग करने वाले आम लोगों को जेल क्यों भेजा जाए? हम मुख्यमंत्री के काम से संतुष्ट नहीं हैं. हमने राज्य सरकार द्वारा हमें दिए जाने वाले मुआवजे को कबूल करने से इनकार कर दिया है’ डॉक्टर के माता-पिता का कहना है कि ऐसी व्यवस्था बनाई जानी चाहिए, जिससे भविष्य में किसी को भी अपना बच्चा इस तरीके से न खोना पड़े।

70 डॉक्टरों ने लिखा पीएम को पत्र : कोलकाता के आरजी कर अस्पताल में महिला डॉक्टर के साथ दुष्कर्म और हत्या के मामले में सीबीआई की जांच जारी है। वहीं, डॉक्टर अपनी सुरक्षा को लेकर मांग कर रहे हैं। वह इसके लिए नया कानून चाहते हैं और पीएम मोदी को पद्म पुरस्कार पाने वाले 70 डॉक्टरों ने पत्र लिखा है। इस बीच सीबीआई ने आरजी कर अस्पताल के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष से पूछताछ की और आरोपी का साइक्लोजिकल टेस्ट भी किया। संजय राय का आज फिर साइकोलॉजिकल टेस्ट होगा। इस टेस्ट का पहला चरण हो चुका है। सीबीआई कोलकाता पुलिस के कुछ अधिकारियों सहित 20 से अधिक लोगों से पूछताछ कर चुकी है। सीबीआई ने घटनास्थल की 3D मैपिंग की है और आरजी कर कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल से तीसरे दिन भी पूछताछ की। संदीप घोष से सीबीआई ने 10 घंटे तक पूछताछ की। अब तक संदीप घोष से 36 घंटे की पूछताछ हो चुकी है। उनकी कॉल डिटेल और चैट की भी जांच की गई है।
 Edited By: Navin Rangiyal

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Big Breaking : कोलकाता कांड में CBI का बड़ा एक्शन, RG कर कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष गिरफ्तार

Jharkhand : भर्ती के दौरान हुई मौतों पर विरोधाभासी आंकड़े, प्रदेश भाजपा ने किया यह दावा...

जाति जनगणना पर आया SC का फैसला, याचिका पर सुनवाई से इनकार, कहा- यह नीतिगत मामला

REIT पर टिप्पणी से SEBI प्रमुख माधबी ने किया इनकार, बोलीं- कुछ कहूंगी तो लगेगा यह आरोप...

Caste Census पर RSS के बयान पर कांग्रेस का रिएक्शन, बताया BJP और संघ क्यों कर रहे हैं विरोध

सभी देखें

नवीनतम

AAP विधायक अमानतुल्लाह को 4 दिन की ED की हिरासत में भेजा

Kolkata Doctor Case : अपनी वकील से बोला मुख्‍य आरोपी संजय रॉय- मैं निर्दोष हूं, मुझे फंसाया गया...

देश संविधान से चलेगा, सत्ता के चाबुक से नहीं, बुलडोजर कार्रवाई पर SC की टिप्पणी का राहुल गांधी ने किया स्वागत

Meta के अलर्ट के बाद खुदकुशी कर रही महिला की बचाई जान

बाड़मेर में वायुसेना का मिग-29 विमान दुर्घटनाग्रस्त, नियमित प्रशिक्षण के दौरान हादसा

अगला लेख