पाकिस्तान जाएगी कुलभूषण जाधव की मां!

Webdunia
गुरुवार, 13 जुलाई 2017 (17:28 IST)
इस्लामाबाद। पाकिस्तान ने कहा कि जासूसी के आरोप में गिरफ्तार किए गए भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव की मां के लंबित वीजा आवेदन पर विचार किया जा रहा है। पाकिस्तानी अखबार 'डॉन' ने अपनी एक रिपोर्ट में विदेश कार्यालय के हवाले से यह जानकारी दी।
 
भारत ने पाकिस्तान से जाधव की मां अवंतिका जाधव को उनके बेटे से मिलने देने का अनुरोध किया है। जाधव को अप्रैल में पाकिस्तान के सैन्य न्यायाधिकरण ने जासूसी और आतंकवाद का दोषी ठहराते हुए मौत की सजा सुनायी थी जिसे भारत ने अंतरराष्ट्रीय न्यायालय में चुनौती थी और यह मामला अभी लंबित है।
 
उल्लेखनीय है कि हाल में भारत की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने गंभीर बीमारी से ग्रस्त पाकिस्तानी नागरिकों को भारतीय मेडिकल वीजा देने की सिफारिश करने में देरी के लिए पाकिस्तानी प्रधानमंत्री के विदेश मामलों के सलाहकार सरताज अज़ीज़ की कड़ी खिंचाई करते हुए कहा था कि उनकी सिफारिश मिलते ही पाकिस्तानी नागरिकों को तुरंत वीजा दिया जाएगा।
 
स्वराज ने पाकिस्तान में जासूसी के आरोप में मौत की सजा पाए कुलभूषण जाधव की मां अवंतिका जाधव के वीजा आवेदन को लंबित रखने के लिए भी पाकिस्तान सरकार को आड़े हाथों लिया था। उन्होंने  कहा था कि भारत में इलाज कराने के लिए मेडिकल वीजा के इच्छुक सभी पाकिस्तानी नागरिकों के प्रति मेरी सहानुभूति है।  मुझे भरोसा है कि अज़ीज़ को अपने देश के नागरिकों की चिंता है। पाकिस्तानी नागरिकों को मेडिकल वीजा देने के लिए हमें सिर्फ उनकी सिफारिश की ज़रूरत है।
 
विदेश कार्यालय की प्रवक्ता नफीस जकारिया ने अपनी साप्ताहिक मीडिया ब्रीफिंग में उस बात पर खेद जताया कि भारत में पाकिस्तानी मरीजों को इलाज के लिए मेडिकल वीजा को मंजूर करने के लिए शर्तें रखी जा रही हैं। उन्होंने कहा कि अजीज से सिफारिश किए जाने के लिए कहना राजनयिक मानकों के खिलाफ है। (वार्ता)
Show comments

जरूर पढ़ें

BJP में 75 की उम्र में Retirement का नियम नहीं, PM मोदी पर संजय राउत के बयान पर क्यों भड़के बावनकुले

जंग की आहट, ईरान की मिसाइलों के जवाब में डोनाल्ड ट्रंप का हवा का शैतान B-2 बॉम्बर तैयार

लोकसभा में बुधवार को वक्फ बिल पर मोदी सरकार की अग्निपरीक्षा, जानिए क्या है सदन की संख्या से लेकर सियासत तक समीकरण?

आलीशान कोठी को बना दिया पोर्न स्‍टूडियो, काली फिल्‍म में आती थी खूबसूरत मॉडल्‍स, एक घंटे में 5 लाख कमाई

97 लाख Whatsapp अकाउंट्‍स पर लगाया बैन, जानिए मेटा ने क्यों उठाया यह कदम, आपका खाता तो नहीं हुआ बंद

सभी देखें

नवीनतम

MP: सीएम मोहन यादव ने दिए निर्देश, प्रदेश की सभी बसाहटों को सड़कों से जोड़ा जाए

LIVE: जदयू सांसद राजीव रंजन सिंह बोले, वक्फ बिल मुस्लिम विरोधी नहीं

जेल में थिरकी कातिल मुस्‍कान, सोशल मीडिया में गुस्‍सा, कहा, पति को मारकर नंगा नाच कर रही

युवती ने दी मंगेतर की 1.5 लाख में सुपारी, रिश्ते से नहीं थी खुश, इस तरह खुला राज

पाकिस्तान के राष्ट्रपति जरदारी की तबीयत बिगड़ी, कराची के अस्पताल में भर्ती

अगला लेख