Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

गाजीपुर में कुमार व‍िश्‍वास ने क्‍या देख ल‍िया ऐसा क‍ि वे सरकारों पर भड़क गए!

हमें फॉलो करें गाजीपुर में कुमार व‍िश्‍वास ने क्‍या देख ल‍िया ऐसा क‍ि वे सरकारों पर भड़क गए!
, रविवार, 17 मई 2020 (16:31 IST)
उत्तर-प्रदेश-दिल्ली के बॉर्डर से सटे गाजीपुर में रविवार सुबह सैकड़ों की संख्या में मजदूर एकत्र हो गए। यह पूरा दृश्‍य देखकर जानेमाने कव‍ि‍ कुमार विश्वास सरकारों पर भड़क गए।

उन्‍होंने ट्वीट क‍िया और सरकारों को अपने अंदाज में लताड़ द‍िया। इसके बाद उनका ट्वीट सोशल मीड‍िया पर वायरल हो गया। कुमार वि‍श्‍वास ने ट्व‍िटर पर ल‍ि‍खा,
webdunia

दो महीने पहले भी यही दृश्य, दो महीने बाद भी? और इन सारी सरकारों से अपने कर्मों पर छाती पिटवाने वाली प्रेस-कॉन्फ़्रेंस रोज़ करा लो टीवी पर। पता नहीं क्या दुर्भाग्य है देश का जो ख़ून जला-जलाकर कमाया हुआ पैसा इन्हें दो और ज़रूरत के वक़्त रो-रोकर तमाशा देखो

दरअसल उत्तर प्रदेश में प्रवेश करने के लिए मजदूरों को हुजूम रव‍िवार को गाजीपुर से गुजरा। भीड़ को देखकर हालांक‍ि उत्‍तरप्रदेश की पुलिस ने उन्हें रोक दिया। लेक‍िन इसके बाद मजदूरों ने सड़क पर जाम लगाकर हंगामा शुरू कर दिया। ज‍िसे बाद में खाली करा दिया गया। यहां से मजदूरों को स्क्रीनिंग सेंटर ले जाया गया। जांच के बाद उन्हें बस या ट्रेन के जरिए घर भेजा जाएगा।

उल्‍लेखनीय है क‍ि देशभर में मजदूरों का पलायल चल रहा है। ऐसे में कई जगह हादसे भी हो रहे हैं। पहले औरंगाबाद में ट्रेन से कटकर मजदूरों की मौत हो गई। इसके बाद उत्तर प्रदेश के औरेया में सड़क हादसे में 24 प्रवासी मजदूरों की मौत हो गई थी। 15 से ज्यादा लोग इस दुर्घटना में घायल हुए थे। इसके साथ ही मजदूरों के मौत की छ‍िटपुट घटनाएं लगातार हो रही हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

अमेठी में किसान नेता की गोली मारकर हत्या