महाकाल नगरी में ढाई घंटे तक बदहाल घूमती रही 'लाड़ली', नजर आई पुलिस की 'सुस्‍ती' और लोगों की संवेदनहीनता

उज्‍जैन एसपी सचिन शर्मा बोले, पहले बाइट दे चुका हूं, अभी ईद की व्‍यवस्‍था में लगा हूं, बात नहीं कर सकता

नवीन रांगियाल
Ujjain Rape Case : महाकाल की नगरी उज्‍जैन, जहां बाबा महाकाल के दर्शन और यहां के महाकाल लोक घूमने- फिरने के लिए रोजाना हजारों लोग पहुंचते हैं। इसी नगरी के महाकाल थाना क्षेत्र में ही एक 12 साल की बच्‍ची दुष्‍कर्म के बाद लगभग अर्धनग्‍न अवस्था में बदहाल होकर सड़कों पर भटकती रहती है और उज्‍जैन की सुस्‍त पुलिस को भनक तक नहीं लगती। न पुलिस इस बच्‍ची की सुध लेती है और न ही उज्‍जैन नगरी की जनता ने बच्‍ची की हालत पर नजर डाली। तीन-तीन बार उज्‍जैन पुलिस के 100 नंबर पर डायल किया जाता है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की जाती है।

इस बारे में विस्‍तार से चर्चा करने के लिए जब वेबदुनिया ने उज्‍जैन के एसपी सचिन शर्मा को उनके मोबाइल नंबर पर कॉल किया गया तो उन्‍होंने दो टूक जवाब दिया और कहा- इस बारे में पहले ही मैं बाइट दे चुका हूं। अभी मैं ईद की व्‍यवस्‍था में लगा हूं। यह कहकर उन्‍होंने फोन काट दिया। जब दूसरी बार उन्‍हें कॉल किया गया तो उन्‍होंने कॉल नहीं उठाया।

तो सड़क पर ही मर जाती बच्‍ची : करीब ढाई घंटे उज्‍जैन की सड़कों पर भटकने के बाद दुष्‍कर्म का शिकार हुई 12 साल की बच्‍ची बिल्‍कुल बेसुध हो चुकी थी। ऐसे में एक आश्रम के आचार्य पंडित राहुल शर्मा जब अपने आश्रम से बाहर कहीं जाने के लिए निकले तो उन्‍होंने खून से लथपथ बच्‍ची को देखा और स्‍थिति को भांपते हुए बच्‍ची पर कपड़ा डाला। पंडित राहुल शर्मा ने मीडिया को बताया कि उन्होंने दो से तीन बार 100 नंबर पर कॉल किया गया, लेकिन उज्‍जैन पुलिस की तरफ से कोई रिस्‍पोंस या जवाब नहीं मिला। बाद में उन्‍होंने महाकाल थाने पर अपने कुछ पहचान वाले लोगों से संपर्क किया, जिसके करीब 25-30 मिनट बाद पुलिस वहां पहुंची और बच्‍ची को अस्‍पताल ले जाया गया, अगर बच्‍ची को अस्‍पताल भेजने में और देर होती तो बच्‍ची सड़क पर ही मर सकती थी।

उज्‍जैन से किया इंदौर रैफर : घटना सामने आने के बाद बच्‍ची को उज्‍जैन के चरक अस्‍पताल से इंदौर भेजा गया था। फिलहाल उसका इंदौर के एमवाय अस्‍पताल में इलाज किया जा रहा है। बुधवार को उसका ऑपरेशन किया गया। बच्‍ची का हालत नाजुक बताई जा रही है। हालांकि जब वेबदुनिया ने महात्‍मा गांधी मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ संजय दीक्षित से चर्चा की तो उन्‍होंने बताया कि फिलहाल बच्‍ची का इलाज किया जा रहा है और उसकी हालत स्‍थिर है।

क्‍या कहा डॉक्‍टरों ने : स्‍थिर है बच्‍ची की हालात
उज्‍जैन से इंदौर रैफर की गई बच्‍ची का इलाज किया जा रहा है। फिलहाल उसकी हालत स्‍थिर है। इससे ज्‍यादा इस बारे में अभी कुछ कहा नहीं जा सकता।
डॉ संजय दीक्षित, डीन महात्‍मा गांधी मेडिकल कॉलेज, इंदौर

ऑटो वाले समेत 3 हिरासत में : चूंकि उज्‍जैन एसपी सचिन शर्मा ने वेबदुनिया से चर्चा नहीं की, ऐसे में आरोपियों की गिरफ्तारी की अधिकारिक जानकारी नहीं मिली है। हालांकि मीडिया में आई खबरों के मुताबिक उज्‍जैन पुलिस ने इस घटना में अब तक 3 लोगों को हिरासत में लिया है। इनमें से एक 38 साल का वो ऑटो ड्राइवर भी है, जिसके ऑटो में 12 साल की बच्‍ची उज्‍जैन के जीवन खेडी एरिया से बैठी थी। पुलिस को ऑटो से खून के निशान मिले हैं। ऑटो की फोरेंसिंक जांच की जा रही है। इसके साथ ही सभी संदिग्‍ध आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस 5 चश्‍मदीदों से भी पूछताछ कर रही है।

नहीं बोल पा रही पीड़ित बच्‍ची!
क्‍या कहा गृहमंत्री नरोत्‍तम मिश्रा ने :
मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि पीड़ित लड़की का इलाज जारी है। उन्होंने कहा, लड़की उज्जैन के बाहर के किसी क्षेत्र की लग रही है। चूंकि वह (घटना को लेकर) ठीक तरह से जवाब दे नहीं पा रही है। इसलिए विशेषज्ञों और काउंसलर की मदद से उससे बातचीत का प्रयास किया जा रहा है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

UP : संभल में कैसे भड़की हिंसा, 3 लोगों की मौत का कौन जिम्मेदार, औवेसी का भी आया बयान, क्या बोले पुलिस अधिकारी

दैत्यों के साथ जो होता है, वही हुआ, महाराष्ट्र चुनाव के नतीजों पर बोलीं कंगना रनौत

मराठवाड़ा में महायुति की 46 में से 40 सीटें, क्या फेल हो गया मनोज जरांगे फैक्टर

संभल मामले में अखिलेश यादव का बड़ा बयान, हिंसा के लिए इन्‍हें ठहराया जिम्मेदार

बावनकुले ने बताया, कौन होगा महाराष्‍ट्र का अगला मुख्‍यमंत्री?

सभी देखें

नवीनतम

महाराष्ट्र में कौन बनेगा मुख्यमंत्री, सस्पेंस बरकरार, क्या BJP फिर लेगी कोई चौंकाने वाला फैसला

संभल हिंसा पर कांग्रेस का बयान, बताया BJP-RSS और योगी आदित्यनाथ की साजिश

Delhi Pollution : दिल्ली में प्रदूषण घटा, 412 से 318 पर पहुंचा AQI

UP : संभल में कैसे भड़की हिंसा, 3 लोगों की मौत का कौन जिम्मेदार, औवेसी का भी आया बयान, क्या बोले पुलिस अधिकारी

Maharashtra Assembly Election Results 2024 : महाराष्ट्र में हार शरद पवार ने तोड़ी चुप्पी, EVM को लेकर दिया बयान

अगला लेख