लालू, रमन की सुरक्षा से हटेंगे ब्लैक कैट कमांडो

लालू  रमन की सुरक्षा से हटेंगे ब्लैक कैट कमांडो
Webdunia
शनिवार, 21 फ़रवरी 2015 (12:12 IST)
नई दिल्ली। अति महत्वपूर्ण हस्तियों की सुरक्षा में बड़ी फेरबदल करते हुए छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमनसिंह और राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद की सुरक्षा में लगे एनएसजी के ‘ब्लैक कैट’ कमांडों को वापस लिया जा सकता है वहीं सारदा घोटाले के आरोपी मतंग सिंह का जेड प्लस सुरक्षा घेरा जारी रह सकता है।

केंद्रीय गृह सचिव एलसी गोयल की अध्यक्षता में हाल ही में एक बैठक में सभी वीआईपी को संभावित खतरे के बारे में चर्चा की गई और फैसला किया गया कि पंजाब के पूर्व पुलिस अधिकारी के पीएस गिल, केंद्रीय मंत्रियों नितिन गडकरी तथा जितेंद्रसिंह को पूरे देश में जेड प्लस सुरक्षा मिलती रहेगी।

सूत्रों ने बताया कि लालू प्रसाद और नक्सलियों से गंभीर खतरे का सामना करने वाले रमन सिंह के सुरक्षा घेरे में से एनएसजी कमांडो को हटाने का फैसला लिया गया है लेकिन कोई औपचारिक आदेश अभी तक जारी नहीं किया गया है। संभावना है कि इन दोनों नेताओं के लिए अब एनएसजी जवानों की जगह सीआरपीएफ के जवान ले लेंगे। लालू को दिल्ली और बिहार में ही जेड प्लस सुरक्षा मिलेगी वहीं रमन सिंह का केंद्रीय बल का सुरक्षा घेरा छत्तीसगढ़ तक ही सीमित रहेगा।

जिन नेताओं की सुरक्षा वापस ली गयी है, उनमें कांग्रेस नेता मनीष तिवारी और श्रीप्रकाश जायसवाल भी शामिल हैं। दोनों को जेड श्रेणी की सुरक्षा मिली थी। कांग्रेस की रीता बहुगुणा जोशी, जितिन प्रसाद, पी एल पुनिया और सलीम शेरवानी भी इनमें शामिल हैं। रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी को महाराष्ट्र में जेड श्रेणी की सुरक्षा मिलती रहेगी।

भाजपा अध्यक्ष अमित शाह को दिल्ली को छोड़कर पूरे देश में जेड प्लस की सुरक्षा मिलती रहेगी। केंद्रीय मंत्री राधामोहन सिंह को पहली बार जेड सुरक्षा मिलेगी। सहारनपुर से भाजपा विधायक सुरेश राणा और मुजफ्फरनगर दंगों के आरोपी पार्टी विधायक संगीत सोम को जेड श्रेणी की सुरक्षा दी गई है। गोरखपुर के सांसद योगी आदित्यनाथ को भी वाई श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की गयी है जिसमें उनके साथ चार सुरक्षाकर्मी रहेंगे। (भाषा)

Show comments

जरूर पढ़ें

Heart Attack और stroke से बचने के लिए china ने बनाई वैक्सीन, क्या किया दावा

ट्रेन हाईजैक में मौत का आंकड़ा सैकड़ों में? पाकिस्तान सरकार ने क्वेटा भेजे 200 से ज्यादा ताबूत

कयामत के दिन जैसा खौफनाक मंजर था, जाफर एक्सप्रेस के यात्रियों की आपबीती

Train Hijack में भारत का हाथ, पाकिस्तान के PM शहबाज शरीफ ने पार की बेशर्मी की हद, तालिबान का क्यों लिया नाम

BSNL का सस्ता प्लान, 6 महीने की वैलिडिटी, डेटा खत्म होने के बाद भी चलता रहेगा इंटरनेट

सभी देखें

नवीनतम

अखिलेश यादव ने CM योगी को क्यों कहा तीस मार खां?

कश्मीर के ऊंचाई वाले इलाकों में हिमपात, मैदानी इलाकों में हुई बारिश

बलूचिस्तान पर अजीत डोभाल के डिफेंसिव ऑफेंस वाले पुराने बयान ने उठाया नया तूफान

तमिलनाडु के बजट से हटा रुपए का प्रतीक चिह्न, तमिल अक्षर को मिली जगह

सोना तस्करी मामले में Ed ने अभिनेत्री के घर सहित अन्य जगह की छापेमारी