लालू फिर जेल में, 6 मामलों में हैं आरोपी

Webdunia
शनिवार, 23 दिसंबर 2017 (17:39 IST)
बिहार के पूर्व मुख्‍यमंत्री और राजद मुखिया लालू यादव चार घोटाले से जुड़े मामले में एक बार फिर जेल पहुंच गए हैं। इससे पहले भी इसी घोटाले से जुड़े एक मामले में उन्हें जेल भेजा गया था। इस मामले में वे जमानत पर हैं। चारा घोटाले में लालू यादव 6 अलग-अलग मामलों में आरोपी हैं।
 
950 करोड़ रुपए के चारा घोटाले से जुड़े देवघर कोषागार से 89 लाख, 27 हजार रुपए की अवैध निकासी के मुकदमे में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव को दोषी करार दिया गया है, जबकि पूर्व मुख्यमंत्री जगन्नाथ मिश्रा और ध्रुव भगत को बरी कर दिया गया है। इस मामले में कुल 22 आरोपी हैं, जिनमें से 6 को बरी कर दिया गया है। 
 
इससे पहले चाईबासा कोषागार से रुपए निकालने के मामले में लालू को जेल भेजा गया था। इस मामले में उन्हें तीन अक्टूबर 2013 को दोषी ठहराया गया था। तब भी लालू यादव को जेल जाना पड़ा था, लेकिन बाद में उन्हें जमानत मिल गई थी। इसके साथ ही अदालत ने उन पर चुनाव लड़ने का भी प्रतिबंध लगा दिया था। 
 
इस मामले में 37 करोड़ रुपए रुपए का घोटाला सामने आया था। अदालत ने मामले में लालू यादव को पांच साल की जेल की सजा और 25 लाख रुपए का जुर्माना लगाया था। इसके बाद लालू यादव को रांची की बिरसा मुंडा जेल में बंद किया गया था, लेकिन दिसंबर 2013 में उनको कोर्ट से जमानत मिल गई थी। देवघर और चाईबासा तब अविभाजित बिहार का हिस्सा थे और लालू यादव बिहार के मुख्‍यमंत्री थे। 
 
चारा घोटाले में 11 मार्च 1996 को पटना हाईकोर्ट ने सीबीआई को इस घोटाले की जांच का आदेश दिया था।  साल 1996 में सीबीआई ने चाईबासा खजाना मामले में प्राथमिकी दर्ज की और 23 जून 1997 को सीबीआई ने आरोप पत्र दायर किया और लालू प्रसाद यादव को आरोपी बनाया। 30 जुलाई 1997 को लालू प्रसाद ने सीबीआई अदालत में आत्मसमर्पण किया। इसके बाद उनको न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया था।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

मुर्शिदाबाद हिंसा में बांग्लादेशी संगठन का कनेक्शन, चौंकाने वाला खुलासा

Waqf law को लेकर बंगाल में बवाल के बीच CM ममता बनर्जी ने प्रदर्शनकारियों से क्या कहा

MP News: नशे में जैन संतों को पीटने का मामला गर्माया, विरोध में सिंगोली बंद, CM ने दिए कठोर कार्रवाई के आदेश

बंगाल में वक्फ पर बवाल, मुर्शिदाबाद के बाद 24 परगना में हिंसा, तोड़फोड़, गाड़ियों में लगाई आग

लश्कर-ए-लूट पर सर्जिकल स्ट्राइक है वक्फ संशोधन अधिनियम : मुख्तार अब्बास नकवी

सभी देखें

नवीनतम

DU में गर्मी से बचने का देशी तरीका, प्रिसिंपल ने क्लास की दीवारों पर लीपा गोबर, छात्रसंघ अध्यक्ष बोले- अपने ऑफिस का AC हटवा लेंगी मैडम

Airtel : 10 मिनट में आपके घर पहुंच जाएगी SIM, एयरटेल ने 16 शहरों में शुरू की सुविधा, जानिए क्या करें

Stock Market : 2 दिन की तेजी से निवेशक हुए मालामाल, 18.42 लाख करोड़ रुपए बढ़ी संपत्ति, किन कंपनियों के शेयरों में रही गिरावट

Gold Price : क्या अक्षय तृतीया पर 1 लाख के पार पहुंच जाएगा सोना, किन कारणों से बढ़ सकती हैं कीमतें

Retail inflation rate : आम आदमी को बड़ी राहत, मार्च में खुदरा महंगाई दर और घटी, 4 महीने के निचले स्तर पर आई

अगला लेख