राजद मुखिया लालू को बड़ी राहत, मिली लंबी छुट्‍टी

Webdunia
शुक्रवार, 11 मई 2018 (15:40 IST)
रांची। झारखंड उच्च न्यायालय ने बहुचर्चित चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव को शुक्रवार को छह सप्ताह की औपबंधिक जमानत (प्रोविजनल बेल) दे दी।


न्यायाधीश अपरेश कुमार सिंह की अदालत ने यहां राजद अध्यक्ष की जमानत याचिका पर सुनवाई करते हुए मेडिकल आधार पर उन्हें छह सप्ताह की प्रोविजनल बेल दे दी। इससे पूर्व यादव के अधिवक्ताओं ने उनके खराब स्वास्थ्य का हवाला देते हुए 12 सप्ताह की औपबंधिक जमानत देने की अपील अदालत से की थी। हालांकि अदालत ने 12 सप्ताह की बजाए छह सप्ताह की ही औपबंधिक जमानत मंजूर की।

दूसरी तरफ, राजद अध्यक्ष के छोटे पुत्र और बिहार के उप मुख्यमंत्री रहे तेजस्वी यादव के साथ-साथ पार्टी के वरिष्ठ नेता रघुवंश प्रसाद सिंह और शिवानंद तिवारी को अदालत की अवमानना के एक मामले में राहत मिल गई है।

उन्होंने चारा घोटाला के एक मामले में सीबीआई की विशेष अदालत द्वारा लालू यादव को सजा सुनाए जाने के फैसले पर टिप्पणी की थी, जिसे विशेष जज शिवपाल सिंह ने अदालत की अवमानना मानते हुए टिप्पणी करने वालों के खिलाफ नोटिस जारी किया था। नोटिस के खिलाफ राजद नेताओं ने झारखंड उच्च न्यायालय में अपील की थी। इस अपील पर सुनवाई करते हुए अपरेश कुमार सिंह ने नोटिस को खारिज कर दिया है। (वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

फोटोबाजी के चक्कर में 6 फुट गहरे गड्ढे में गिरे नेताजी, नींव में सीमेंट डालने की कोशिश में फिसला पैर

निमिषा प्रिया के परिजन फांसी टलने से खुश, जिंदा रहने की उम्मीद भी बढ़ी

चीन में जिनपिंग-जयशंकर की मुलाकात पर राहुल गांधी का तंज, विदेश मंत्री चला रहे हैं सर्कस

Samosa, जलेबी जैसे फूड प्रोडक्ट पर चेतावनी लेबल, स्वास्थ्य मंत्रालय ने नहीं दिया निर्देश, पीआईबी ने बताया सच

मोटापे की फिक्र या फास्‍टफूड माफिया की साजिश, समोसे जलेबी नाश्‍ते पर चेतावनी, पित्‍जा बर्गर क्‍या अमृत है?

सभी देखें

नवीनतम

अब असम और पश्चिम बंगाल में भी होगा रेयर अर्थ तत्वों का खनन

इंडोनेशिया पर फूटा टैरिफ बम, ट्रंप ने लगाया 19 फीसदी टैक्स

क्या जयशंकर की जगह लेंगे हर्षवर्धन श्रृंगला? विदेश मंत्रालय में हलचल तेज

Congress Meeting : ऑपरेशन सिंदूर से लेकर एयर इंडिया प्लेन क्रैश तक, मानसूत्र सत्र में सरकार को इन मुद्दों पर घेरेगी कांग्रेस

राज ठाकरे ने किया खुलासा, कब करेंगे उद्धव ठाकरे के साथ गठबंधन

अगला लेख