नीतीश ने ‘राजनीतिक आत्महत्या’ की है : लालू

Webdunia
मंगलवार, 8 अगस्त 2017 (21:54 IST)
पटना। राजद प्रमुख लालू प्रसाद ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर महागठबंधन से नाता तोड़ने को लेकर हमला करते हुए आज कहा कि भाजपा से हाथ मिलाकर जदयू नेता नीतीश ने राजनीतिक आत्महत्या की है। लालू ने पटना में  कहा कि भाजपा के साथ हाथ मिलाकर नीतीश ने राजनीतिक आत्महत्या की है।
 
लालू ने पटना में अपनी पत्नी राबडी देवी के दस सर्कुलर रोड आवास पर अपने छोटे पुत्र एवं पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव के साथ पत्रकारों से बातचीत के दौरान यह बात कही। उन्होंने यह बात तेजस्वी प्रसाद यादव और उनके बड़े भाई तेज प्रताप यादव के राज्य में राजद के अभियान पर निकलने से एक दिन पहले कही।
 
दोनों भाई राजद के इस ‘जनादेश अपमान यात्रा’ के तहत जनता के बीच जाकर नीतीश पर ‘जनादेश के साथ विश्वासघात करने’ के आरोप के बारे में बताएंगे और आगामी 27 अगस्त को पटना में राजद की प्रस्तावित रैली में शामिल होने के लिए जनता को आमंत्रित करेंगे। 
 
तेजस्वी पूर्वी चंपारण जिला मुख्यालय मोतिहारी से कल अपने इस अभियान की शुरूआत करेंगे। लालू ने महागठबंधन :जदयू—राजद—कांग्रेस: को छोड़कर भाजपा के साथ सरकार बनाने को लेकर नीतीश के लिए 'मानसिंह' और 'रणछोड़' जैसे कडे़ शब्दों का प्रयोग किया ।
 
लालू ने कहा कि ‘‘देश में कोई भी दल अब नीतिश पर विश्वास नहीं करेगा... वह राजनीतिक रूप से अब खत्म हो गए हैं।’’ उन्होंने दावा किया कि अगले लोकसभा चुनाव में नीतीश की पार्टी जदयू को दो से अधिक सीटें नहीं मिलेंगी क्योंकि भाजपा और राजग के अन्य घटक दल अपनी सीटें छोड़ने को तैयार नहीं होंगे।
 
उन्होंने कहा, ‘मैं हमेशा नीतीश कुमार को अपने से अधिक परिपक्व मानता था, लेकिन उन्होंने मुझे गलत साबित कर दिया...मुझे उसके लिए खेद है।’ 
 
उपमुख्यमंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी द्वारा उनके परिवार और बालू माफिया सुभाष प्रसाद यादव के बीच गठजोड़ होने तथा सुभाष के राजद की आगामी 27 अगस्त को पटना में प्रस्तावित रैली के लिए धन राशि खर्च किए जाने के आरोप को खारिज करते हुए लालू ने कहा, ‘हमने रैली के लिए एक पैसा भी नहीं लिया है, प्रदेश की पिछली राजग सरकार में सुशील मोदी ने उन्हें अनुबंध दिया था।’ 
 
उन्होंने कहा कि हमारे खिलाफ उनके द्वारा कहानियां गढ़ने दीजिए लेकिन हम उन्हें पटना में आगामी 27 अगस्त की रैली में उजागर करेंगे।
 
राजद सुप्रीमो ने हरियाणा में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष के बेटे द्वारा एक लड़की का पीछा करने के मामले का जिक्र करते हुए आरोप लगाया कि भाजपा के प्रभाव वाले देश के विभिन्न भागों में 'जंगल राज' कायम है।
 
अब बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने नीतीश पर प्रहार करते हुए कहा कि अब वह महागठबंधन से बाहर होकर भाजपा के साथ हाथ मिलाने को लेकर बहाना ढूंढने में लगे हुए हैं। (भाषा)
Show comments

जरूर पढ़ें

Aadhaar Card की नहीं पड़ेगी जरूरत, QR से मिलेगी डिटेल, क्या है Aadhaar Authentication App जुड़े सवालों के जवाब

कहां गई 56 इंच की छाती, Waqf law संविधान विरोधी, अहमदाबाद अधिवेशन में राहुल गांधी की चेतावनी- देश में आने वाला है आर्थिक तूफान

Tariff War : चीन ने अमेरिका पर लगाया 84% टैरिफ; ट्रंप को दे दी खुली चेतावनी- झुकेंगे नहीं

मोदी के गढ़ गुजरात से राहुल गांधी की जाति जनगणना की हुंकार, OBC वोटर्स को साधने की कवायद

क्या अमेरिका के जाल में फंस रहा है भारत, अर्थशास्त्री की चेतावनी - न बने चीन का मोहरा

सभी देखें

नवीनतम

अमेरिका ने ईरान को दी परमाणु हथियार कार्यक्रम छोड़ने की चेतावनी

फेसबुक ने चीन के साथ मिलकर कमजोर की अमेरिका की राष्ट्रीय सुरक्षा!

अमेरिकी जेल ब्यूरो की हिरासत में नहीं है तहव्वुर राणा

टैरिफ पर क्यों बैकफुट पर आए ट्रंप, क्या है मामले का अल्ट्रारिच कनेक्शन?

विश्व नवकार महामंत्र दिवस पर एमपी के 9 संकल्प, बदलेगी सूबे की तस्वीर, PM मोदी से मिला मोहन यादव को मंत्र

अगला लेख