Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

लालू यादव की बढ़ेगी मुश्किल, ‘जमीन के बदले नौकरी’ घोटाले में चलेगा मुकदमा

Advertiesment
हमें फॉलो करें लालू यादव की बढ़ेगी मुश्किल, ‘जमीन के बदले नौकरी’ घोटाले में चलेगा मुकदमा
, शुक्रवार, 13 जनवरी 2023 (21:50 IST)
नई दिल्ली। केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) को ‘जमीन के बदले नौकरी’ घोटाले के सिलसिले में पूर्व रेलमंत्री लालू प्रसाद के खिलाफ मुकदमा चलाने के लिए केंद्र की मंजूरी मिल गई है। अधिकारियों ने कहा कि एजेंसी ने शुक्रवार को एक विशेष अदालत के समक्ष मंजूरी के बारे में बताया।
 
उन्होंने कहा कि विशेष अदालत के लिए एजेंसी द्वारा दायर आरोप पत्र का संज्ञान लेने के वास्ते सक्षम प्राधिकार से मुकदमा चलाने की स्वीकृति एक शर्त है।
 
सीबीआई ने पिछले साल सात अक्टूबर को लालू प्रसाद, उनकी पत्नी राबड़ी देवी और 14 अन्य के खिलाफ रेलवे में कथित नियुक्ति के बदले में लालू के परिवार के सदस्यों को जमीन उपहार में देने या बेचने को लेकर आरोपपत्र दाखिल किया था। हालांकि, आरोप पत्र का संज्ञान लिया जाना लंबित था।
 
लालू प्रसाद की बेटी मीसा भारती और रेलवे के एक पूर्व महाप्रबंधक को भी सीबीआई की एक विशेष अदालत के समक्ष दायर आरोप पत्र में आरोपी के रूप में नामजद किया गया था। (एजेंसी/वेबदुनिया)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सबसे धनवान भगवान, तिरुमाला वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर को 2022 में 1450 करोड़ का चढ़ावा