Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

बड़ी संख्या में आंध्रप्रदेश के आईटी और सरकारी कर्मचारियों ने गलत रिटर्न भरा : आयकर विभाग

हमें फॉलो करें बड़ी संख्या में आंध्रप्रदेश के आईटी और सरकारी कर्मचारियों ने गलत रिटर्न भरा : आयकर विभाग
अमरावती , शनिवार, 8 जुलाई 2023 (00:28 IST)
Andhra Pradesh News : आंध्र प्रदेश में बड़ी संख्या में सूचना प्रौद्योगिकी कंपनियों और सरकारी कर्मचारियों ने गलत आयकर रिटर्न भरा है। विभाग ने साथ ही स्पष्ट किया कि इन कर्मचारियों को आयकर रिटर्न में सुधार करने का मौका दिया गया है। इनमें से बड़ी संख्या में ऐसे करदाता हैं, जो आंध्र प्रदेश और तेलंगाना से बाहर स्थित कंपनियों में काम कर रहे हैं।
 
आयकर विभाग ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। विभाग ने साथ ही स्पष्ट किया कि इन कर्मचारियों को आयकर रिटर्न में सुधार करने का मौका दिया गया है। विभाग ने बताया कि जांच के दौरान कर अधिकारियों ने पाया कि सीधे-साधे कर्मचारियों ने बिचौलियों और साथियों के बहकाने पर धन वापसी के लिए गलत दावे पेश किए।
 
आयकर विभाग ने शुक्रवार को यहां जारी बयान में कहा, कई रिटर्न भरने वाले सरकारी विभागों, सार्वजनिक उपक्रम (पीएसयू) और प्रतिष्ठित सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) कंपनियों में कार्यरत हैं। संज्ञान में आया कि इनमें से बड़ी संख्या में ऐसे करदाता हैं जो आंध्र प्रदेश और तेलंगाना से बाहर स्थित कंपनियों में काम कर रहे हैं लेकिन उनका पैन कार्ड आंध्र प्रदेश/ तेलंगाना का बना है।

बयान के मुताबिक आयकर विभाग ने सलाहकारों और बिचौलियों का सर्वेक्षण किया जिसमें इस फर्जीवाड़े के लिए आपराधिक कृत्य में संलिप्तता के सबूत मिले।
Edited By : Chetan Gour (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

हलद्वानी में बरसाती नाले में पत्ते की तरह बह गई कार