Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

लता मंगेशकर के भतीजे आदिनाथ ने शिवाजी पार्क से अस्थियां एकत्र कीं

Advertiesment
हमें फॉलो करें लता मंगेशकर के भतीजे आदिनाथ ने शिवाजी पार्क से अस्थियां एकत्र कीं
, सोमवार, 7 फ़रवरी 2022 (11:29 IST)
मुंबई, स्वर कोकिला लता मंगेशकर के भतीजे आदिनाथ ने सोमवार को मुंबई के शिवाजी पार्क से उनकी अस्थियां एकत्र कीं, जहां उनका पूरे राजकीय सम्मान के साथ कल अंतिम संस्कार किया गया था।

सहायक नगर आयुक्त किरण दिघवकर ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, “हमने अस्थि कलश लता के भाई और संगीतकार हृदयनाथ मंगेशकर के बेटे आदिनाथ को सौंपा।” अस्थियां कहां विसर्जित की जाएंगी, इस बारे में अभी तक परिवार की ओर से कोई जानकारी नहीं दी गई है।

लगभग 8 दशकों तक अपनी आवाज से लाखों लोगों को मंत्रमुग्ध करने वाली लता मंगेशकर (92) का रविवार को निधन हो गया। उनका कल शाम शिवाजी पार्क में पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया था।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

दिल्ली में सुबह मौसम रहा सुहावना, AQI 'खराब' श्रेणी में दर्ज की गई