Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

Petrol Diesel Prices: कच्‍चे तेल के भावों में कोई परिवर्तन नहीं, ईंधन कीमतों में आई नरमी

प्रतिदिन सुबह 6 बजे होता है कीमतों में बदलाव

Advertiesment
हमें फॉलो करें Petrol Diesel Prices: कच्‍चे तेल के भावों में कोई परिवर्तन नहीं, ईंधन कीमतों में आई नरमी

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, शुक्रवार, 13 दिसंबर 2024 (11:59 IST)
Petrol Diesel Prices: अंतरराष्ट्रीय बाजार में पिछले 24 घंटे के दौरान कच्‍चे तेल (Crude Oil) की कीमतों में कोई परिवर्तन नहीं देखा जा रहा है। आज शुक्रवार सुबह देश के ज्‍यादातर शहरों में तेल (Oil) की कीमतों में नरमी देखी जा रही है। आज यूपी से बिहार तक सभी जिले में तेल के दाम में बदलाव हुआ है। सरकारी तेल कंपनियों की ओर से जारी नए भावों में आज ज्‍यादातर बड़े शहरों में तेल की कीमतों में गिरावट दिख रही है।
 
सरकारी तेल कंपनियों के अनुसार यूपी के गौतमबुद्ध नगर जिले में पेट्रोल 27 पैसे सस्‍ता होकर 94.71 रुपए लीटर बिक रहा है। डीजल भी 32 पैसे गिरा और 87.81 रुपए लीटर पहुंच गया है। बिहार की राजधानी पटना में आज पेट्रोल 13 पैसे सस्‍ता हुआ और 105.60 रुपए लीटर हो गया जबकि डीजल 13 पैसे गिरकर 92.43 रुपए लीटर पहुंच गया है। यूपी की राजधानी लखनऊ में आज पेट्रोल 16 पैसे चढ़कर 94.73 रुपए लीटर तो डीजल 19 पैसे चढ़कर 87.86 रुपए लीटर बिक रहा है।ALSO READ: Petrol Diesel Prices: कच्‍चे तेल के भावों में वृद्धि से महंगा हुआ पेट्रोल डीजल, जानें ताजा भाव
 
कच्‍चे तेल की कीमतों में मामूली गिरावट दिख रही है। ब्रेंट क्रूड का भाव नीचे आकर 73.41 डॉलर प्रति बैरल पहुंच गया है। डब्‍ल्‍यूटीआई का भाव भी गिरकर 69.90 डॉलर प्रति बैरल हो गया है।ALSO READ: Petrol Diesel Price: पेट्रोल डीजल के ताजा दाम जारी, जानें आपके नगर में क्या हैं कीमतें
 
देश के प्रमुख 4 महानगरों में पेट्रोल डीजल के ताजा भाव : दिल्ली में पेट्रोल 96.65 और डीजल 89.82, मुंबई में पेट्रोल 106.31 और डीजल 94.27, चेन्नई में पेट्रोल 102.63 और डीजल 94.24 और कोलकाता में पेट्रोल 106.03 और डीजल 92.76 प्रति लीटर के भाव चल रहा है।
 
देश के अन्य महानगरों में पेट्रोल डीजल के ताजा भाव : नोएडा में पेट्रोल 94.71 और डीजल 87.81, पटना में पेट्रोल 105.60 और डीजल 92.43 और लखनऊ में पेट्रोल 94.73 और डीजल 87.86 रुपए प्रति लीटर हो गया है।
 
प्रतिदिन सुबह 6 बजे होता है कीमतों में बदलाव : देश की ऑइल मार्केटिंग कंपनियां पेट्रोल और डीजल के भावों को संशोधित करती हैं। हर दिन सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है। सुबह 6 बजे से ही नए रेट लागू हो जाते हैं। अगर दामों को बदला जाता है तो उसे वेबसाइट पर अपडेट कर दिया जाता है। पेट्रोल व डीजल के दामों में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन, वैट और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम मूल भाव से लगभग दोगुना हो जाता है। यही कारण है कि पेट्रोल-डीजल के दाम इतने अधिक दिखाई देते हैं।
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

LIVE: सभापति धनखड़ और खरगे में तकरार, राज्यसभा सोमवार तक स्थगित