Petrol Diesel Prices: पेट्रोल और डीजल के ताजा भाव जारी, जानें क्या हैं आपके नगर में कीमतें
हर सुबह 6 बजे होता है कीमतों में बदलाव
Petrol Diesel Prices: भारतीय तेल कंपनियों ने पेट्रोल डीजल के ताजा भाव जारी कर दिए हैं। कुछ राज्यों यथा छत्तीसगढ़, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, महाराष्ट्र, मणिपुर, तेलंगाना और त्रिपुरा में इजाफा हुआ है और उत्तराखंड, उत्तरप्रदेश, तमिलनाडु, राजस्थान, पंजाब, केरल, झारखंड, गोवा, बिहार और असम में कमी आई है।
मध्यप्रदेश में इतनी है ईंधन की कीमत : 1 लीटर पेट्रोल की कीमत भोपाल में 106.11 रुपए, ग्वालियर में 107.13 रुपए, इंदौर में 106.40 रुपए, जबलपुर में 106.50 रुपए, रीवा में 108.87 रुपए और उज्जैन में 106.82 रुपए है। 1 लीटर डीजल की कीमत भोपाल में 91.52 रुपए, ग्वालियर में 92.46, इंदौर में 91.80 रुपए, जबलपुर में 91. 90 रुपए, रीवा में 94.06 रुपए और उज्जैन में 92.19 रुपए है।
प्रतिदिन सुबह 6 बजे होता है कीमतों में बदलाव : देश की ऑइल मार्केटिंग कंपनियां पेट्रोल और डीजल के भावों को संशोधित करती हैं। हर दिन सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है। सुबह 6 बजे से ही नए रेट लागू हो जाते हैं। अगर दामों को बदला जाता है तो उसे वेबसाइट पर अपडेट कर दिया जाता है। पेट्रोल व डीजल के दामों में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन, वैट और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम मूल भाव से लगभग दोगुना हो जाता है। यही कारण है कि पेट्रोल-डीजल के दाम इतने अधिक दिखाई देते हैं।
Edited by: Ravindra Gupta