Petrol Diesel Price: पेट्रोल डीजल के दाम कुछ राज्यों में बढ़े व कुछ में घटे, जानें ताजा भाव
प्रतिदिन सुबह 6 बजे होता है कीमतों में बदलाव
Petrol-Diesel Prices: कच्चे तेल (Crude oil) की कीमतें अंतरराष्ट्रीय बाजार में 75.38 डॉलर प्रति बैरल के पास पहुंच गई हैं। हालांकि इस गिरावट से पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) की कीमतों पर कोई ज्यादा असर देखने में नहीं आ रहा है। भारतीय तेल कंपनियों (Indian oil companies) ने सुबह 6 बजे पेट्रोल-डीजल की कीमतें अपडेट कर दी है। देश के प्रमुख 4 महानगरों समेत अन्य प्रमुख शहरों में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई बड़ा बदलाव नहीं हुआ है।
ईंधन की कीमतों में मामूली उतार-चढ़ाव : लेकिन आज 8 जून को कुछ शहरों में ईंधन की कीमतों में मामूली उतार-चढ़ाव देखा गया है। आंध्रप्रदेश में पेट्रोल 0.26 पैसे तो डीजल 0.22 पैसे महंगा हुआ है। बिहार में 0.5 पैसे, हरियाणा में 0.13 पैसे, जम्मू-कश्मीर में 0.56 पैसे, कर्नाटक में 0.15 पैसे और उत्तरप्रदेश में 0.21 पैसे महंगा हुआ। वहीं उत्तराखंड, केरल और हिमाचल प्रदेश में ईंधन की कीमतें कम हुई हैं।
देश के प्रमुख महानगरों में पेट्रोल-डीजल के ताजा भाव : देश के प्रमुख महानगरों में दिल्ली में पेट्रोल 94.72 और डीजल 87.62, मुंबई में पेट्रोल 104.21 और डीजल 92.15, कोलकाता में पेट्रोल 103.94 और डीजल 90.76 और चेन्नई में पेट्रोल 100.75 और डीजल 92.34 रुपए प्रति लीटर के भाव बिक रहा है।
देश के अन्य प्रमुख शहरों में पेट्रोल-डीजल के ताजा भाव : नोएडा में पेट्रोल 94.72 और डीजल 87.76, गुरुग्राम में पेट्रोल 94.90 और डीजल 87.91, चंडीगढ़ में पेट्रोल 94.24 और डीजल 82.40, हैदराबाद में पेट्रोल 107.41 और डीजल 95.65, जयपुर में पेट्रोल 104.88 और डीजल 90.36, पटना में पेट्रोल 105.42 और डीजल 92.27, लखनऊ में पेट्रोल 94.56 और डीजल 87.61 और आगरा में पेट्रोल 94.70 और डीजल 87.61 रुपए प्रति लीटर के भाव चल रहा है।
प्रतिदिन सुबह 6 बजे होता है कीमतों में बदलाव : हर दिन सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है। सुबह 6 बजे से ही नए भाव लागू हो जाते हैं। पेट्रोल व डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन, वैट और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम मूल भाव से लगभग दोगुना हो जाता है। यही कारण है कि पेट्रोल-डीजल के दाम इतने अधिक दिखाई देते हैं।
Edited by: Ravindra Gupta