Petrol Diesel Prices : नई दिल्ली। कच्चे तेल के दाम पिछले 24 घंटों के दौरान काफी गिरे हैं लेकिन खुदरा बाजार में तेल के दामों में बढ़ोतरी देखी गई। सरकारी तेल कंपनियों की ओर से शुक्रवार सुबह जारी पेट्रोल-डीजल की खुदरा कीमतों में तेजी देखी गई। एनसीआर के शहरों के अतिरिक्त यूपी के और भी कई शहरों में आज तेल के दामों में वृद्धि हो गई है।
सरकारी तेल कंपनियों के अनुसार, गौतम बुद्ध नगर (नोएडा-ग्रेटर नोएडा) में पेट्रोल लगातार दूसरे दिन 13 पैसे बढ़कर 96.92 रुपए लीटर हो गया है। यहां डीजल भी 12 पैसे महंगा होकर 90.08 रुपए पहुंच गया है। इसके अलावा गाजियाबाद में पेट्रोल 32 पैसे महंगा होकर 96.58 रुपए लीटर पहुंच गया है।
कच्चे तेल की बात करें तो बीते 24 घंटों में इसकी कीमतों में गिरावट दिख रही है। ब्रेंट क्रूड का भाव 1 डॉलर से ज्यादा टूटकर 75.36 डॉलर प्रति बैरल हो चुका है। डब्ल्यूटीआई का रेट भी आज गिरकर 71.30 डॉलर प्रति बैरल चल रहा है।
देश के महानगरों में दिल्ली में पेट्रोल 96.65 और डीजल 89.82, मुंबई में पेट्रोल 106.31 और डीजल 94.27,
चेन्नई में पेट्रोल 102.63 और डीजल 94.24, कोलकाता में पेट्रोल 106.03 और डीजल 92.76 रुपए प्रति लीटर के भाव रहा है। इसी प्रकार नोएडा में पेट्रोल 96.92 और डीजल 90.08, गाजियाबाद में पेट्रोल 96.58 और डीजल 89.75 और लखनऊ में पेट्रोल 96.57 और डीजल 89.76 रुपए प्रति लीटर हो गया है।
हर दिन सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है। सुबह 6 बजे से ही नए रेट लागू हो जाते हैं। पेट्रोल व डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन, वैट और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम मूल भाव से लगभग दोगुना हो जाता है। यही कारण है कि पेट्रोल-डीजल के दाम इतने अधिक दिखाई देते हैं।
Edited by: Ravindra Gupta