किसान आंदोलन से जुड़ी हर जानकारी... Live अपडेट्स

Webdunia
गुरुवार, 8 जून 2017 (15:02 IST)
मध्यप्रदेश में मंदसौर गोलीकांड के बाद हालात को संभालने में पुलिस प्रशासन के पसीने छूट गए हैं। बुधवार को पूरे दिन मंदसौर, देवास, उज्जैन, भोपाल, नीमच आदि जिलों में जमकर हंगामा होता रहा। मध्यप्रदेश में किसान आंदोलन से जुड़ी हर जानकारी...
* मंदसौर में कर्फ्य में 4 से 6 बजे तक छूट 
* राहुल गांधी मृत किसानों के परिवार से मिलेंगे
* टीवी खबरों के मुताबिक राहुल गांधी को जमानत पर छोड़ा गया।
* शाजापुर में धारा 144 लागू। 
* शाजापुर में एसडीएम पथराव में घायल, अस्पताल में भर्ती कराया गया।
* मंदसौर के बाद अब शाजापुर में बवाल। आक्रोशित किसानों ने ट्रक में आग लगाई।
* हजारों किसान सड़क पर उतरे, किसानों ने किया एनएच 3 पर पथराव।
* गुना में विरोधस्वरूप रेल रोकने का प्रयास कर रहे कांग्रेस के करीब 90 कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया।
* राहुल गांधी नयागांव में हिरासत में लिए गए।
* माना जा रहा है कि मृतक किसानों के परिवार वालों को भी रमावली लाया गया है, जहां राहुल उनसे मुलाकात कर सकते हैं।
* पूर्व सांसद महेंद्र सिंह कालूखेड़ा, मीनाक्षी नटराजन और विधायक आरके दोगने रमावली पहुंचे।
* इनके साथ कमलनाथ, सचिन पायलट भी बाइक से मध्यप्रदेश की ओर निकले।
* वे चिंताखेड़ा के रास्ते से होते हुए मंदसौर पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं। पुलिस के साथ राहुल की झड़प।
* कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी बाइक चला रहे है और राहुल गांधी पीछे बाइक पर बैठे हैं।
* कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी निम्बाड़ा के पास से बाइक पर सवार होकर मंदसौर की ओर निकल गए हैं।
* मंदसौर में किसानों के प्रदर्शन के संबंध में 62 लोगों को हिरासत में लिया गया।
* मंदसौर के कलेक्टर के साथ धक्का-मुक्की करने के मामले में प्राथमिकी दर्ज और कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया। 
* किसानों पर गोली चलाए जाने के संबंध में पिपलिया मंडी के नगर निरीक्षक अनिल सिंह ठाकुर को फील्ड ड्यूटी से हटाया गया
* गृहमंत्री भूपेंद्र सिंह का बयान, शुरुआती जांच में खुलासा, पुलिस की गोली से हुई 5 किसानों की मौत।
* राहुल गांधी को रोकने के लिए राजस्थान- मप्र सीमा पर स्थित नयापुरा गांव में 1000 से ज्यादा जवान तैनात।
* नयापुरा गांव में ही स्तिथ रेस्ट हाउस विक्रम फोर्ट को अस्थाई जेल के रूप में तब्दील कर दिया गया है।
* एसपी ने कहा कि अगर कांग्रेस नेता ने जिले में घुसने का प्रयास किया तो उन्हें हिरासत में ले लिया जाएगा।
* राहुल आज सुबह रवाना हुए और वह राजस्थान के रास्ते मध्यप्रदेश पहुंचेंगे।
* कांग्रेस ने मध्यप्रदेश में पुलिस गोलीबारी में पांच किसानों के मारे जाने को निर्मम हत्या करार दिया था और इस मामले पर प्रधानमंत्री की खामोशी पर भी प्रश्न उठाए थे।
* उदयपुर पहुंचे राहुल गांधी, सड़क मार्ग से जाएंगे मंदसौर। 
* मंदसौर में आरएएफ की टुकड़ी तैनात की गई।
* पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह ने कहा, कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को हिंसा प्रभावित मंदसौर के दौरे की इजाजत नहीं दी जाएगी।
* मंदसौर के पुलिस अधीक्षक ओपी त्रिपाठी का भी तबादला किया गया। नीमच एसपी मनोज कुमार सिंह को मंदसौर का प्रभार। 
* मप्र सरकार ने मंदसौर के कलेक्टर स्वतंत्र कुमार सिंह का तबादला किया, उनका स्थान ओपी श्रीवास्तव ने लिया।
* मंदसौर में कर्फ्यू, कई अन्य जिलों में धारा 144 लागू। 
* किसानों की मौत के बाद मध्यप्रदेश के कई शहरों में तनाव। 
* भाजपा ने कहा, राहुल के मंदसौर जाने से हालत और बिगड़ेंगे। 
* प्रशासन ने नहीं दी राहु्ल को मंदसौर आने की इजाजत।
* कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी मृत किसानों के परिजनों से मिलने आज जाएंगे मंदसौर। 
Show comments

जरूर पढ़ें

बांग्लादेश में कई हिंदू मंदिरों पर हुआ हमला, भारत ने जताई चिंता, सरकार से की यह मांग

क्या महाराष्ट्र में सरप्राइज देगी BJP, एकनाथ शिंदे डिप्टी CM बनने को तैयार

अडाणी की 11 कंपनियों में से 5 के शेयरों में तूफानी तेजी, 8 दिन में बदल गए हालात, 15 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी

हेमंत सोरेन ने झारखंड के 14वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली, INDIA की 10 पार्टियों के नेता मौजूद रहे

Honda Activa e की इंट्री, Ola, Ather, TVS और Bajaj की उड़ी नींद, फीचर्स से मचा देगी धमाल

सभी देखें

नवीनतम

कौन होगा महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री, शाह के साथ महायुति के नेताओं का देर रात तक मंथन

Krishna Janmabhoomi : श्रीकृष्ण जन्मभूमि केस की सुनवाई 4 दिसंबर तक टली, हिंदू पक्ष ने दाखिल किए हैं 18 मुकदमे

Waqf Issue : केरल में मुनंबम जमीन विवाद की जांच करेगा न्यायिक आयोग

LIVE: एकनाथ शिंदे संग अमित शाह और जेपी नड्डा की मीटिंग जारी, देवेंद्र फडणवीस-अजित पवार भी पहुंचे

कांग्रेस कार्य समिति की बैठक 29 नवंबर को, महाराष्‍ट्र और हरियाणा की हार पर होगा मंथन

अगला लेख