Weather Update: दिल्‍ली-NCR में बारिश की संभावना, जानें अन्य राज्यों में कैसा रहेगा मौसम

आईएमडी के अनुसार शुक्रवार को भी पंजाब, हरियाणा, राजस्‍थान और पश्चिमी उत्‍तरप्रदेश के क्षेत्रों में बारिश हो सकती है। 13 मार्च से 16 मार्च के बीच पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में गरज और बिजली के साथ हल्की स

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
गुरुवार, 13 मार्च 2025 (09:54 IST)
Weather Update: होली पर्व पर शुक्रवार को मौसम का मिजाज बदला-बदला सा रह सकता है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने इस पर्व के अवसर पर बारिश (Rain) की संभावना जताई है। आईएमडी के अनुसार शुक्रवार को भी पंजाब, हरियाणा, राजस्‍थान और पश्चिमी उत्‍तरप्रदेश के क्षेत्रों में बारिश हो सकती है। एक पश्चिमी विक्षोभ इस वक्‍त पूरे उत्‍तर भारत पर सक्रिय है जिसके कारण जम्‍मू-कश्‍मीर सहित हिमाचल प्रदेश और उत्‍तराखंड में भी हल्‍की बर्फबारी की आशंका जताई जा रही है।
 
गर्मी ने बड़ी तेजी से दस्‍तक दे दी : मार्च के महीने में दूसरे सप्‍ताह के दौरान ही गर्मी ने बड़ी तेजी से दस्‍तक दे दी है। ऐसे में हर किसी को बारिश का इंतजार था। मौसम विभाग के मुताबिक इस वेस्‍टर्न डिस्‍टर्बेंस का असर पूरे उत्‍तर भारत में 13 से 15 मार्च के बीच रहेगा। इस दौरान झमाझम बारिश से तापमान में तेजी से हो रही बढ़ोतरी से कुछ हद तक निजात मिलने की उम्‍मीद है।ALSO READ: हिमाचल में बारिश का येलो अलर्ट, ओडिशा में पारा 40 के पार जाने की संभावना
 
पश्चिमी विक्षोभ पश्चिमी ईरान और आसपास के क्षेत्रों पर : पश्चिमी विक्षोभ पश्चिमी ईरान और आसपास के क्षेत्रों में औसत समुद्र तल से 3.1 और 9.6 किमी ऊपर एक चक्रवाती परिसंचरण के रूप में देखा जा रहा है। 
दक्षिण-पश्चिम राजस्थान और आसपास के क्षेत्रों में एक चक्रवाती परिसंचरण है। 
तमिलनाडु तट से दूर बंगाल की खाड़ी के दक्षिण-पश्चिम में एक ट्रफ औसत समुद्र तल से 1.5 किमी ऊपर तक फैली हुई है। 
 
पिछले 24 घंटों में मौसम की गतिविधि : पिछले 24 घंटों के दौरान तमिलनाडु में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हुई। लक्षद्वीप, सिक्किम, असम और अरुणाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश हुई। दक्षिण केरल, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, आंध्रप्रदेश के दक्षिणी तट और उत्तराखंड में हल्की बारिश हुई। 
गिलगित बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद और जम्मू कश्मीर में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी हुई। 
गुजरात के कई हिस्सों में भीषण गर्मी की लहर चली। उत्तरी राजस्थान के कुछ हिस्सों में हल्का कोहरा छाया रहा।ALSO READ: Weather A।ert : फिर बदलेगा मौसम, इन राज्‍यों में बढ़ा तापमान, यहां बारिश और बर्फबारी का अलर्ट
आज गुरुवार के मौसम की संभावित गतिविधि : स्काईमेट वेदर (skymetweather) के अनुसार आज गुरुवार, 13 मार्च से 16 मार्च के बीच पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में गरज और बिजली के साथ हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी हो सकती है। 14 मार्च को जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद और हिमाचल प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश और बर्फबारी संभव है। 15 मार्च के तक पंजाब, 13 से 15 मार्च के बीच हरियाणा, पश्चिमी उत्तरप्रदेश और राजस्थान और 15 मार्च को पूर्वी उत्तरप्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश संभव है। 
 
13 और 14 मार्च को पंजाब, हरियाणा, पश्चिमी उत्तरप्रदेश और दिल्ली-एनसीआर में हल्की बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं। 12 से 14 मार्च के बीच सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी के साथ अलग-अलग स्थानों पर भारी बौछारें पड़ सकती हैं। 13 से 16 मार्च के बीच असम, मेघालय, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में छिटपुट बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं। 12 मार्च को तमिलनाडु और केरल में मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है। (Photo courtesy: IMD)
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Heart Attack और stroke से बचने के लिए china ने बनाई वैक्सीन, क्या किया दावा

ट्रेन हाईजैक में मौत का आंकड़ा सैकड़ों में? पाकिस्तान सरकार ने क्वेटा भेजे 200 से ज्यादा ताबूत

कयामत के दिन जैसा खौफनाक मंजर था, जाफर एक्सप्रेस के यात्रियों की आपबीती

Train Hijack में भारत का हाथ, पाकिस्तान के PM शहबाज शरीफ ने पार की बेशर्मी की हद, तालिबान का क्यों लिया नाम

BSNL का सस्ता प्लान, 6 महीने की वैलिडिटी, डेटा खत्म होने के बाद भी चलता रहेगा इंटरनेट

सभी देखें

नवीनतम

नारायण मूर्ति बोले, मुफ्त में चीजें दिए जाने से दूर नहीं होगी गरीबी? बताया कैसे खत्म होगी समस्या?

Prayagraj: काठ के हथौड़े की अनूठी बारात, कद्दू फोड़कर किया कुरीतियों का विनाश

फिर टली ISS से सुनीता विलियम्स की वापसी, आखिरी मौके पर स्थगित हुआ नासा का वापसी मिशन

AI का घिनौना खेल, मुस्लिम महिलाओं की अश्लील तस्वीरों की बाढ़, कौन है इसके पीछे?

LIVE: फिर टली सुनीता विलियम्स की वापसी, 9 महीने से ISS पर फंसी हैं एस्ट्रोनॉट

अगला लेख