Weather Updates: दिल्ली में ठंडी हवाओं और कोहरे से बढ़ी सर्दी, UP में कोहरे से 2 लोगों की मौत

मुजफ्फरनगर, लद्दाख और जम्मू कश्मीर में बारिश की संभावना

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
शुक्रवार, 15 नवंबर 2024 (08:52 IST)
Weather Updates: दिल्ली में गुरुवार की शाम ठंडी हवाएं (Cold winds) चलीं और कोहरे की मोटी चादर छाई रही जिससे दृश्यता कम हो गई और सर्दी (winter) बढ़ गई। राजधानी में इस मौसम का अब तक का दूसरा सबसे कम तापमान 29.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार गत बुधवार को अधिकतम तापमान सामान्य से 1 डिग्री अधिक 27.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था, जो इस सर्दी के मौसम का अब तक का सबसे कम अधिकतम तापमान है। दूसरी ओर उत्तरप्रदेश में कोहरे से 2 लोगों की मौत हो गई है।ALSO READ: Weather Updates: पहाड़ी इलाकों में हुई बर्फबारी, अब पड़ेगी कड़ाके की ठंड, IMD ने किया अलर्ट
 
उत्तरप्रदेश में 2 लोगों की मौत : मौसम विभाग ने शुक्रवार को आसमान साफ ​​रहने का अनुमान जताया है तथा सुबह के समय करीब 8 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से हवाएं चलने की उम्मीद है। उत्तरप्रदेश के मुजफ्फरनगर, इटावा और मथुरा जिलों में गुरुवार को कोहरे के कारण हुई अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में 2 लोगों की मौत हो गई और करीब 12 अन्य लोग घायल हो गए।
 
चक्रवाती परिसंचरण बना : उत्तरी तमिलनाडु तट के पास बंगाल की दक्षिण-पश्चिम खाड़ी पर यह चक्रवाती परिसंचरण बना हुआ है। एक और चक्रवाती परिसंचरण केरल तट से दूर दक्षिण पूर्व अरब सागर पर है। पश्चिमी विक्षोभ को मध्य क्षोभमंडलीय पश्चिमी हवाओं में एक गर्त के रूप में देखा जाता है, जो लगभग 60 डिग्री पूर्व देशांतर के साथ 30 डिग्री उत्तर अक्षांश के उत्तर में चलती है।
 
पिछले 24 घंटों की मौसमी हलचल : पिछले 24 घंटों के दौरान आंध्रप्रदेश के दक्षिणी तट पर हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हुई। तमिलनाडु, केरल और रायलसीमा में हल्की से मध्यम वर्षा चली। अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, दक्षिण तेलंगाना और कर्नाटक के अलग-अलग इलाकों में हल्की बारिश हुई। पंजाब, हरियाणा और उत्तरप्रदेश के कई हिस्सों में सुबह के समय घना कोहरा छाया रहा। दिल्ली और एनसीआर का वायु गुणवत्ता सूचकांक बेहद खराब श्रेणी में रहा। गंगा के मैदानी इलाकों और मध्य भारत में न्यूनतम तापमान 1 से 2 डिग्री तक गिर गया।ALSO READ: Weather Update: पहाड़ों पर बर्फबारी से मैदानी भागों में बढ़ी ठंड, दिल्ली एनसीआर में कैसा है मौसम
 
आज के मौसम की संभावित गतिविधि : स्काईमेट वेदर (Skymet Weather) के अनुसार आज शुक्रवार, 15 नवंबर को तमिलनाडु, केरल और तटीय आंध्रप्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश संभव है। आंध्रप्रदेश, कर्नाटक, लक्षद्वीप और दक्षिणी तेलंगाना में हल्की से मध्यम बारिश संभव है।ALSO READ: Weather Updates: पहाड़ों पर ठंड ने दस्तक दी, तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में भारी बारिश दर्ज
 
यहां हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी की संभावना : गिलगित, बाल्टिस्तान, मुजफ्फरनगर, लद्दाख और जम्मू-कश्मीर के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी संभव है। 24 घंटों के बाद उत्तरी पंजाब में छिटपुट हल्की बारिश संभव है। 15 नवंबर से दक्षिणी कोंकण और गोवा और दक्षिणी मध्य महाराष्ट्र में हल्की से मध्यम बारिश शुरू हो सकती है।(Photo courtesy: IMD)
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Aadhaar Card से जुड़ी ऐसी जानकारी जो आपको शायद ही पता हो

राजस्थान : SDM को तमाचा जड़ने वाला निर्दलीय उम्मीदवार नरेश मीणा गिरफ्‍तार, भीड़ के हमले में 2 मीडियाकर्मी घायल, कैमरा जलाया

Manipur Violence : मणिपुर में हिंसा पर केंद्र सरकार ने संभाला मोर्चा, जिरीबाम समेत 6 क्षेत्रों में फिर लगा AFSPA

छात्रों के आगे झुकी UPPSC, अब एक दिन एक शिफ्ट में होगी एग्जाम

Maharashtra Elections: भाजपा सांसद चव्हाण को क्यों रास नहीं आया योगी का नारा बंटेंगे तो कटेंगे

सभी देखें

नवीनतम

TDS से बचने के लिए कब भरना होता है फॉर्म 15H और फॉर्म 15G

महिला मतदाताओं पर बड़ा खर्च कर रहे हैं राजनीतिक दल

LIVE: दिल्ली NCR में प्रदूषण की स्थिति गंभीर, ग्रेप 3 की पाबंदियां लागू

कांग्रेस ने PM मोदी से किया सवाल, मुंबई से बड़ी परियोजनाएं गुजरात क्यों चली गईं

किसने कहा अनुच्छेद 370 बहाल किया जाएगा, मल्लिकार्जुन खरगे बोले- झूठ फैला रहे अमित शाह

अगला लेख