Weather Updates: स्वाधीनता दिवस पर दिल्ली में हुई हल्की बारिश, हिमाचल ऑरेंज अलर्ट जारी, केरल में बारिश का पूर्वानुमान

राजस्थान में वर्षाजनित हादसों में 1 महिला सहित 2 लोगों की मौत

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
शुक्रवार, 16 अगस्त 2024 (08:55 IST)
Weather Updates: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में गुरुवार को कई स्थानों पर हल्की बारिश हुई जबकि अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम के लिए सामान्य है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने हिमाचल प्रदेश के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है। आईएमडी ने केरल के लिए भारी वर्षा का पूर्वानुमान जताया है।
 
देश के 78वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का राष्ट्र के नाम संबोधन सुनने के लिए लाल किले पर एकत्र हुए गणमान्य व्यक्तियों और आम लोगों का स्वागत हल्की बारिश ने किया लेकिन इस दौरान अत्यधिक उमस से कई लोगों को असुविधा हुई। इस कार्यक्रम में भाग लेने आए कई लोगों को हाथ के पंखों से हवा करते हुए देखा गया।

ALSO READ: Weather Updates: राजस्थान में भारी बारिश से बाढ़ जैसे हालात, जानें अन्य राज्यों का मौसम
 
भारत मौसम विज्ञान विभाग ने बताया कि सफदरजंग वेधशाला ने दोपहर 2.30 बजे से शाम 5.30 बजे के बीच 3.2 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की। इस बीच लोधी रोड वेधशाला ने 7.4 मिमी वर्षा दर्ज की। मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि शुक्रवार को आसमान में बादल छाए रह सकते हैं और हल्की बारिश भी हो सकती है।

शुक्रवार को अधिकतम एवं न्यूनतम तापमान क्रमश: 33 डिग्री सेल्सियस और 27 डिग्री सेल्सियस रह सकता है। गुरुवार को नमी का स्तर 92 से 98 प्रतिशत तक रहा। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार राजधानी में 24 घंटे का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) शाम 4 बजे 71 था, जो संतोषजनक माना जाता है।

ALSO READ: दिल्ली से बेंगलुर तक कई शहर पानी पानी, राजस्थान में बारिश ने ली 22 की जान
 
राजस्थान में वर्षाजनित हादसों में 1 महिला सहित 2 लोगों की मौत : जयपुर से मिले समाचारों के अनुसार राजस्थान के कई हिस्सों में गुरुवार को मध्यम से भारी बारिश हुई तथा वर्षाजनित हादसों में 1 महिला समेत 2 लोगों की मौत हो गई, हालांकि 3 पुलिसकर्मियों समेत 8 लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया। जयपुर के ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र में गुरुवार को 1 युवक कुंड में डूब गया।
 
थानाधिकारी ईश्वर चंद्र पारीक ने बताया कि हथनी कुंड में अपने दोस्तों के साथ नहाने गए शाहिद (20) की डूबने से मौत हो गई। उन्होंने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस और नागरिक सुरक्षा दल मौके पर पहुंचे एवं करीब 30 मिनट तक चले बचाव अभियान के बाद शव को तालाब से बाहर निकाला गया। अजमेर के मांगलियावास थाना क्षेत्र में गुरुवार को आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई।
 
थानाधिकारी सुरेंद्र सिंह राठौड़ ने बताया कि अर्जुनपुरा जागीर गांव में खेत में काम कर रही कमला देवी (56) की बिजली गिरने से मौत हो गई। बूंदी में देईखेड़ा के थानाधिकारी समेत 3 पुलिसकर्मियों को ले जा रही पुलिस गाड़ी बारिश के पानी के तेज बहाव में कई मीटर तक नाले में बह गई। पुलिसकर्मी बाल-बाल बच गए, उन्हें कोई चोट नहीं आई।
 
देईखेड़ा के थानाधिकारी अजीत सिंह ने बताया कि वे 2 कांस्टेबलों के साथ पुलिस केस के सिलसिले में डॉक्टर के पास जा रहे थे तभी जीप डूब गई और बारिश के पानी के तेज बहाव में बह गई। उन्होंने बताया कि तीनों सुरक्षित हैं। ब्यावर जिले के रायपुर थाना क्षेत्र में भी पानी के तेज बहाव में 3 लोग बह गए। पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने उन्हें बचा लिया। इसी तरह अजमेर के पीसांगन क्षेत्र में 2 युवक नदी में बह गए जिन्हें बचा लिया गया।
 
जयपुर मौसम केन्द्र के अनुसार गुरुवार सुबह 8.30 बजे तक बीते 24 घंटे में जयपुर, दौसा, सीकर, नागौर और जोधपुर जिलों में कुछ स्थानों पर भारी बारिश हुई। मौसम विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि 17 अगस्त से राज्य में बारिश कम होने की संभावना है। अधिकारी ने बताया कि जयपुर, अजमेर, कोटा, जोधपुर संभागों के कुछ हिस्सों में मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना है।

ALSO READ: हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश से 338 सड़कें बंद, 30 लापता लोगों की खोज जारी
 
केन्द्र के अनुसार गुरुवार सुबह साढ़े 8 बजे तक बीते 24 घंटों के दौरान पूर्वी राजस्थान के जयपुर में 150 मिमी बारिश दर्ज की गई जबकि पश्चिमी राजस्थान के सांजू (नागौर) में 107 मिमी बारिश दर्ज की गई। गुरुवार सुबह 8.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक बारां के अंता में 56 मिमी, अलवर में 32.2 मिमी, सीकर में 28 मिमी, जोधपुर में 20.6 मिमी, भीलवाड़ा में 18 मिमी और करौली में 12.5 मिमी बारिश दर्ज की गई। इस अवधि के दौरान कई अन्य स्थानों पर 12 मिमी से कम बारिश दर्ज की गई। अधिकारी ने बताया कि शनिवार से राज्य में बारिश कम हो जाएंगी। बुधवार शाम को यहां भारी बारिश के कारण जलभराव हो गया और यातायात बाधित हो गया।
 
हिमाचल में ऑरेंज अलर्ट जारी, केरल के कई जिलों में बारिश का पूर्वानुमान : शिमला व तिरुवनंतपुरम से मिले समाचारों के अनुसार हिमाचल प्रदेश के कई हिस्सों में पिछले सप्ताह से जारी बारिश के कारण भूस्खलन और अचानक बाढ़ के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। राज्य में 120 से अधिक सड़कें अवरुद्ध हैं व निचले इलाके जलमग्न हैं। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
 
वहीं केरल के विभिन्न हिस्सों में भी भारी बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग ने राज्य के 2 जिलों में बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। स्थानीय मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश में गुरुवार को भारी से बहुत भारी बारिश के लिए 'ऑरेंज' अलर्ट जारी किया, वहीं 21 अगस्त तक राज्य के अलग-अलग हिस्सों में भारी बारिश के लिए 'येलो' अलर्ट जारी किया है।
 
कांगड़ा, सिरमौर और बिलासपुर जिलों में रातभर भारी बारिश हुई जिससे कुछ नदियां उफना गई हैं, पेड़ उखड़ गए और सड़क जलमग्न हैं। कांगड़ा में बुधवार शाम 5 बजे से गुरुवार सुबह 9 बजे तक सबसे अधिक 156 मिमी बारिश हुई गई, इसके बाद धर्मशाला में 150.8 मिमी, पालमपुर में 143 मिमी, नाहन में 120 मिमी, नैना देवी में 78.2 मिमी, जोत में 69 मिमी, देहरा गोपीपुर में 67.4 मिमी, पांवटा साहिब में 48 मिमी और सलापड़ में 37.6 मिमी बारिश हुई।
 
राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र ने बताया कि गुरुवार सुबह शिमला में 76 सड़कें, मंडी में 18, कुल्लू में 13, सिरमौर में 8, कांगड़ा में 5, किन्नौर में 3, लाहौल एवं स्पीति में 2 और चंबा जिले में एक सड़क पर वाहनों की आवाजाही बंद है। केंद्र ने बताया कि हिमाचल प्रदेश में बारिश और भूस्खलन के कारण 105 बिजली और 47 जलापूर्ति योजनाएं भी प्रभावित हुई हैं।
 
अधिकारियों के अनुसार राज्य में 27 जून से 14 अगस्त के बीच बारिश से संबंधित घटनाओं में 113 लोगों की मौत हुई है तथा प्रदेश को लगभग 1,083 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है। केरल के कई हिस्सों में जारी भारी बारिश के बीच भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने गुरुवार को राज्य के 2 जिलों कोझिकोड और वायनाड में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
 
मौसम विभाग ने केरल के शेष 12 जिलों में भी गुरुवार के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। आईएमडी ने पथानामथिट्टा और इडुक्की जिलों में शुक्रवार के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने तेज हवाओं और खराब मौसम के मद्देनजर 15 से 19 अगस्त तक केरल-लक्षद्वीप-कर्नाटक तटीय क्षेत्र में मछली पकड़ने के लिए न जाने की चेतावनी दी है।
 
आज के मौसम की संभावित गतिविधि : स्काईमेट वेदर के अनुसार आज शुक्रवार, 16 अगस्त को आईएमडी ने पूर्वी राजस्थान, पश्चिम बंगाल का गंगा वाला इलाका, छत्तीसगढ़, तमिलनाडु, केरल और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा की संभावना जताई है, वहीं जम्मू-कश्मीर-लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, हरियाणा-चंडीगढ़, उत्तरप्रदेश, पश्चिम राजस्थान, पश्चिम मध्यप्रदेश के अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा की संभावना है।
 
मौसम विभाग ने कहा कि सिक्किम, बिहार, झारखंड, ओडिशा, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा, लक्षद्वीप और देश के तटीय इलाकों में भी बारिश हो सकती है। राजस्थान, मध्यप्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल और सिक्किम, बिहार, झारखंड, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा, असम और मेघालय में गरज और तड़प के साथ बारिश होने की संभावना है।
 
मौसम विभाग ने अरब सागर के कई हिस्सों, कर्नाटक और केरल के साथ-साथ 35 किमी प्रति घंटे से 45 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तूफान की संभावना जताई है। बंगाल की खाड़ी के कई हिस्से, दक्षिण-पूर्व बंगाल की खाड़ी के कुछ हिस्से, गंगा के मैदानी हिस्सों 45 किमी प्रति घंटे से 55 किमी प्रति घंटे और 65 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल ने की संभावना है। मछुआरों को इन इलाकों न जाने की सलाह जारी की गई है।(Photo courtesy: IMD)
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

बांग्लादेश में कई हिंदू मंदिरों पर हुआ हमला, भारत ने जताई चिंता, सरकार से की यह मांग

क्या महाराष्ट्र में सरप्राइज देगी BJP, एकनाथ शिंदे डिप्टी CM बनने को तैयार

अडाणी की 11 कंपनियों में से 5 के शेयरों में तूफानी तेजी, 8 दिन में बदल गए हालात, 15 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी

हेमंत सोरेन ने झारखंड के 14वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली, INDIA की 10 पार्टियों के नेता मौजूद रहे

Honda Activa e की इंट्री, Ola, Ather, TVS और Bajaj की उड़ी नींद, फीचर्स से मचा देगी धमाल

सभी देखें

नवीनतम

LIVE: बांग्लादेश में हिन्दुओं पर बढ़ते अत्याचार, भारतीय विदेश मंत्रालय ने कहा- लेनी पड़ेगी सुरक्षा की जिम्मेदारी

बांग्लादेश में कसा चिन्मय कृष्ण दास पर शिकंजा, बैंक खाते से लेन-देन पर रोक

ऑडिट में खुलासा, BMW जैसी महंगी कारों के मालिक ले रहे सामाजिक पेंशन योजना का लाभ

EPFO 3.0 में होंगे बड़े बदलाव, ATM से निकाल सकेंगे PF का पैसा, क्या क्या बदलेगा?

सागर में भाजपा विधायक की बेटी से मारपीट, जान से मारने की दी धमकी

अगला लेख