Weather Updates: दिल्ली में फिर बढ़ी तपिश, जानें देश के अन्य राज्यों में कैसा रहेगा मौसम

यूपी से लेकर बिहार तक मानसून का असर पड़ा कमजोर

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
सोमवार, 23 सितम्बर 2024 (08:49 IST)
Weather Updates: दक्षिण पश्चिम मानसून (southwest monsoon) जाते-जाते नित नए रूप दिखा रहा है जिसके चलते आज सोमवार को देश के अधिकांश हिस्सों में तापमान में बढ़ोतरी देखने में आ सकती है। राजधानी दिल्ली और एनसीआर (Delhi and NCR) समेत उत्तर भारत के कई हिस्सों में मानसूनी बारिश थम गई है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार पहाड़ी क्षेत्रों में भी मौसम साफ रहने की संभावना है।

ALSO READ: राजस्थान से मानसून की वापसी, यूपी में बारिश पर ब्रेक, कैसा रहेगा MP का मौसम
 
यूपी-बिहार तक मानसून का असर कमजोर पड़ा : दिल्ली और एनसीआर से लेकर यूपी-बिहार तक मानसून का असर कमजोर पड़ गया है जिसकी वजह से आज देशभर के कई हिस्सों में सूरज तपिश बढ़ने के आसार हैं। मौसम विभाग के अनुसार पहाड़ी इलाकों में भी आज मौसम साफ रह सकता है। हालांकि झारखंड और बिहार के कुछ जिलों में आज रिमझिम बारिश होने के आसार हैं, वहीं यूपी के ज्यादातर जिलों में आसमान साफ रहने वाला है।
 
दिल्ली में 2 दिन बारिश के आसार नहीं : दिल्ली में एनसीआर में काफी दिनों बाद रविवार को तेज धूप देखी गई है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार अगले 2-4 दिन राजधानी में बारिश पड़ने के कोई आसार नहीं हैं। आज भी दिल्ली में आसमान बिलकुल साफ रहेगा। मौसम विभाग के अनुसार आज राजधानी के कुछ इलाकों में हल्के बादल छाए रहेंगे लेकिन बरसात नहीं होगी।

ALSO READ: बंगाल की खाड़ी में नया सिस्टम, मध्यभारत में सक्रिय मानसून, कई राज्यों में मूसलधार बारिश
 
उत्तराखंड में मानसून की रफ्तार पर लगा ब्रेक : बीते कुछ दिनों से लगातार हो रही बारिश के बाद अब उत्तराखंड में भी मानसून की रफ्तार पर ब्रेक लगता दिख रहा है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार 24 सितंबर तक राज्य में मौसम साफ रहेगा जबकि 25 सितंबर के बाद यहां पर फिर से बारिश का सिलसिला शुरू हो जाएगा। 
 
बिहार में बदलेगा मौसम का मिजाज : दिल्ली-NCR ही नहीं बिहार में मौसम का मिजाज बदलने वाला है। पटना में आज से 26 सितंबर तक झमाझम बारिश होने की संभावना है। बारिश से होने से पटना से लेकर भागलपुर तक का मौसम एक बार फिर से सुहावना हो जाएगा, वहीं उत्तर बिहार के जिलों में भी मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा।

ALSO READ: Weather Update : राजस्थान में भारी बारिश का दौर थमा, जानिए 2 दिन बाद कैसा रहेगा मौसम
 
यूपी में उमसभरी गर्मी से लोग परेशान : मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार उत्तरप्रदेश में आगामी 3 से 4 दिनों तक मौसम सुहावना बना रहेगा। हाल के दिनों में हुई लगातार बारिश की कमी और बढ़ते तापमान ने लोगों को उमसभरी गर्मी से परेशान कर रखा था। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार मानसून की विदाई से पूर्व उत्तरप्रदेश में एक बार फिर भारी बारिश होने की संभावना है, वहीं आज उत्तरप्रदेश के कुछ जिलों में आज हल्की धूप निकल सकती है जबकि कुछ इलाकों में बूंदाबांदी भी हो सकती है।(Photo courtesy: IMD)
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Changur Baba : छांगुर बाबा की पूरी कहानी, धर्मांतरण का रैकेट और करोड़ों की संपत्ति, STF और ATS के चौंकाने वाले खुलासे

भारत में पहली बार डिजिटल जनगणना : अब खुद भर सकेंगे अपनी जानकारी

प्रियंका और माही की बीमारी के आगे क्‍यों लाचार हुए पूर्व CJI, क्‍या है उनका बंगला कनेक्‍शन

UP : अंबेडकरनगर सरकारी आवास से मिले 22.48 लाख रुपए के 100 और 500 के पुराने नोट, ACMO की 11 साल पहले हुई थी मौत, बेड और अटैची से मिलीं नोटों की गड्डियां

क्यों डरे हुए हैं अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, घर और बाहर दोनों जगह घिरे

सभी देखें

नवीनतम

विधवा महिला ने लगाया अपने देवर पर बलात्कार का आरोप, पुलिस ने शुरू की जांच

COVID-19: इंदौर में 48 घंटों के भीतर 3 महिलाओं की मौत, अब तक 187 मरीज मिले

प्रदूषण पर कंट्रोल के लिए बड़ा कदम, 1 नवंबर से पुरानी गाड़ियों को नहीं मिलेगा पेट्रोल-डीजल

कावड़ यात्रा 2025: यूपी सरकार ने कमर कसी, शिवभक्तों की कावड़ के साथ छेड़छाड़ पड़ेगी महंगी

UP की शिक्षा मंत्री गुलाब देवी सड़क हादसे घायल, हादसे का CCTV आया सामने, मेडिकल कॉलेज में चल रहा इलाज

अगला लेख