Weather Update: दिल्ली में होगी अगले 4 दिनों तक जमकर बारिश, जानें अन्य राज्यों में कैसा रहेगा मौसम

पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान और पश्चिम उत्तरप्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश, गरज-चमक और धूलभरी आंधी (dust storms) की संभावना है। दिल्ली में अगले 4 दिनों तक जमकर बारिश होगी।

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
शनिवार, 3 मई 2025 (09:04 IST)
Weather Update: भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार आज शनिवार, 3 मई को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत केरल, लक्षद्वीप, तटीय आंध्रप्रदेश और राजस्थान के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश व गरज-चमक के साथ कहीं-कहीं भारी बारिश (moderate rain) हो सकती है। पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान और पश्चिम उत्तरप्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश, गरज-चमक और धूलभरी आंधी (dust storms) की संभावना है। दिल्ली में अगले 4 दिनों तक जमकर बारिश होगी।
 
यहां तेज हवाओं के साथ हल्की से तेज बारिश की संभावना : सिक्किम, पूर्वोत्तर भारत, बिहार, झारखंड, ओडिशा, उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश के कुछ हिस्सों और छत्तीसगढ़ में बिजली चमकने, गरज-चमक और तेज हवाओं के साथ हल्की से तेज बारिश हो सकती है। अंडमान व निकोबार द्वीप, तेलंगाना, विदर्भ, आंध्रप्रदेश और दक्षिण कर्नाटक के कुछ हिस्सों में भी हल्की से तेज वर्षा की संभावना है। पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में भी हल्की से मध्यम बारिश के साथ कहीं-कहीं तेज बौछारें हो सकती हैं जिससे 1-2 स्थानों पर भूस्खलन और मिट्टी धंसने की घटनाएं हो सकती हैं।ALSO READ: उत्तर भारत में आंधी और बारिश का कहर, 7 लोगों की मौत, ट्रैफिक जाम, दिल्ली-NCR में पेड़ धराशायी
 
पश्चिमी विक्षोभ इस समय दक्षिण पंजाब और उससे सटे उत्तर राजस्थान व पश्चिम हरियाणा पर 5.8 से 7.6 किमी की ऊंचाई पर चक्रवाती परिसंचरण के रूप में सक्रिय है। एक अन्य चक्रवाती परिसंचरण उत्तर-पूर्वी राजस्थान और उससे सटे उत्तर-पश्चिमी मध्यप्रदेश पर 1.5 से 3.1 किमी की ऊंचाई पर स्थित है। दक्षिण-पश्चिम राजस्थान पर भी एक चक्रवाती परिसंचरण बना हुआ है।
 
एक उत्तर-दक्षिण ट्रफ पश्चिमी मध्यप्रदेश से उत्तर केरल तक फैला हुआ है, जो मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा और आंतरिक कर्नाटक से होकर गुजरता है। यह 0.9 किमी की ऊंचाई पर स्थित है। मध्य और ऊपरी क्षोभमंडलीय पश्चिमी हवाओं में एक ट्रफ 5.8 किमी की ऊंचाई पर 86 डिग्री पूर्व देशांतर के साथ उत्तर 15 डिग्री अक्षांश के उत्तर में फैला हुआ है। उत्तर बांग्लादेश और आसपास के क्षेत्रों में 3.1 से 7.6 किमी की ऊंचाई पर एक चक्रवाती परिसंचरण मौजूद है।
 
पिछले 24 घंटों की देशभर में हुई मौसमी हलचल : पिछले 24 घंटे के दौरान हरियाणा, दिल्ली, झारखंड के कुछ हिस्सों, तटीय आंध्रप्रदेश और अंडमान व निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हुई। जम्मू-कश्मीर, गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पश्चिम उत्तरप्रदेश, हरियाणा, पंजाब, पश्चिम राजस्थान, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, तेलंगाना, सिक्किम, असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में हल्की से मध्यम बारिश और गरज-चमक के साथ मौसम सक्रिय रहा।ALSO READ: भारी बारिश से दिल्ली में रेड अलर्ट, सड़कों पर भरा पानी, उड़ानों पर पड़ा असर
 
राजस्थान के कुछ हिस्सों में धूलभरी आंधी और ओलावृष्टि दर्ज की गई। तमिलनाडु, केरल, लक्षद्वीप, विदर्भ, पूर्वी मध्यप्रदेश, पूर्वी उत्तरप्रदेश और बिहार में हल्की वर्षा हुई। पंजाब, हरियाणा, पश्चिम उत्तरप्रदेश, दिल्ली और उत्तर राजस्थान में न्यूनतम तापमान सामान्य से 6 से 10 डिग्री तक गिर गया। पश्चिमी राजस्थान के कुछ भागों में लू और भीषण लू की स्थिति बनी रही।
 
आज शनिवार के मौसम की संभावित गतिविधि : स्काईमेट वेदर (skymetweather) के अनुसार आज शनिवार, 3 मई को केरल, लक्षद्वीप, तटीय आंध्रप्रदेश और राजस्थान के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश व गरज-चमक के साथ कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है। पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान और पश्चिम उत्तरप्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश, गरज-चमक और धूलभरी आंधी की संभावना है।
 
मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में बारिश की संभावना : सिक्किम, पूर्वोत्तर भारत, बिहार, झारखंड, ओडिशा, उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश के कुछ हिस्सों और छत्तीसगढ़ में बिजली चमकने, गरज-चमक और तेज हवाओं के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। अंडमान व निकोबार द्वीप, तेलंगाना, विदर्भ, आंध्रप्रदेश और दक्षिण कर्नाटक के कुछ हिस्सों में भी हल्की से मध्यम वर्षा की संभावना है। पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में भी हल्की से मध्यम बारिश के साथ कहीं-कहीं तेज बौछारें हो सकती हैं जिससे 1-2 स्थानों पर भूस्खलन और मिट्टी धंसने की घटनाएं हो सकती हैं।(Photo courtesy: IMD)
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

क्या है हार्ट अटैक और कोरोना वैक्सीन का संबंध, एम्स दिल्ली की स्टडी में हुआ खुलासा

POK के मामले में ये 5 गलतियां भारत को पड़ी भारी, नहीं तो कुछ और होती कहानी

CM धामी ने की कांवड़ यात्रा की तैयारियों की समीक्षा, 'थूक जिहाद' को लेकर दी यह चेतावनी

Ayushman card से मुफ्त होता है इलाज पर क्या है क्लेम का प्रोसेस, जानिए

ड्राइवर की खुद की गलती से हुई मौत तो मुआवजा देने के लिए बाध्य नहीं बीमा कंपनियां, SC का बड़ा फैसला

सभी देखें

नवीनतम

CUET UG के परीक्षा परिणाम घोषित, एक अभ्यर्थी ने 5 में से 4 विषयों में हासिल किए 100 पर्सेंटाइल

नड्डा की जगह कौन? भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए ये 3 नाम आगे, RSS निर्णायक भूमिका में होगी

Hustle Culture अब पुरानी बात! जानिए कैसे बदल रही है Work की Definition नई पीढ़ी के साथ

नौसेना को मिली पहली महिला फाइटर पायलट, सब लेफ्टिनेंट आस्था पुनिया ने रचा इतिहास

हिमाचल प्रदेश में मानसूनी बारिश से 2 सप्ताह में 43 लोगों की मौत, 37 लापता

अगला लेख