Weather Update: यूपी, पंजाब और राजस्थान में हीटवेव का खतरा, दिल्ली भी तपेगा

वीकेंड तक तापमान में काफी बढ़ोतरी हो जाएगी और यह पहली बार तापमान 40 डिग्री या उससे अधिक पहुंच सकता है। 7 से 10 अप्रैल के बीच तापमान 40 डिग्री के निचले स्तर से ऊपर जा सकता है।

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
शुक्रवार, 4 अप्रैल 2025 (09:03 IST)
Weather Update: भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) में पारा लगातार चढ़ रहा है। भीषण गर्मी के सितम से लोग परेशान होने लगे हैं। कल गुरुवार को इस सीजन का सबसे गर्म दिन रहा और पारा 39 डिग्री के स्तर तक पहुंच गया, वहीं रिज में तापमान 40 डिग्री से अधिक रहा। दूसरी ओर दिल्ली के अलावा यूपी, पंजाब, हरियाणा, मध्यप्रदेश, राजस्थान समेत उत्तर भारत के कई हिस्सों में तापमान में तेजी देखी जा रही है और इन इलाकों में हीटवेव का खतरा बढ़ रहा है।ALSO READ: Weather Update: गर्मी के तेवर होंगे और भी तीखे, दिल्ली-NCR में बढ़ेगा तापमान, इन राज्यों में होगी बारिश
 
दिल्ली समेत पूरे एनसीआर में आज आसमान साफ रहेगा : आज शुक्रवार को दिल्ली समेत पूरे एनसीआर में आसमान साफ रहेगा। तेज हवाएं चलेंगी। इनकी गति 10 से 30 किलोमीटर प्रति घंटे तक रहेगी। अधिकतम तापमान 39 और न्यूनतम तापमान 19 डिग्री तक रह सकता है। 5 अप्रैल को भी गर्म और शुष्क हवाएं चलेंगी।
 
वीकेंड तक तापमान काफी बढ़ जाएगा : स्काईमेट के अनुसार वीकेंड तक तापमान में काफी बढ़ोतरी हो जाएगी और यह पहली बार तापमान 40 डिग्री या उससे अधिक पहुंच सकता है। 7 से 10 अप्रैल के बीच तापमान 40 डिग्री के निचले स्तर से ऊपर जा सकता है। 9 और 10 अप्रैल को बहुत हल्की बूंदाबांदी की संभावना है। 4 और 5 अप्रैल को तेज हवाएं चलेंगी। 6 अप्रैल के बाद निचले स्तर की हवाएं धीमी हो जाएंगी। 7 से 10 अप्रैल के बीच तापमान 40 डिग्री को पार कर सकता है। हालांकि 9 और 10 अप्रैल को हल्की बूंदाबांदी की संभावना है। अप्रैल के दूसरे हिस्से में गर्मी का असर और अधिक महसूस किया जाएगा। इस दौरान गर्म हवाएं या लू भी चल सकती हैं।
 
यूपी में भीषण गर्मी का सिलसिला जारी : उत्तरप्रदेश में भीषण गर्मी का सिलसिला जारी है और हर दिन गर्मी बढ़ती जा रही है। ग्रामीण क्षेत्रों की तुलना में शहरी इलाकों में ज्यादा गर्मी पड़ रही है। आने वाले दिनों में मौसम शुष्‍क रहने वाला है।
 
कोटा में बारिश, बाड़मेर में तापमान 40.7 डिग्री : राजस्थान के कोटा संभाग में एक नए पश्चिमी विक्षोभ के असर से हल्की बारिश हुई। गुरुवार सुबह 24 घंटे की अवधि में राज्य के कोटा संभाग में कहीं-कहीं मेघ गर्जन के साथ हल्की बारिश हुई जबकि शेष राज्य में मौसम शुष्क रहा। सबसे अधिक बारिश खानपुर, झालावाड़ में 2 मिलीमीटर हुई, वहीं कल राज्य में सर्वाधिक अधिकतम तापमान बाड़मेर में 40.7 डिग्री सेल्सियस व निम्नतम न्यूनतम तापमान अलवर में 12.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।ALSO READ: Weather Update: उत्तर पश्चिम भारत में प्रचंड गर्मी, IMD का अनेक राज्यों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट
 
उत्तराखंड में बर्फबारी का अलर्ट : उत्तराखंड के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने बताया कि आने वाले दिनों में बारिश की कमी होगी जिससे तापमान में वृद्धि के साथ गर्मियों की शुरुआत होगी। आज के मौसम की बात करें तो उत्तराखंड के उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़ में कहीं-कहीं बादल छाए रह सकते हैं और हल्की बारिश की संभावना है।
 
देश भर में मौसम प्रणाली: एक चक्रवाती परिसंचरण (Cyclonic Circulation) उपहिमालयी पश्चिम बंगाल के ऊपर बना हुआ है। उपरोक्त चक्रवाती परिसंचरण से एक ट्रफ रेखा बिहार और छत्तीसगढ़ होते हुए दक्षिण-पूर्व मध्यप्रदेश तक 0.9 किमी की ऊंचाई पर बनी हुई है। एक अन्य चक्रवाती परिसंचरण छत्तीसगढ़ और आसपास के क्षेत्रों में बना हुआ है। दक्षिण-पूर्व मध्यप्रदेश और आसपास के क्षेत्रों में 1.5 किमी की ऊंचाई पर एक और चक्रवाती परिसंचरण सक्रिय है। एक अन्य चक्रवाती परिसंचरण कोमोरिन क्षेत्र में 3.1 किमी की ऊंचाई पर स्थित है। एक नया पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) 8 अप्रैल से पश्चिमी हिमालयी क्षेत्रों को प्रभावित कर सकता है। वर्तमान में एक पश्चिमी विक्षोभ उत्तरी पाकिस्तान और आसपास के क्षेत्रों पर सक्रिय है।ALSO READ: Weather Update: गर्मी के तेवर हुए तीखे, दिल्ली में धूलभरी हवाओं का कहर, 8 राज्यों में बारिश की संभावना
 
पिछले 24 घंटों की मौसमी हलचल : पिछले 24 घंटे के दौरान तमिलनाडु और केरल में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश दर्ज की गई। अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, लक्षद्वीप, कोंकण और गोवा, मध्य महाराष्ट्र, विदर्भ, तेलंगाना, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और ओडिशा में हल्की से मध्यम बारिश हुई। असम, मेघालय और अरुणाचल प्रदेश में हल्की वर्षा दर्ज की गई। अधिकतम तापमान पूर्वी मध्यप्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ़, तटीय कर्नाटक और तमिलनाडु में 3 से 4 डिग्री तक गिर गया।
 
आज शु्क्रवार के मौसम की संभावित गतिविधि : स्काईमेट वेदर (skymetweather) के अनुसार आज शु्क्रवार, 4  अप्रैल को गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, लद्दाख, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश और उत्तराखंड के ऊपरी इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी हो सकती है। दक्षिणी प्रायद्वीपीय भारत के राज्यों कर्नाटक, केरल और तमिलनाडु के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ गरज-चमक, बिजली गिरने और 40 से 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं।
 
अंडमान और निकोबार द्वीप समूह और कोंकण-गोवा में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश संभव है। रायलसीमा, तेलंगाना, विदर्भ, मराठवाड़ा और छत्तीसगढ़ में भी हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। झारखंड, ओडिशा, दक्षिण-पश्चिम उत्तरप्रदेश और उत्तर-पूर्वी राजस्थान में हल्की बारिश के आसार हैं।(Photo courtesy: IMD)
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

India-Pakistan Conflict : सिंधु जलसंधि रद्द होने पर प्यासे पाकिस्तान के लिए आगे आया चीन, क्या है Mohmand Dam परियोजना

Naxal Encounter: कौन था बेहद खौफनाक नक्‍सली बसवराजू जिस पर था डेढ़ करोड़ का इनाम?

ज्‍योति मल्‍होत्रा ने व्‍हाट्सऐप चैट में हसन अली से कही दिल की बात- कहा, पाकिस्‍तान में मेरी शादी करा दो प्‍लीज

भारत के 2 दुश्मन हुए एक, अब China ऐसे कर रहा है Pakistan की मदद

गुजरात में शेरों की संख्या बढ़ी, खुश हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी

सभी देखें

नवीनतम

पाकिस्तानी PM शहबाज शरीफ ने बताया आसिम मुनीर को पदोन्नत करने का फैसला किसका था...

इंदौर के कारोबारी संगठन का बड़ा फैसला, चीन और बांग्लादेश में बने कपड़े बेचे तो 1.11 लाख रुपए जुर्माना

Delhi NCR Weather : दिल्ली- NCR में आंधी का कहर, बारिश के साथ गिरे ओले, टूटे पेड़, 2 की मौत

Operation Sindoor : सांबा सेक्टर में घुसपैठ की फिराक में थे 45-50 आतंकी, BSF ने भारी गोलाबारी कर दिया था मुंहतोड़ जवाब

मध्यप्रदेश देश का दिल है, इसकी धड़कनों में प्रदेश की आहट होना चाहिए : मोहन यादव

अगला लेख