Weather Update: दिल्ली एनसीआर में बारिश से गर्मी से मिली राहत, मध्यप्रदेश के कई शहरों में चलेंगी तेज हवाएं

उत्तरप्रदेश में एक बार फिर से तेज धूप होने लगी है जिसकी वजह से लोगों को दिन के वक्त बड़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि रात के समय हवा चलने से मौसम बहुत हद तक सुहाना हो जाता है।

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
गुरुवार, 8 मई 2025 (09:06 IST)
Weather Update: भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार दिल्ली एनसीआर में बारिश से गर्मी से राहत मिली है। आईएमडी ने उत्तराखंड में बर्फबारी का अलर्ट जारी किया है। दूसरी ओर राजस्थान में बारिश का दौर जारी है। आईएमडी के अनुसार दिल्ली में बहुत हल्की से लेकर बहुत हल्की बारिश हो सकती है। 9 और 10 मई को हल्के बादल छाए रहने की उम्मीद है। तापमान अधिकतम 35-37 और न्यूनतम 25-17 डिग्री सेल्सियस जा सकता है, मगर गर्मी ज्यादा नहीं होगी। मध्यप्रदेश के कई शहरों में तेज हवाएं चलेंगी।
 
उत्तरप्रदेश में एक बार फिर से तेज धूप : उत्तरप्रदेश में एक बार फिर से तेज धूप होने लगी है जिसकी वजह से लोगों को दिन के वक्त बड़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि रात के समय हवा चलने से मौसम बहुत हद तक सुहाना हो जाता है।ALSO READ: Weather Update: दिल्ली एनसीआर में हल्की बारिश की संभावना, उत्तराखंड में रेड अलर्ट, यूपी को रहेगी गर्मी से राहत
 
देश के अन्य राज्यों का मौसम : राजस्थान में आने वाले दिनों में आंधी और बारिश का दौर जारी रहने की संभावना है। मौसम विभाग (IMD) के जयपुर केंद्र के मुताबिक राज्य के दक्षिणी, पूर्वी तथा पश्चिमी भागों में आगामी 3-4 दिन मेघ गर्जन के साथ हल्की मध्यम बारिश हो सकती है। इस दौरान 40-50 किलोमीटर प्रति घंटे के रफ्तार से आंधी चलने की संभावना है। मौसम विभाग ने उत्तराखंड में आज बारिश और ओलावृष्टि का अलर्ट जारी किया गया है। साथ ही पर्वतीय क्षेत्रों में विशेष सतर्कता बरतने की हिदायत दी है। 
 
मध्यप्रदेश में मौसम का मिजाज लगातार बदला : मध्यप्रदेश में मौसम का मिजाज लगातार बदला हुआ है। भोपाल सहित कई शहरों में आंधी-तूफान के साथ बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग ने झाबुआ, धार, इंदौर, रतलाम, उज्जैन, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, पांढुर्णा जिलों में बारिश और ओलावृष्टि की संभावना जताई है। यहां 70 किलो मीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने का अनुमान है, वहीं बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, आगर, मंदसौर, नीमच, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी जिलों में 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार की हवाएं चल सकती हैं।
 
चक्रवाती परिसंचरण दक्षिण तेलंगाना पर बना हुआ : पश्चिमी विक्षोभ पश्चिम राजस्थान और उससे सटे क्षेत्रों पर समुद्र तल से 4.5 से 9.4 किलोमीटर की ऊंचाई के बीच सक्रिय है। चक्रवाती परिसंचरण उत्तर-पश्चिम मध्यप्रदेश पर बना हुआ है। एक और चक्रवाती परिसंचरण दक्षिण-पश्चिम राजस्थान और आसपास के क्षेत्रों पर सक्रिय है। चक्रवाती परिसंचरण दक्षिण तेलंगाना पर भी बना हुआ है। पूर्व-पश्चिम ट्रफ दक्षिण पश्चिम राजस्थान पर बने चक्रवाती परिसंचरण से उत्तर झारखंड तक उत्तर मध्यप्रदेश और उत्तर छत्तीसगढ़ होते हुए फैला हुआ है। उत्तर-दक्षिण ट्रफ दक्षिण तेलंगाना पर बने चक्रवाती परिसंचरण से रायलसीमा और तमिलनाडु होते हुए मन्नार की खाड़ी तक जा रहा है।ALSO READ: Weather Updates : राजस्थान से बंगाल तक बारिश का असर, तेज हवाओं ने बढ़ाई परेशानी
 
पिछले 24 घंटों की मौसमी हलचल : पिछले 24 घंटे के दौरान गुजरात में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कहीं-कहीं भारी से अति भारी बारिश दर्ज की गई। हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, उत्तरप्रदेश के कुछ हिस्सों, दक्षिण-पूर्व गुजरात, दक्षिण-पश्चिम मध्यप्रदेश, पश्चिम बंगाल, असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, नगालैंड, मणिपुर, ओडिशा के उत्तरी तटीय क्षेत्र, तेलंगाना, आंध्रप्रदेश, तमिलनाडु और अंडमान व निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश और गरज के साथ वर्षा हुई। जम्मू-कश्मीर, उपहिमालयी पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़, पूर्वी मध्यप्रदेश और लक्षद्वीप में हल्की बारिश दर्ज की गई।
 
आज गुरुवार के मौसम की संभावित गतिविधि : स्काईमेट वेदर (skymetweather) के अनुसार आज गुरुवार, 8 मई को गुजरात में रात के दौरान हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक-दो स्थानों पर भारी से अति भारी बारिश की संभावना है। दक्षिण राजस्थान, दक्षिण-पश्चिम मध्यप्रदेश, तमिलनाडु के कुछ हिस्सों, केरल, पूर्वोत्तर भारत, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, अंडमान व निकोबार द्वीप और तटीय आंध्रप्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश के साथ 1-2 स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है।
 
कोंकण और गोवा, मध्य महाराष्ट्र, तेलंगाना के कुछ हिस्सों, दक्षिण छत्तीसगढ़, रायलसीमा, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, तटीय कर्नाटक और लक्षद्वीप में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। पंजाब, हरियाणा और उत्तरप्रदेश में कहीं-कहीं धूलभरी आंधी और गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं।(Photo courtesy: IMD)
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

सिंदूर छीनने वालों ने अपना खानदान खोया, Operation Sindoor पर बोले CM योगी

भारत के 80 विमानों ने पाकिस्तान में घुसकर की स्ट्राइक, पाकिस्तानी PM शरीफ ने कहा

Operation Sindoor कोड नेम से कांग्रेस को परेशानी, पृथ्वीराज चव्हाण ने क्यों उठाया सवाल

कहां छिपा है पहलगाम हमले का मास्टरमाइंड गुल, TRF सरगना का और भी है नाम

कौन हैं लेफ्टिनेंट कर्नल सोफिया कुरैशी जिन्होंने ऑपरेशन सिंदूर में सबूतों के साथ पाकिस्तान को किया बेनकाब

सभी देखें

नवीनतम

क्या पाकिस्तानी सेना करेगी पलटवार की हिमाकत, ऑपरेशन सिंदूर के बाद अजीत डोभाल भी दे चुके हैं चेतावनी

ऑपरेशन सिंदूर के बाद बलूचिस्तान में भी पाकिस्तान सेना पर बड़ा झटका, 12 सैनिकों की मौत

LIVE: LoC पर पाकिस्तान ने फिर तोड़ा सीजफायर, सरकार ने बुलाई सर्वदलीय बैठक

प्रतिशोध का कोई अंत नहीं होता, लोगों को असहनीय कीमत चुकानी पड़ती है : महबूबा मुफ्ती

डोनाल्ड ट्रंप ने फिर की मध्यस्थता की पेशकश, बोले- दोनों देशों से हमारे अच्छे संबंध

अगला लेख