Weather Update: केरल और तमिलनाडु में लगातार बारिश, दिल्ली में प्रदूषण का कहर

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
शुक्रवार, 8 नवंबर 2024 (08:58 IST)
Weather Update: शीत ऋतु (Winter) आरंभ हो चुकी है, लेकिन देश के कुछेक भागों में अभी इसका कोई विशेष असर देखने में नहीं आ रहा है। दक्षिण भारत के 2 राज्यों केरल और तमिलनाडु में लगातार बारिश (Rain) जारी है। दूसरी ओर देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) में प्रदूषण (pollution) का कहर जारी है और पूरा शहर धुंध के चपेट में है तथा सर्दी का कहीं नामोनिशान नहीं है। लोग जहरीली हवा में सांस लेने को मजबूर हैं।
 
उत्तर भारत के राज्यों में कोई बदलाव नहीं : दिल्ली से लेकर गंगा के मैदानी भाग वाले राज्य उत्तरप्रदेश, बिहार और पश्चिम बंगाल में तापमान में कोई बदलाव नहीं नजर आ रहा है। मौसम विभाग ने बताया कि अगले 1 हफ्ते तक उत्तरी भारत में नई मौसमी गतिविधि होने के आसार नहीं है, वहीं चेन्नई और केरल में लगातार बारिश हो रही है, जो अगले हफ्ते तक जारी रह सकती है।ALSO READ: Weather Updates: देश के कई राज्यों में होगी बारिश, दिल्ली में वायु प्रदूषण बढ़ा
 
दिल्ली-एनसीआर धुंध और स्मॉग की चपेट में : पूरा दिल्ली-एनसीआर धुंध और स्मॉग की चपेट में है। सुबह में स्मॉग और तो रात में धुंध छाए रहने से हवा और भी प्रदूषित हो रही है। देश की राजधानी का एक्यूआई 400 को छू रहा है। मौसम विभाग ने बताया कि पंजाब से लेकर पश्चिम बंगाल तक अधिकतम तापमान 3 से 4 डिग्री सेल्सियस अधिक है, वहीं न्यूनतम तापमान भी 1 से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक दर्ज किया जा रहा है। मौसम विभाग की मानें तो दिल्ली एनसीआर में रात का तापमान 20 से 21 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच रहा है।ALSO READ: Weather Update: दिवाली बाद देशवासियों को कड़ाके की ठंड का इंतजार, IMD ने दी यूपी में हल्की बारिश की चेतावनी
 
तमिलनाडु और केरल में मूसलधार बारिश : मौसम विभाग के मुताबिक गुरुवार को तमिलनाडु और केरल में मूसलधार बारिश हुई। इस बारिश का दौर 11 नवंबर तक जारी रह सकता है। पिछले 24 घंटे में केरल के अलपुझा में 110 मिलीमीटर तो तमिलनाडु, पांडिचेरी और कराईकल में 90 मिलीमीटर तक बारिश दर्ज की गई। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के लिए अंडमान निकोबार, केरल, तमिलनाडु और पुडुचेरी में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है।ALSO READ: Weather Updates: उत्तर भारत के कई इलाकों में गुलाबी ठंड ने दी दस्तक, IMD ने जताया कई राज्यों में बारिश का अलर्ट
 
मौसम विभाग ने बताया कि दिल्ली को छोड़कर के देश के कई हिस्सों में ठंड में दस्तक दे दी है और कई राज्यों में तापमान लगातार गिर रहा है। उत्तरप्रदेश और बिहार सहित कुछ राज्यों में रविवार के बाद से ठंड और बढ़ सकती है।
 
स्काईमेट वेदर (Skymet Weather) के अनुसार बांग्लादेश के ऊपर एक चक्रवाती परिसंचरण बना हुआ है। दक्षिण बंगाल की खाड़ी के मध्य भागों में भी एक अन्य चक्रवाती परिसंचरण सक्रिय है।
 
पिछले 24 घंटों की मौसमी हलचल : पिछले 24 घंटों के दौरान तमिलनाडु में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश दर्ज की गई। अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, तमिलनाडु, केरल, पूर्वी असम, अरुणाचल प्रदेश और नगालैंड में हल्की से मध्यम बारिश हुई।
 
आज के मौसम की संभावित गतिविधि : स्काईमेट वेदर (Skymet Weather) के अनुसार आज शुक्रवार, 8 नवंबर को अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, तमिलनाडु और केरल में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है। पूर्वी असम, अरुणाचल प्रदेश, नगालैंड, मणिपुर और मिजोरम में भी हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। लक्षद्वीप में हल्की बारिश संभव है। दिल्ली और एनसीआर का वायु गुणवत्ता सूचकांक 'बहुत खराब' श्रेणी में बना रहेगा।(Photo courtesy: IMD)
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Maharashtra : विनोद तावड़े के बचाव में उतरे भाजपा नेता, बताई पूरी कहानी

मैं वहां चाय पीने गया था, कैश बांटने के आरोप पर क्या बोले विनोद तावड़े, 2 FIR दर्ज

Honda Activa Electric को लेकर क्रेज, क्या होगा माइलेज और कितनी होगी कीमत

Vinod Tawde Cash For Vote से गर्माई महाराष्ट्र की सियासत, टेम्पो में किसने भेजे 5 करोड़ रुपए

अगले साल भारत की यात्रा पर आ सकते हैं रूस के राष्ट्रपति पुतिन, तारीख तय होना बाकी

सभी देखें

नवीनतम

Exit Poll : वोटिंग खत्म होने के बाद RSS मुख्यालय पहुंचे देवेंद्र फडणवीस, मोहन भागवत से की मुलाकात

Chhattisgarh : सिंगापुर और दुबई के लिए जल्‍द शुरू होगी सीधी उड़ान, नागरिक उड्डयन मंत्री नायडू ने दी हरी झंडी

वोट डालने पहुंचे थे अक्षय कुमार, बुजुर्ग करने लगा टायलेट की शिकायत, क्या बोले खिलाड़ी कुमार

Exit Poll 2024 : झारखंड में खिलेगा कमल या फिर एक बार सोरेन सरकार

Exit Poll 2024 : महाराष्ट्र में आएंगे चौंकाने वाले नतीजे, क्या हैं एग्जिट पोल्स के अनुमान

अगला लेख