Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

Weather Update: 19 राज्यों में भारी बारिश की संभावना, उत्तराखंड के लिए IMD ने जारी किया रेड अलर्ट

हमें फॉलो करें Weather Update: 19 राज्यों में भारी बारिश की संभावना, उत्तराखंड के लिए IMD ने जारी किया रेड अलर्ट
नई दिल्ली , शनिवार, 12 अगस्त 2023 (08:43 IST)
Weather Update: देश के 19 राज्यों में आज शनिवार को भी हल्की से मध्यम और भारी बारिश का पूर्वानुमान है। मौसम विभाग (IMD) के अनुमान के अनुसार अगले कुछ दिनों में मानसून एक बार फिर से तीव्र होगा जिससे बारिश की तीव्रता में बढ़ोतरी हो सकती है।
 
मौसम विभाग (IMD) ने आज उत्तराखंड के कई इलाकों में भारी बारिश का रेट अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार देहरादून, नैनीताल, पौड़ी, टिहरी, उधम सिंह नगर और चम्पावत में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग और राज्य प्रशासन ने पर्यटकों के साथ-साथ स्थानीय लोगों के अनावश्यक यात्रा से बचने की सलाह दी है।
 
दिल्ली-NCR में आज शनिवार को दिन के समय आसमान आमतौर पर साफ रहने और तेज हवाएं चलने की उम्मीद है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक आज दिल्ली में अधिकतम तापमान (Maximum Temperature) 35 डिग्री सेल्सियस तक रहने की संभावना है।
 
दिल्ली में 11 अगस्त को अधिकतम तापमान 35.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस ज्यादा रहा। आईएमडी ने 12 अगस्त यानी आज उत्तराखंड, उपहिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, बिहार, अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश (Very Heavy Rainfall) होने की संभावना जताई है।
 
उत्तराखंड के अलावा आज जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तरप्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, सब हिमालयी पश्चिम बंगाल, पूर्वोत्तर भारत के राज्यों में भी तेज बारिश का पूर्वानुमान है। उत्तराखंड में भूस्खलन से 5 लोगों की मौत : देहरादून से मिले समाचारों के अनुसार उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में केदारनाथ यात्रा मार्ग पर भूस्खलन के मलबे के नीचे दबकर गुजरात के 3 श्रद्धालुओं समेत 5 लोगों की मौत हो गई, वहीं मौसम विभाग के राज्य के 6 जिलों में अगले कुछ दिन भारी बारिश के अलर्ट को देखते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को लोगों, खासकर पर्यटकों को इस दौरान अनावश्यक यात्रा से बचने की सलाह दी।
 
धामी ने बारिश से प्रभावित कोटद्वार क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण किया और अधिकारियों को आपदाग्रस्त क्षेत्र में जल्द संपर्क बहाल करने के निर्देश दिए। रुद्रप्रयाग जिले में केदारनाथ यात्रा मार्ग पर फाटा क्षेत्र के तरसाली में भूस्खलन के मलबे के नीचे दबी एक कार में सवार 5 लोगों की मौत हो गई।
 
पुलिस के मुताबिक मरने वालों में गुजरात के 3 श्रद्धालु और हरिद्वार का 1 निवासी शामिल है जबकि 5वें शख्स की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं। उसने बताया कि राज्य आपदा प्रतिवादन बल (एसडीआरएफ) की टीम ने गुरुवार रात भूस्खलन के मलबे में एक कार के दबे होने की सूचना मिलने पर बचाव एवं राहत अभियान चलाया।
 
हालांकि बारिश के कारण अभियान चलाने में दिक्कतें आईं। शुक्रवार सुबह बारिश रुकने के बाद बोल्डर को हटाए जाने पर मलबे में दबी कार के अंदर से 5 शवों को निकाला गया। पुलिस के अनुसार फाटा से सोनप्रयाग की तरफ जा रही कार पहाड़ से हुए भूस्खलन की चपेट में आ गई।
 
उधर मुख्यमंत्री ने पौड़ी जिले के कोटद्वार के आपदाग्रस्त क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण किया और अधिकारियों को आपदाग्रस्त क्षेत्र में बाधित हुए सड़क संपर्क को युद्धस्तर पर बहाल करने तथा प्रभावितों को जरूरी सुविधाएं प्रदान करने के निर्देश दिए। इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष और स्थानीय विधायक रितु खंडूरी भी उनके साथ मौजूद रहीं।
 
मुख्यमंत्री ने गाड़ी घाटी में क्षतिग्रस्त पुल का निरीक्षण करते हुए पौड़ी के जिलाधिकारी आशीष चौहान को इसकी जल्द मरम्मत करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने कोटद्वार और भाबर को जोड़ने वाले मालन नदी पर बने वैकल्पिक पुल का भी निरीक्षण किया।
 
संवाददाताओं से बातचीत में मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार का पहला प्रयास राज्य में मानसूनी बरसात से अस्त-व्यस्त हुई चीजों को सामान्य करना और आपदा प्रभावित लोगों को त्वरित सहायता एवं राहत प्रदान करना है। उन्होंने कहा कि इसके बाद विभिन्न क्षेत्रों में आपदा से हुई क्षति का आकलन किया जाएगा और व्यवस्थाओं में कमी को सुधारा जाएगा।
 
मौसम विभाग ने प्रदेश के 6 जिलों में शुक्रवार के लिए बारिश का 'ऑरेंज' अलर्ट और अगले 3 दिनों के लिए 'रेड' अलर्ट जारी किया है जिसके मद्देनजर मुख्यमंत्री ने पर्यटकों समेत सभी लोगों को इस दौरान अनावश्यक यात्रा से बचने की सलाह दी है। मुख्यमंत्री ने एक ट्वीट में कहा कि मौसम विभाग द्वारा प्रदेश के कई जिलों में 'रेड' एवं 'ऑरेंज' अलर्ट जारी किया गया है। आप सभी प्रदेशवासियों एवं पर्यटकों से अनुरोध है कि वे इस अवधि में अनावश्यक यात्रा से बचें।
 
धामी ने कहा कि उन्होंने जिला प्रशासन एवं एसडीआरएफ को 24 घंटे अलर्ट मोड में रहने के निर्देश दिए हैं और वे खुद भी संबंधित अधिकारियों से संपर्क स्थापित कर प्रत्येक परिस्थिति की निगरानी कर रहे हैं। देहरादून मौसम केंद्र के पूर्वानुमान में टिहरी, देहरादून, पौड़ी, चंपावत, नैनीताल, उधमसिंह नगर जिले में शुक्रवार के लिए बारिश का 'ऑरेंज' अलर्ट और अगले 3 दिन यानी 12 से 14 अगस्त तक के लिए 'रेड' अलर्ट जारी किया गया है।
 
मौसम केंद्र ने इस दौरान कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बारिश और बादलों की गर्जन के साथ वर्षा के तीव्र से अति तीव्र दौर की चेतावनी जारी करते हुए प्रशासन से पर्याप्त सावधानी बरतने को कहा है। लगातार बारिश के कारण प्रदेश में आम जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित हुआ है। इस साल अतिवृष्टि के कारण प्रदेश में भूस्खलन, बाढ़ और बादल फटने जैसी प्राकृतिक आपदाओं में जान-माल का भारी नुकसान हुआ है।
 
राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र से मिली जानकारी के अनुसार इस मानसून के दौरान विभिन्न घटनाओं में अब तक 58 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं और 37 लोग घायल हुए हैं जबकि 19 अन्य लापता हैं। इसके अलावा पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त 33 मकानों सहित 1,167 मकानों को नुकसान पहुंचा है और बड़ी मात्रा में कृषि भूमि भी बह गई है। प्रदेश में बारिश के कारण सड़कों और पुलों को भी खासा नुकसान पहुंचा है।
 
समुद्र तल से 3.1 किमी ऊपर उत्तर-पश्चिम उत्तरप्रदेश और उससे सटे उत्तर-पश्चिम बिहार पर चक्रवाती परिसंचरण बना हुआ है। औसत समुद्र तल पर मानसून ट्रफ अमृतसर, नजीबाबाद, कानपुर, दरभंगा, जलपाईगुड़ी और फिर दक्षिण-पूर्व की ओर मिजोरम से गुजर रही है। राजस्थान के पश्चिमी हिस्सों पर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है।
 
आज के मौसम की संभावित गतिविधि : स्काईमेट के अनुसार आज शनिवार को बिहार, झारखंड के कुछ हिस्सों, उपहिमालयी पश्चिम बंगाल, असम, अरुणाचल प्रदेश, मेघालय, नगालैंड के कुछ हिस्सों और हिमाचलप्रदेश और उत्तराखंड में 1 या 2 स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश संभव है।
 
पूर्वोत्तर भारत, ओडिशा, छत्तीसगढ़, पूर्वी उत्तरप्रदेश, तमिलनाडु, केरल, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, रायलसीमा और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश संभव है। गंगीय पश्चिम बंगाल, मध्यप्रदेश, गुजरात, कोंकण और गोवा, तटीय कर्नाटक, लक्षद्वीप, जम्मू-कश्मीर और उत्तरी पंजाब और तटीय आंध्रप्रदेश में एक या दो स्थानों पर हल्की बारिश संभव है।(एजेंसियां)
 
Edited by: Ravindra Gupta


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सागर में संत रविदास मंदिर की आधारशिला रखेंगे पीएम मोदी, मध्यप्रदेश को देंगे 4000 करोड़ की सौगात