Weather Updates: भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक आज 20 सितंबर को उत्तरी गुजरात व सौराष्ट्र के कई इलाकों में भारी बारिश की संभावना है। दूसरी ओर आईएमडी ने राजस्थान में इस बार देर से मानसून की विदाई संकेत दिए हैं। आईएमडी के अनुसार आज बुधवार को पश्चिमी यूपी (Western UP) में एक या दो स्थानों पर और पूर्वी यूपी में कुछ स्थानों पर गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है।
अहमदाबाद से मिले समाचारों के अनुसार उत्तरी गुजरात और सौराष्ट्र क्षेत्र के कई हिस्सों में बीते दिन से भारी बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने राज्यभर में और अधिक बारिश होने का पूर्वानुमान लगाया है, जहां वार्षिक औसत बारिश लगभग पूरी हो चुकी है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बताया कि सौराष्ट्र के जूनागढ़ जिले के विभिन्न इलाकों में गत दिनों 'अत्यधिक भारी बारिश' हुई जबकि उत्तरी गुजरात के पाटन, मेहसाणा और बनासकांठा जिलों में 'बहुत भारी बारिश' हुई।
विभाग ने बताया कि मंगलवार सुबह 6 बजे तक जूनागढ़ के विसावदर तालुका में 302 मिलीमीटर (मिमी) बारिश दर्ज की गई। राज्य आपातकालीन अभियान केंद्र (एसईओसी) के आंकड़ों के अनुसार गुजरात में अबतक 870 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है, जो वार्षिक औसत का 99.27 प्रतिशत है।
इस मानसून के मौसम में राज्य के कुल 251 तालुकों में से 64 में 1,000 मिमी से अधिक बारिश हुई है जबकि 144 तालुकों में 501 से 1000 मिमी बारिश हुई। वहीं 43 तालुकाओं में 251 से 500 मिमी बारिश हुई। एसईओसी के आंकड़ों के अनुसार राज्य के 34 तालुकों में मंगलवार सुबह 6 बजे तक बीते 24 घंटों में 70 मिमी से अधिक बारिश हुई।
विसावदर के बाद जूनागढ़ की मेंदारदा तालुका में 194 मिमी, पाटन के राधनपुर में 194 मिमी, मेहसाणा के बेचराजी में 172 मिमी, बनासकांठा के भाभर में 171 मिमी, मेहसाणा जिले के मेहसाणा में 164 मिमी, जूनागढ़ के वंथली में 148 मिमी, बनासकांठा के देवदार में 111 मिमी और बनासकांठा के डीसा में 110 मिमी बारिश हुई। आईएमडी ने दिन में जारी अपने पूर्वानुमान में बुधवार को सौराष्ट्र, कच्छ और उत्तरी गुजरात क्षेत्र में अलगअलग स्थानों पर 'भारी से बहुत भारी बारिश' होने की भविष्यवाणी की है।
राजस्थान में इस बार देर से होगी मानसून की विदाई : जयपुर से मिले समाचार के अनुसार दोबारा सक्रिय हुए मानसून के कारण राजस्थान के अनेक इलाकों में बारिश का दौर जारी है और मौसम विभाग ने मानसून के इस बार देरी से विदा होने की संभावना जताई है।
मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार सितंबर के आखिरी सप्ताह में पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में हल्की से मध्यम बारिश की गतिविधियां जारी रहने तथा राज्य से मानसून की विदाई देरी से होने की प्रबल संभावना है। आमतौर पर मानसून मध्य सितंबर तक राज्य से विदाई ले लेता है, वहीं मंगलवार सुबह 8.30 बजे तक बीते 24 घंटे के दौरान पश्चिमी राजस्थान में कहींकहीं भारी बारिश दर्ज की गई। मौसम केंद्र के अनुसार इस दौरान बाड़मेर के सिंदरी में 8 सेंटीमीटर, बाड़मेर के सिवाना में 5 सेंटीमीटर, जालौर के जसवंतपुरा में 5 सेंटीमीटर, डूंगरपुर के गणेशपुरा में 5 सेंटीमीटर और उदयपुर के झाड़ोल में 5 सेंटीमीटर बारिश दर्ज की गई। इसके अलावा बीकानेर, हनुमानगढ़, गंगानगर, प्रतापगढ़, धौलपुर, बांसवाड़ा, राजसमंद सहित अनेक जिलों में बारिश हुई।
मौसम केंद्र के अनुसार राज्य के ऊपर बना परिसंचरण तंत्र आज दक्षिणपश्चिमी राजस्थान के ऊपर स्थित है तथा एक और नया परिसंचरण तंत्र बंगाल की खाड़ी में बना हुआ है। उसके मुताबिक वहीं जोधपुर, बीकानेर संभाग के ज्यादातर इलाकों में 20 सितंबर से बारिश की गतिविधियों में कमी होगी। इसके बाद आगामी दिनों में केवल छुटपुट स्थानों पर हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश की संभावना है।
ओडिशा में भारी बारिश का अनुमान : भुवनेश्वर से मिले समाचारों के अनुसार भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कहा कि बंगाल की खाड़ी पर निम्न दबाव क्षेत्र बन रहा है और इसके प्रभाव के चलते अगले 3 दिनों तक ओडिशा के कुछ जिलों में व्यापक बारिश होने का अनुमान है। आईएमडी के क्षेत्रीय मौसम केंद्र ने यहां एक बुलेटिन में कहा कि बारिश के अलावा अगले 2 दिन के दौरान राज्य के कुछ हिस्सों में बिजली गरजने का भी अनुमान है।
आईएमडी ने क्योंझर, मयूरभंज, बालासोर, भद्रक, केंद्रपाड़ा, जगतसिंहपुर और पुरी जिलों में भारी बारिश (सात से 20 सेंटीमीटर) होने का अनुमान जताते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसी तरह जाजपुर, कटक, खुर्द, गंजम, ढेंकनाल, अंगुल, देवगढ़, सुंदरगढ़, झारसुगुड़ा, संबलपुर, सोनेपुर, बौध और कालाहांडी में भारी बारिश होने का अनुमान जताते हुए एलो अलर्ट जारी किया गया है।
इस बीच पिछले 24 घंटों में राज्य में औसतन 4.6 मिलीमीटर बारिश हुई जिसमें सबसे अधिक 67.2 मिलीमीटर क्योंझर जिले के झुमपुरा में दर्ज की गई, इसके बाद नुआपाड़ा जिले के खरियार में 62 मिलीमीटर, कोरापुट में 60.4 मिलीमीटर, गंजाम जिले के ब्रह्मपुर में 50.6 मिलीमीटर बारिश हुई।
उत्तर-पश्चिम और उससे सटे मध्य बंगाल की खाड़ी पर चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र औसत समुद्र तल से 5.8 किमी ऊपर तक फैला हुआ है। इसके प्रभाव से आज 19 सितंबर शाम तक कम दबाव का क्षेत्र बन सकता है। पूर्वी राजस्थान पर बना हुआ चक्रवाती परिसंचरण अब दक्षिणी राजस्थान और आसपास के क्षेत्रों पर स्थित है और समुद्र तल से 5.8 किमी ऊपर तक फैला हुआ है।
दबाव की रेखा उत्तरपश्चिमी राजस्थान से उत्तरपूर्वी अरब सागर तक जा रही है। औसत समुद्र तल पर मानसून ट्रफ रेखा अब जैसलमेर, कोटा, गुना, अंबिकापुर, जमशेदपुर, दीघा और फिर दक्षिणपूर्व की ओर पूर्वमध्य बंगाल की खाड़ी से होकर गुजरती है।
आज के मौसम की संभावित गतिविधि : आज बुधवार को सौराष्ट्र और कच्छ, पश्चिम बंगाल, ओडिशा के कुछ हिस्सों, झारखंड, तमिलनाडु, केरल और दक्षिण राजस्थान में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है।
पूर्वोत्तर भारत, सिक्किम, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, पूर्वी मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, हिमाचलप्रदेश, उत्तराखंड, कोंकण और गोवा, अंडमान और लक्षद्वीप, तेलंगाना के कुछ हिस्सों और आंतरिक कर्नाटक में हल्की से मध्यम बारिश संभव है। जम्मूकश्मीर, उत्तरप्रदेश, पश्चिम मध्यप्रदेश, पश्चिम राजस्थान, विदर्भ, मराठवाड़ा और आंध्रप्रदेश में कल की वर्षा संभव है।(एजेंसियां)
Edited by: Ravindra Gupta