Weather Updates: उत्तर भारत में शीतलहर का कहर जारी, इन राज्यों में बर्फबारी का अलर्ट, कहां होगी बारिश

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
गुरुवार, 25 जनवरी 2024 (08:42 IST)
Weather Updates: देश के अनेक राज्यों में भीषण ठंड (Severe cold) का दौर जारी है। अनेक राज्यों में कोहरा (Fog) भी छाया रहेगा। इसके प्रभाव से विजिबिलिटी (visibility) की आशंका बनी रहेगी। आज गुरुवार 25 से 28 जनवरी के बीच पश्चिमी हिमालय में हल्की बारिश और बर्फबारी (rain and snowfall) के साथ कुछ मध्यम दौर की संभावना है। गंगीय पश्चिम बंगाल, दक्षिणी झारखंड, ओडिशा, छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों और विदर्भ, तेलंगाना और आंध्रप्रदेश के उत्तरी तट पर 1 या 2 स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश संभव है।
 
यूपी में मौसम शुष्क :  मौसम विभाग के मुताबिक पूरे यूपी में आज 25 जनवरी को मौसम शुष्क ही रहेगा लेकिन, पश्चिमी उत्तरप्रदेश में कई स्थानों पर और पूर्वी उत्तरप्रदेश में कुछ स्थानों पर घने से भी बहुत अधिक घना कोहरा छाए रहने की संभावना है। राज्य में कई स्थानों पर शीत दिवस (cold day) से लेकर गंभीर शीत दिवस (cold day) का अलर्ट जारी किया गया है।

ALSO READ: पंजाब और हरियाणा में कड़ाके की ठंड, बठिंडा में 4 डिग्री सेल्सियस तापमान
 
चक्रवाती परिसंचरण मराठवाड़ा और उससे सटे विदर्भ और तेलंगाना पर निचले स्तरों पर बना हुआ है। एक और चक्रवाती परिसंचरण उत्तर-पश्चिमी उत्तरप्रदेश और आसपास के क्षेत्रों पर है। दक्षिण असम और आसपास के इलाकों में 3.1 किमी ऊपर एक चक्रवाती परिसंचरण समुद्र का स्तर बना हुआ है। एक पश्चिमी विक्षोभ 25 जनवरी को पश्चिमी हिमालय के पास पहुंचने की संभावना है और एक अन्य पश्चिमी विक्षोभ 27 जनवरी को पश्चिमी हिमालय पर पहुंचेगा।
 
पिछले 24 घंटों की देशभर में हुई मौसमी हलचल :  ओडिशा, दक्षिणी छत्तीसगढ़ और केरल के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हुई। सिक्किम और लक्षद्वीप में छिटपुट हल्की बारिश हुई। बिहार के कई हिस्सों में शीत दिवस (cold day) से लेकर गंभीर शीत दिवस  (cold day) की स्थिति रही। हरियाणा, पंजाब, उत्तरप्रदेश के कई हिस्सों और उत्तराखंड में एक या दो स्थानों पर कोल्ड डे (cold day) रहा।

ALSO READ: जब धरती गर्म हो रही है, फिर इतनी ठंड क्यों?
 
पूर्वी उत्तरप्रदेश के कुछ हिस्सों में और पंजाब, जम्मू संभाग, उत्तरप्रदेश, पश्चिम राजस्थान में कुछ स्थानों पर और बिहार में 1 या 2 स्थानों पर बहुत घना कोहरा छाया रहा। हरियाणा, पश्चिम मध्यप्रदेश और त्रिपुरा में घना कोहरा छाया रहा।
 
आज के मौसम की संभावित गतिविधि : स्काईमेट वेदर (skymet weather) के अनुसार आज गुरुवार 
25 से 28 जनवरी के बीच पश्चिमी हिमालय में हल्की बारिश और बर्फबारी के साथ कुछ मध्यम दौर की संभावना है। गंगीय पश्चिम बंगाल, दक्षिणी झारखंड, ओडिशा, छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों और विदर्भ, तेलंगाना और आंध्रप्रदेश के उत्तरी तट पर 1 या 2 स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश संभव है।

ALSO READ: Weather Updates: कड़ाके की ठंड से ठिठुरा पूरा उत्तर भारत, IMD ने जारी किया अलर्ट
 
अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में बारिश की संभावना : आज गुरुवार को अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश संभव है। 26 जनवरी से बारिश की तीव्रता बढ़ सकती है और 26 से 28 जनवरी के बीच मध्यम से भारी बारिश संभव है। पंजाब, हरियाणा, उत्तरप्रदेश के कई हिस्सों और बिहार के कुछ स्थानों पर घने से बहुत घने कोहरे की स्थिति जारी रहने की उम्मीद है।
 
इन राज्यों में कोहरा छाएगा : उत्तरी मध्यप्रदेश, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल, असम, मेघालय, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा के कुछ हिस्सों में कोहरा छा सकता है। 25 जनवरी को पंजाब, हरियाणा और उत्तरप्रदेश के कई हिस्सों में कोल्ड डे (cold day) से लेकर सीवियर कोल्ड डे (cold day) की स्थिति बन सकती है। 26 से 28 जनवरी के बीच इन राज्यों में ठंडे दिन की तीव्रता कम हो जाएगी।
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

Agniveer Scheme में ये बदलाव चाहती है सेना, क्या कहता है इंटरनल सर्वे, कैसा है NDA के सहयोगी दलों का रुख

येदियुरप्पा पर लटकी गिरफ्तारी की तलवार, POCSO केस में गैर जमानती वारंट जारी

ATM का यूज करते हैं तो लगने वाला है बड़ा झटका, अभी RBI के पाले में गेंद

यूपी पुलिस को ठेके पर देने की खबर पर बवाल, प्रियंका और अखिलेश ने भी साधा निशाना

Sukanya Samriddhi Yojana के ये 5 बदलाव आपके लिए जानना बेहद जरूरी

प्रधानमंत्री मोदी G7 summit के लिए इटली पहुंचे, वैश्विक नेताओं से करेंगे द्विपक्षीय वार्ता

Weather Updates: धीमी पड़ी मानसून की रफ्तार, लू की चपेट में उत्तर भारत

भाजपा पर बरसे RSS के इंद्रेश कुमार, जो अहंकारी बन गए उन्हें भगवान राम ने 241 पर रोका

बिना गड़बड़ी के क्यों नहीं हो रही हैं प्रतियोगी परीक्षाएं

Live : कुछ ही देर में 45 भारतीयों के शव लेकर कोच्चि पहुंचेगा एयरफोर्स का विमान

अगला लेख