Weather Updates: IMD ने दी हीटवेव की चेतावनी, पश्चिम बंगाल में हाई अलर्ट
देश के 7 राज्यों में लू का अंदेशा
Weather Updates: आईएमडी (IMD) ने देश के कुछ राज्यों में भीषण गर्मी (severe heat) की चेतावनी दी है, वहीं कुछ राज्यों में बारिश, ओलावृष्टि और तूफान (rain, hailstorm and storm) का अलर्ट जारी किया है। आईएमडी ने बताया कि महाराष्ट्र, उत्तरी गोवा, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, पश्चिम बंगाल, ओडिशा और केरल के कई क्षेत्रों में 4 दिन तक हीटवेव यानी लू चलेगी। यहां अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की आशंका है। पश्चिम बंगाल (West Bengal) को गर्मी के तौर पर हाई अलर्ट पर रखा गया है।
ओडिशा में पारा पहुंचेगा 42 डिग्री के पार : आईएमडी के अनुसार ओडिशा में 19 अप्रैल तक तेज लू चल सकने के आसार बन रहे हैं। यहां तापमान 42 डिग्री के पार जा सकता है। मौसम विभाग ने इस दौरान लोगों से घरों में रहने की अपील की है। तेलंगाना में भी उच्च तापमान के कारण लू चलने की स्थिति बनेगी। आंध्रप्रदेश में भी हीटवेव के आसार हैं और इस दौरान कई जगह तापमान 40 डिग्री के आसपास रह सकता है।
केरल के कई जिलों के लिए येलो अलर्ट : मौसम विभाग ने केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम के अलावा कोल्लम, त्रिशूर, कोझिकोड, कन्नूर और पलक्कड़ सहित कई जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में उच्च तापमान 38 डिग्री तक रहने की संभावना है।
दिल्ली-एनसीआर का मौसम : दिल्ली-एनसीआर को इस सप्ताह चिलचिलाती गर्मी से राहत मिल सकती है। हालांकि इस बीच क्षेत्र के अधिकतर इलाकों में मौसम सुहावना रहने की उम्मीद है। मौसम विभाग के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी में आज बादल छाने व 20 से 25 किमी प्रति घंटे की गति से तेज हवाएं चलने की संभावना है। आने वाले 2 दिनों में नोएडा, गुरुग्राम, फरीदाबाद और गाजियाबाद में बारिश हो सकती है।
उत्तर-पश्चिम भारत में ताजा पश्चिमी विक्षोभ का होगा असर : आईएमडी के अनुसार अगले 2 से 3 दिनों में हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, पश्चिम बंगाल के पूर्वी हिस्से व सिक्किम आदि क्षेत्रों में बारिश, ओलावृष्टि और तूफान का अनुमान है। मौसम विज्ञानियों के मुताबिक 18 अप्रैल को एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा, जो उत्तर-पश्चिम भारत को प्रभावित कर सकता है।
पश्चिमी विक्षोभ मध्य क्षोभमंडलीय हवाओं में एक गर्त के रूप में अपनी धुरी के साथ 5.8 किमी ऊपर है। यह लगभग 68 डिग्री पूर्व देशांतर के साथ 32 डिग्री उत्तर अक्षांश के उत्तर में चलता है। पूर्वी बिहार और आसपास के इलाकों पर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है। विदर्भ के पूर्वी हिस्सों पर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है। 18 अप्रैल से एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ पश्चिमी हिमालय क्षेत्र के करीब पहुंच सकता है।
आज के मौसम की संभावित गतिविधि : स्काईमेट वेदर (skymet weather) के अनुसार आज बुधवार को अरुणाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी संभव है। पश्चिमी हिमालय पर छिटपुट हल्की बारिश और बर्फबारी हो सकती है।
गरज, बिजली और तेज हवाओं के साथ बारिश और बर्फबारी संभव : ताजा पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के तहत 18 से 21 अप्रैल के बीच पश्चिमी हिमालय पर गरज, बिजली और तेज हवाओं (30-40 किमी प्रति घंटे) के साथ हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी संभव है। 19 अप्रैल को पश्चिमी हिमालय में छिटपुट भारी बारिश और बर्फबारी हो सकती है। 18 और 21 अप्रैल के दौरान पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तरप्रदेश और राजस्थान में गरज, बिजली और तेज हवाओं (30-40 किमी प्रति घंटे) के साथ बारिश होने की संभावना है।(Photo courtesy: IMD)
Edited by: Ravindra Gupta