Weather Updates: चिलचिलाती धूप से मिलेगी राहत, कई राज्यों में होगी बारिश, IMD का अपडेट

पश्चिमी विक्षोभ उत्तर-पश्चिम भारत को करेगा प्रभावित

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
शुक्रवार, 12 अप्रैल 2024 (08:56 IST)
Weather Updates: देश के कई राज्यों में इस समय तेज गर्मी ( heat) पड़ रही है। अनेक राज्यों में पारा 40 डिग्री के पार जा चुका है और तापमान लगातार बढ़ रहा है। इस बीच भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने आने वाले दिनों में मध्यभारत, उत्तर-पश्चिम भारत और पूर्वोत्तर भारत में गरज के साथ बारिश (rain) की भविष्यवाणी की है।
 
एमपी व छत्तीसगढ़ समेत अनेक राज्यों में वर्षा भी संभावना : आईएमडी के अनुसार एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन दक्षिण-पूर्व राजस्थान पर स्थित है। इसके प्रभाव में 12 व 13 अप्रैल के दौरान मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, विदर्भ, मराठवाड़ा, मध्य महाराष्ट्र में गरज, बिजली और तेज हवाओं के साथ छिटपुट हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। आईएमडी ने छत्तीसगढ़ में 14 अप्रैल तक कुछ इलाकों में गरज, बिजली और 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली तेज हवाओं के साथ हल्की से मध्यम बारिश की भविष्यवाणी की है।

ALSO READ: गर्मी के तेवर होंगे और भी तीखे, तापमान 40 डिग्री के पार, IMD ने जारी किया अलर्ट
 
पश्चिमी विक्षोभ उत्तर-पश्चिम भारत को प्रभावित करेगा : मौसम विभाग के अनुसार 12 अप्रैल से एक सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ उत्तर-पश्चिम भारत को प्रभावित करने की संभावना है। आईएमडी ने आगे 13 से 15 अप्रैल तक उत्तरप्रदेश, बिहार पंजाब और हरियाणा में गरज, बिजली और तेज हवाओं के साथ छिटपुट से लेकर काफी व्यापक वर्षा की भविष्यवाणी की है और 12 से 15 अप्रैल तक राजस्थान में गरज और बिजली के साथ छिटपुट हल्की से मध्यम वर्षा की भविष्यवाणी की है।
 
आईएमडी ने भविष्यवाणी की है कि 13 और 14 तारीख को जम्मू-कश्मीर और 14 अप्रैल 2024 को हिमाचल प्रदेश में छिटपुट भारी बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है। 13 अप्रैल को हिमाचलप्रदेश, उत्तराखंड में छिटपुट ओलावृष्टि होने की संभावना है। पूर्वी राजस्थान में 14 अप्रैल को इसी तरह के मौसम की संभावना है।

ALSO READ: Weather update : दिल्ली में गर्मी ने तोड़ा रिकॉर्ड, अप्रैल में ही तप रहा पूरा भारत, बेंगलुरू भी बेहाल, जानें कब मिलेगी राहत
 
दिल्ली में हो सकती है बारिश : वहीं देश की राजधानी दिल्ली के औसतन अधिकतम तापमान में भी वृद्धि दर्ज की गई है। प्रादेशिक मौसम विभाग के मुताबिक शुक्रवार को आसमान में हल्के बादल छाए रहेंगे। इस दौरान अधिकतम 39 और न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रहने की आशंका है। मौसम विभाग ने शनिवार और रविवार को बारिश के लिए यलो अलर्ट जारी किया है। इससे तापमान में गिरावट आने की संभावना है।
 
पश्चिमी विक्षोभ अफगानिस्तान और उससे सटे उत्तरी पाकिस्तान के ऊपर औसत समुद्र तल से 3.1 किमी ऊपर है। मध्य क्षोभमंडलीय पश्चिमी हवाओं में एक निम्न दबाव की रेखा बनी हुई है और इसकी धुरी लगभग देशांतर के साथ औसत समुद्र तल से 5.8 किमी ऊपर है। यह 71 डिग्री पूर्व तथा 30° उत्तर अक्षांश के उत्तर तक बनी हुई है।
 
दक्षिण-पूर्वी राजस्थान पर चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है। समुद्र तल से 1.5 किमी ऊपर दक्षिण-पूर्व राजस्थान से लेकर मध्य महाराष्ट्र और दक्षिण कोंकण होते हुए कर्नाटक के तटीय हिस्सों तक चक्रवाती परिसंचरण से एक ट्रफ/हवा का विच्छेदन बना हुआ है।
 
एक ट्रफ रेखा दक्षिण पूर्व राजस्थान से उत्तरप्रदेश, बिहार और निचले स्तर पर उपहिमालयी पश्चिम बंगाल होते हुए पूर्वोत्तर बांग्लादेश तक फैली हुई है। 12 अप्रैल से एक सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के उत्तर-पश्चिम भारत को प्रभावित करने की संभावना है।

ALSO READ: 7 राज्यों में लू का असर, जानिए कहां मिलेगी गर्मी से राहत
 
पीएम मोदी ने की लू से निपटने की तैयारियों की समीक्षा : देश में अप्रैल से जून तक देश के अधिकांश हिस्सों में सामान्य से अधिक तापमान रहने की आशंका है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इसे देखते हुए केंद्र, राज्य और जिला स्तर पर सरकार के सभी अंगों को तालमेल से काम करने की अपील की है।
 
पीएम मोदी ने भयंकर गर्मी से निपटने के लिए तैयारियों की समीक्षा के लिए गुरुवार को उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की। प्रधानमंत्री कार्यालय ने कहा कि आवश्यक दवाओं, आईवी तरल पदार्थ, आइस पैक, ओआरएस और पीने के पानी के संदर्भ में स्वास्थ्य क्षेत्र में तैयारियों की समीक्षा की गई।

ALSO READ: Weather Updates: IMD ने दी भीषण गर्मी की चेतावनी, चिलचिलाती धूप के लिए रहें तैयार
 
आज के मौसम की संभावित गतिविधि : स्काईमेट वेदर (skymet weather) के अनुसार आज शुक्रवार को 11 से 13 अप्रैल के बीच मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, विदर्भ, मराठवाड़ा और मध्य महाराष्ट्र में गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश और तेज हवाएं (30-50 किमी प्रति घंटे) हो सकती हैं।
 
11 से 13 अप्रैल के बीच गंगीय पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड, ओडिशा और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।
 
11 से 15 अप्रैल के बीच तेलंगाना, केरल, आंतरिक कर्नाटक, तटीय आंध्रप्रदेश और तमिलनाडु में गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश और तेज हवाएं (30-50 किमी प्रति घंटे) हो सकती हैं।
 
11 से 12 अप्रैल के बीच पश्चिमी हिमालय में छिटपुट हल्की बारिश और बर्फबारी संभव है और 13 से 15 अप्रैल के बीच तीव्रता और फैलाव में काफी वृद्धि होने की उम्मीद है।
 
13 और 14 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर और 14 अप्रैल को हिमाचल प्रदेश में भारी बर्फबारी संभव है। 13 से 14 अप्रैल के बीच उत्तरप्रदेश, पंजाब, हरियाणा और दिल्ली में बारिश के साथ गरज, बिजली और तेज हवाएं चलने की संभावना है।
 
11 से 15 अप्रैल के बीच राजस्थान में गरज, धूलभरी आंधी और बिजली गिरने के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।(Photo courtesy: IMD)
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

प्रियंका गांधी ने वायनाड सीट पर तोड़ा भाई राहुल गांधी का रिकॉर्ड, 4.1 लाख मतों के अंतर से जीत

election results : अब उद्धव ठाकरे की राजनीति का क्या होगा, क्या है बड़ी चुनौती

एकनाथ शिंदे ने CM पद के लिए ठोंका दावा, लाडकी बहीण योजना को बताया जीत का मास्टर स्ट्रोक

Sharad Pawar : महाराष्ट्र चुनाव के नतीजों से राजनीतिक विरासत के अस्तित्व पर सवाल?

UP : दुनिया के सामने उजागर हुआ BJP का हथकंडा, करारी हार के बाद बोले अखिलेश, चुनाव को बनाया भ्रष्टाचार का पर्याय

सभी देखें

नवीनतम

Maharashtra Election Results 2024 : महाराष्ट्र में 288 में महायुति ने जीती 230 सीटें, एमवीए 46 पर सिमटी, चुनाव परिणाम की खास बातें

Maharashtra elections : 1 लाख से अधिक मतों से जीत दर्ज करने वालों में महायुति के 15 उम्मीदवार शामिल

प्रियंका गांधी ने वायनाड सीट पर तोड़ा भाई राहुल गांधी का रिकॉर्ड, 4.1 लाख मतों के अंतर से जीत

पंजाब उपचुनाव : आप ने 3 और कांग्रेस ने 1 सीट पर जीत दर्ज की

Sharad Pawar : महाराष्ट्र चुनाव के नतीजों से राजनीतिक विरासत के अस्तित्व पर सवाल?

अगला लेख