Weather Updates: भीषण गर्मी के बीच राहतभरा हुआ मौसम, कई राज्यों में हुई वर्षा, IMD का अलर्ट

ओडिशा और आंध्रप्रदेश में पड़ेगी तपती गर्मी

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
सोमवार, 15 अप्रैल 2024 (08:31 IST)
Weather Updates: भीषण गर्मी (scorching heat) के बीच देश के कई हिस्सों में मौसम में बहुत तेजी से बदलाव देखा जा रहा है। बदलते मौसम के असर से लोग बीमार भी पड़ रहे हैं। उत्तर भारत के कई राज्यों में पश्चिमी विक्षोभ का असर देखने को मिल रहा है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने कहीं तेज बारिश का अलर्ट तो कहीं हीटवेव (heat wave) का अलर्ट जारी किया है। आईएमडी ने ओडिशा और आंध्रप्रदेश में भीषण गर्मी का अलर्ट जारी किया है।

ALSO READ: Weather Update: और तीखे होंगे गर्मी के तेवर, दिल्ली में चलेगी धूलभरी आंधी, IMD ने किया अलर्ट
 
बारिश और बर्फबारी की भविष्यवाणी : आईएमडी ने जम्मू-कश्मीर, लद्दाख और हिमाचल प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में गरज, बिजली और तेज हवा के साथ बारिश और बर्फबारी की भविष्यवाणी की है। मौसम विभाग ने 16 और 17 अप्रैल को हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और उत्तर प्रदेश के इलाकों में तेज हवाओं की भी भविष्यवाणी की है। वहीं बंगाल की खाड़ी से उत्तर-पूर्व भारत तक ताजा नमी की संभावना है। इसके कारण 16 अप्रैल और 17 अप्रैल को अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय के अलग-अलग क्षेत्र में छिटपुट गरज और बिजली के साथ मध्यम बारिश हो सकती है।

ALSO READ: गर्मी के तेवर होंगे और भी तीखे, तापमान 40 डिग्री के पार, IMD ने जारी किया अलर्ट
 
ओडिशा और आंध्रप्रदेश में पड़ेगी तपती गर्मी : मौसम विभाग के अनुसार आने वाले 5 दिनों तक ओडिशा और आंध्रप्रदेश के तटीय क्षेत्रों में लोगों को तपती गर्मी का सामना करना पड़ सकता है। आईएमडी ने उमस भरी गर्मी का भी अनुमान जताया है।
 
पश्चिमी विक्षोभ अफगानिस्तान और उससे सटे ईरान के पूर्वी हिस्से में समुद्र तल से 3.1 से 12.6 किलोमीटर ऊपर स्थित है। भारतीय निम्न दबाव का क्षेत्र दक्षिण-पश्चिम राजस्थान और आसपास के क्षेत्रों और संबंधित चक्रवाती परिसंचरण पर स्थित है और औसत समुद्र तल से 3.1 किमी ऊपर तक फैला हुआ है।
 
एक पूर्व-पश्चिम ट्रफ रेखा दक्षिण-पश्चिमी राजस्थान पर कम दबाव वाले क्षेत्र से जुड़े चक्रवाती परिसंचरण से लेकर दक्षिण उत्तरप्रदेश और दक्षिण बिहार होते हुए पूर्वी झारखंड तक औसत समुद्र तल से 1.5 किमी ऊपर तक फैली हुई है। कोमोरिन क्षेत्र पर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है। एक ट्रफ/हवा का विच्छेदन कोमोरिन क्षेत्र पर उपरोक्त चक्रवाती परिसंचरण से लेकर केरल और आंतरिक कर्नाटक से होते हुए कोंकण और गोवा तक फैला हुआ है। असम पर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है।

ALSO READ: Weather update : दिल्ली में गर्मी ने तोड़ा रिकॉर्ड, अप्रैल में ही तप रहा पूरा भारत, बेंगलुरू भी बेहाल, जानें कब मिलेगी राहत
 
आज के मौसम की संभावित गतिविधि : स्काईमेट वेदर (skymet weather) के अनुसार आज सोमवार को पश्चिमी हिमालय पर हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी के साथ कुछ भारी बारिश और बर्फबारी हो सकती है। राजस्थान, हरियाणा के कुछ हिस्सों, दिल्ली, पश्चिम उत्तरप्रदेश और मध्यप्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश और गरज के साथ धूल भरी आंधी और छिटपुट ओलावृष्टि हो सकती है।
 
बिहार और बंगाल में बारिश और ओलावृष्टि की संभावना : मराठवाड़ा, विदर्भ, ओडिशा, झारखंड, बिहार और जेनेटिक पश्चिम बंगाल में गरज के साथ कुछ मध्यम बारिश और अलग-अलग जगहों पर ओलावृष्टि हो सकती है। सिक्किम, असम, अरुणाचल प्रदेश, केरल, तमिलनाडु और कर्नाटक में गरज के साथ कुछ मध्यम बारिश के साथ हल्की बारिश संभव है।(Photo courtesy: IMD)
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

Lok Sabha Elections 2024 : मेरी इच्छा है नरेंद्र मोदी फिर से मुख्यमंत्री बनें, नीतीश कुमार की फिर फिसली जुबान

Rajasthan weather : राजस्थान में गर्मी का कहर, फलोदी में तापमान 50 डिग्री के पार

Lok Sabha Elections : राहुल गांधी का दावा, प्रधानमंत्री मोदी गिराना चाहते हैं हिमाचल की सरकार

मोदी, शाह और फडणवीस ने गडकरी की हार के लिए काम किया, संजय राउत का दावा

बेबी केयर सेंटर का मालिक नवीन गिरफ्तार, अस्पताल में आग लगने से हुई थी 7 नवजात की मौत

नहीं थम रहा गर्मी का कहर, देश के 37 शहरों में तापमान 45 डिग्री सेल्सियस से अधिक

Cyclone Remal का खौफ, ट्रेनों को जंजीरों और तालों से बांधा

Lok Sabha Elections 2024 : मेरी इच्छा है नरेंद्र मोदी फिर से मुख्यमंत्री बनें, नीतीश कुमार की फिर फिसली जुबान

Rajasthan weather : राजस्थान में गर्मी का कहर, फलोदी में तापमान 50 डिग्री के पार

बंगाल के तट से टकराया Cyclone Remal, NDRF की 14 टीमों ने संभाला मोर्चा

अगला लेख