Weather Update: उत्तर भारत में बर्फबारी से अचानक बदला मौसम, आईएमडी ने बताया कहां-कहां बरसेंगे बादल?

जम्मू-कश्मीर में हुई हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
बुधवार, 28 फ़रवरी 2024 (08:35 IST)
Weather Update: मौसम (Weather) में उतार-चढ़ाव का क्रम जारी है। उत्तर भारत के मौसम के करवट बदलने और पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी (snowfall) का असर मैदानी इलाकों में देखा जा रहा है। दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) के मौसम में अचानक ठंडक बढ़ गई है और तेज हवाएं चल रही हैं जबकि उत्तरप्रदेश, बिहार और मध्यप्रदेश में बारिश की बौछारें पड़ रही हैं। जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी हुई है।
 
मौसम विभाग (IMD) के अनुसार उत्तरप्रदेश, बिहार, मध्यप्रदेश में आज बुधवार को हल्की से मध्यम बारिश और अलग-अलग पहाड़ी तूफानों के साथ गरज के साथ बारिश संभव है। आईएमडी ने बताया है कि देश के कुछ राज्यों में घने बादल छाए रहेंगे और आज दिन में कई जगहों पर हल्की बारिश भी देखने को मिलेगी।

ALSO READ: Kashmir weather : कश्मीर के बर्फबारी और बारिश, IMD ने किया अलर्ट
 
इन राज्यों में बारिश की संभावना : मौसम विभाग ने बताया कि आज बुधवार को मध्यप्रदेश के भोपाल, विदिशा और जबलपुर समेत कई जिलों में बिजली गरजेगी और बारिश होगी। इस दौरान हवा की स्पीड 50 से 70 किमी प्रति घंटे होगी, वहीं दिल्ली-एनसीआर में आज आसमान साफ रहेगा।
 
पश्चिमी विक्षोभ को मध्य क्षोभमंडलीय पश्चिमी हवाओं में एक गर्त के रूप में देखा जाता है जिसकी धुरी समुद्र तल से 5.8 किमी ऊपर है। लगभग 55 डिग्री पूर्व देशांतर के साथ 29 डिग्री उत्तर अक्षांश के उत्तर में है। पूर्वी असम और आसपास के इलाकों पर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है।
 
एक ट्रफ रेखा मालदीव से केरल होते हुए दक्षिणी आंतरिक कर्नाटक से गुजरते हुए उत्तरी आंतरिक कर्नाटक तक फैली हुई है। एक अन्य ट्रफ रेखा पूर्वी मध्य अरब सागर से उत्तर-पूर्व अरब सागर और दक्षिण गुजरात होते हुए दक्षिण-पश्चिम मध्य प्रदेश तक फैली हुई है। 29 फरवरी से एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ पश्चिमी हिमालय क्षेत्र के करीब पहुंच सकता है।

ALSO READ: Weather Update : नहीं मिलेगी बर्फबारी से राहत, इन राज्यों में हो सकती है बारिश
 
आज के मौसम की संभावित गतिविधि : स्काईमेट वेदर (skymet weather) के अनुसार आज बुधवार को उत्तरप्रदेश और मध्यप्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश और अलग-अलग पहाड़ी तूफानों के साथ गरज के साथ बारिश संभव है। दक्षिणी मध्यप्रदेश, दक्षिणी छत्तीसगढ़, ओडिशा विदर्भ, झारखंड और गंगीय पश्चिम बंगाल में गरज, बिजली और 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज़ हवाओं के साथ हल्की से मध्यम बारिश संभव है। पश्चिमी हिमालय पर हल्की बारिश और बर्फबारी के साथ एक-दो स्थानों पर मध्यम बारिश हो सकती है। केरल और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के दक्षिणी हिस्सों में हल्की बारिश संभव है।

ALSO READ: Weather Update : पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी, 2 दिन इन राज्यों में बारिश का अलर्ट
 
जम्मू-कश्मीर और आसपास के इलाकों हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी हुई : जम्मू-कश्मीर और आसपास के इलाकों में मंगलवार को हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी हुई। हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में अलग-अलग स्थानों पर हल्की बारिश और बर्फबारी हुई। दक्षिणी मध्यप्रदेश और विदर्भ में हल्की से मध्यम बारिश के साथ छिटपुट ओलावृष्टि हुई। उत्तरप्रदेश के पश्चिमी हिस्सों, दिल्ली, उत्तरी मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों और राजस्थान में हल्की बारिश हुई।
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Gold : सोना होने वाला है सस्ता, जानिए किन कारणों से गिर सकते हैं दाम

ईदगाह और हामिद का चिमटा... Waqf की बहस में क्यों हुआ प्रेमचंद की इस कहानी का जिक्र?

बला की खूबसूरत हैं थाईलैंड की 38 साल की प्रधानमंत्री, PM मोदी के साथ सोशल मीडिया पर फोटो वायरल

EPFO क्लेम प्रोसेस को सरकार ने बनाया और भी आसान, इन परेशानियों से मिलेगी मुक्ति

क्या बदलेगा वक्फ कानून को लेकर, 8 पॉइंट्‍स से समझिए

सभी देखें

नवीनतम

LIVE : संसद की कार्यवाही अनिश्चित काल के लिए स्थगित

वक्फ संशोधन विधेयक पारित होने के बाद क्या बोले योगी आदित्यनाथ

पीएम मोदी ने किया BIMSTEC देशों की भुगतान प्रणालियों को UPI से जोड़ने का प्रस्ताव पेश

राजनीति में एंट्री के बाद क्‍यों धीमी हुई Elon Musk के Tesla की रफ्तार, क्‍या है Donald Trump कनेक्‍शन?

रात 2 बजे मणिपुर पर राज्यसभा में क्या बोले अमित शाह, शशि थरूर बोले देर से ही सही, कभी नहीं से बेहतर

अगला लेख